पाकिस्तान को बताया भिखारी, इमरान से कहा- अपने बच्चों को जेहाद पर भेजो, तारिक फतेह के धारदार Videos
मशहूर लेखक और पत्रकार तारिक फतेह अपने तेज तर्रार बयानों के लिए जाने जाते थे, तारिक फतेह इस्लाम-पाकिस्तान जैसे गंभीर मुद्दों पर बहुत ही बेबाकी से बोलते थे.
नई दिल्ली. मशहूर लेखक और अपने इस्लाम के विचारों को लेकर विख्यात तारिक फतेह का सोमवार की शाम को निधन हो गया है. तारिक काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनकी बेटी नताशा फतेह ने ट्विटर पर एक बहुत ही भावुक मैसेज लिखकर उनके निधन की खबर शेयर की है.
तारिक का नाम वैसे तो किसी पहचान का मोहताज नहीं है लेकिन उनकी लेखनी से ज्यादा चर्चाएं उनके विवादित बयानों को लेकर होती रही हैं.
यह भी पढ़ें:- पाक बिलकुल भिखारियों की तरह, किसी का सगा नहीं हो सकता: तारेक फतेह
तारिक फतेह चाहे किसी सार्वजनिक मंच पर हों या किसी न्यूज चैनल की डेस्क पर वह हमेशा अपने ही अंदाज में कट्टरपंथियों को निशाना बनाते थे. पाकिस्तान को लेकर तारिक ने कई बार कड़े शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
तारिक फतेह ने पाकिस्तान की एक-एक करतूत कई बार न्यूज चैनलों के माध्यम से देश दुनिया के लोगों तक पहुंचाई है.
तारिक ने धारा 370 खत्म होने के खुले तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के कदम की सराहना की थी. इस दौरान उन्होंने कहा ता कि पाकिस्तान की आदतें फकीरों वाली हैं जो कि अलग-अलग देशों के सामने भीख मांगता रहता है. उन्होंने कहा कि कभी चीन के सामने, कभी सउदी अरब, कभी अमेरिका के सामने भीख मागता है पाकिस्तान.
यहां देखें तारिक फतेह के बेबाक वीडियोज;-
#RIPTarekFateh : जब तारिक फतेह ने Waqar Bhatti को दिखाया था आईना, पूछा कत्ल करना क्या इस्लाम में है, Islam के नाम पर अपनी बेटियों को बेचते हो तुम लोग ! , देखें ये वीडियो#tarekfatah pic.twitter.com/FefjS7x4K8
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 24, 2023
#RIPTarekFateh : जब पाकिस्तान के पागलपन पर तारिक फतेह ने कहा था Imran Khan अपने बच्चों को क्यों नहीं भेजते जेहाद पर, देखें वीडियो#tarekfatah pic.twitter.com/930fE1Knfs
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 24, 2023
यह भी पढ़ें:- PAK में जन्मे और तारिक फतेह का निधन, लंबे वक्त से थे चल रहे थे बीमार