बेकाबू वाहन खाई में गिरी, पांच की दर्दनाक मौत, असम के सोनितपुर का मामला

बेकाबू वाहन खाई में गिरी, पांच की दर्दनाक मौत, असम के सोनितपुर का मामला

असम के सोनितपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बेकाबू वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरी. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई: सूरज देब

असम के सोनितपुर जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक बड़े सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार, जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे, वह तेजपुर की ओर जा रहा था. वाहन ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और बलीपारा में सड़क किनारे एक खाई में जा गिरा. मृतकों में से एक की पहचान दीपेन बोरा के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है.

पिछले बुधवार को गुवाहाटी के जलुकबाड़ी में हुए एक सड़क हादसे में ट्रक का ड्राइवर और को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे. खबरों के मुताबिक, ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया था और राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डिवाइडर में जा टकराया जिससे दुर्घटना हुई. ट्रक आमिनगांव से आ रहा था और घटना के समय जालुकबाड़ी की ओर जा रहा था. हादसे में चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. चश्मदीदों के मुताबिक, बड़ी टक्कर के बाद वे कई घंटों तक ट्रक के कॉकपिट में फंसे रहे.

ये भी पढ़ें: क्या पवन खेड़ा ने चुपके से मांग ली है माफ़ी? CM हिमंता ने किया इशारा

अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर एएस 17 सी 0293 था. दुर्घटना के बाद वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाद में जलुकबाड़ी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को ट्रक से बाहर निकाला. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां बताया जा रहा है कि उनका इलाज चल रहा है.

वाहन ने मारी बाइक, स्कूटी और साइकिल को टक्कर

एक हफ्ते पहले भी असम एक खतरनाक सड़क हादसा सामने आया था. पिछले शुक्रवार को यहां धेमाजी जिले में जोनाई गांव के पास एक चौपहिया वाहन ने एक दोपहिया वाहन – एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक साइकिल को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कम से कम 6 लोग घायल हो गए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.

ये भी पढ़ें: BJP के खिलाफ बनेगा G-8! ममता, केजरीवाल, नीतीश, अखिलेश सहित अन्य नेता करेंगे अगुवाई