आज की ताजा खबर Live: मेरे ऊपर सारे आरोप सिर्फ गुड टच, बैड टच के हैं: बृजभूषण शरण सिंह

आज की ताजा खबर Live: मेरे ऊपर सारे आरोप सिर्फ गुड टच, बैड टच के हैं: बृजभूषण शरण सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान के लिए रवाना होंगे. यहां वह जी-7 बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा जापान में ही क्वाड समिट हो रही है. वहीं, कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है. सिद्धारमैया शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसके लिए तैयारियों का सिलसिला जारी […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 19 May 2023 05:20 PM (IST)

    समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत, 22 मई तक नहीं होगी गिरफ्तारी

    एनसीबी के पूर्व मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है. सीबीआई 22 मई तक उनकी गिरफ्तार नहीं कर सकती. वानखेड़े कल से सीबीआई की पूछताछ में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मेरा न्याय व्यवस्था और जांच एजेंसियों पर पूरा विश्वास है. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. 22 मई से पहले NCB और सीबीआई को अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया.

  • 19 May 2023 04:46 PM (IST)

    दिल्ली: LG से मिलने उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचे सभी मंत्री

    दिल्ली सरकार के सभी मंत्री एलजी से मिलने उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचे हैं. सचिवालय का कहना है कि मंत्री बिना अप्वाइंटमेंट के आए हैं. मिलने का समय नहीं लिया गया.

  • 19 May 2023 04:35 PM (IST)

    G7 समिट: जापान के हिरोशिमा पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां जी7 समिट में भाग लेने पहुंचे हैं.

  • 19 May 2023 04:23 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल: 'द केरल स्टोरी नहीं लगाने के लिए हॉल मालिकों को मिल रही धमकी'

    दे केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा है कि हम पश्चिम बंगाल के डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ संपर्क में हैं. हमें हॉल मालिकों के फोन आ रहे हैं कि उन्हें फिल्म नहीं दिखाने के लिए कॉल आ रहे हैं.

  • 19 May 2023 04:09 PM (IST)

    प्रभात गुप्ता हत्याकांड: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी बरी

    प्रभात गुप्ता हत्या केस में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी बरी हो गए हैं. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अजय मिश्र टेनी को राहत दी है. अजय मिश्र के साथ सुभाष मामा, शशि भूषण, पिंकी और राकेश डालू को भी राहत मिली है.

  • 19 May 2023 03:55 PM (IST)

    मोदी सरकार के कामकाज पर जनता से सीधा फीडबैक लेगी बीजेपी

    बीजेपी चुनावी साल में जनता से मोदी सरकार के कामकाज पर सीधा फीडबैक लेने की तैयारी में है. बीजेपी सांसद जनता से सरकार की योजनाओं को लेकर सीधा फीडबैक लेंगे और बीजेपी आलाकमान को देंगें. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी सांसदों को ये निर्देश दिया है. दरअसल बीजेपी मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर एक महीने तक संपर्क अभियान चला रही है.

  • 19 May 2023 03:30 PM (IST)

    ज्ञानवापी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कार्बन डेटिंग पर लगाई रोक

    ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के हुजैफा अहमदी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि हाई कोर्ट के कार्बन डेटिंग के आदेश के खिलाफ हम यहां आए हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. अहमदी ने कहा कि कार्बन डेटिंग 22 तारीख को शुरू हो सकती है. ऐसे में रोक लगाए जाने की जरूरत है. अगली सुनवाई तक इस पर रोक लग गई है.

  • 19 May 2023 03:10 PM (IST)

    जातिगत जनगणनाः वकील के साथ चर्चा करेंगेः CM नीतीश

    जातिगत जनगणना के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोर्ट ने क्या कहा है, क्या नहीं, हम यह वकील के साथ बैठकर देखेंगे. यह सबकी सहमति के साथ हुआ है. सभी पार्टी के इच्छा से हुआ है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद कुछ भी कहना यह उचित नहीं होगा. जब जरूरत होगा तो कहेंगे.

  • 19 May 2023 02:42 PM (IST)

    शपथ ग्रहण समारोहः कांग्रेस ने AAP-BSP को नहीं दिया न्योता

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने AAP, BSP और BRS समेत कई दलों को न्योता नहीं दिया है. जबकि नेशनल कांफ्रेंस (जम्मू कश्मीर), पीडीपी (जम्मू कश्मीर), समाजवादी पार्टी (उत्तर प्रदेश) और आरएलडी (उत्तर प्रदेश) समेत 19 दलों को न्योता भेजा गया है.

  • 19 May 2023 01:44 PM (IST)

    टाटा मोटर्स को SC से बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका

    सुप्रीम कोर्ट ने आज टाटा मोटर्स लिमिटेड की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें कंपनी को मुंबई में 1,400 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिए टेंडर बोली से अयोग्य घोषित करने के BEST के फैसले को चुनौती दी गई थी. BEST की ओर से हैदराबाद स्थित Evey Trans Pvt Ltd को यह करार दिया गया था.

  • 19 May 2023 01:37 PM (IST)

    चार्जशीट में मेरा नाम नहींः तेजस्वी यादव

    ED द्वारा राबड़ी देवी से पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें आश्चर्य करने वाली कोई बात नहीं है. कर्नाटक में अब चुनाव खत्म हो चुका है. बीजेपी के लोग 2024 (लोकसभा चुनाव) को लेकर सबसे ज्यादा बिहार से ही डरे हुए हैं. ये सब इसी के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. अभी मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है लेकिन हो सकता है सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ऐसा कर दें और उसमें मेरा भी नाम जोड़ दें.

  • 19 May 2023 01:01 PM (IST)

    पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे पायलट

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहलवान अगर सुखी नहीं हैं, तो देश सुखी नहीं है. पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

  • 19 May 2023 12:51 PM (IST)

    मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को SC से राहत नहीं

    सुप्रीम कोर्ट से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उमर अंसारी की ओर से लखनऊ के जियामऊ में जमीन हड़पने के मामले में दर्ज केस को रद्द कराने की मांग पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी उमर को कोई राहत नहीं मिली थी. फिलहाल उमर अंसारी फरार चल रहा है.

  • 19 May 2023 12:46 PM (IST)

    जंतर-मंतर पहुंचे सचिन पायलट

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से जारी पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन देने कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी वहां पहुंच गए.

  • 19 May 2023 12:39 PM (IST)

    सिद्धारमैया के शपथ में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

    कर्नाटक में कल शनिवार को सिद्धारमैया की मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण में ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. ममता ने सांसद काकोली दस्तीदार को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है.

  • 19 May 2023 12:19 PM (IST)

    SC में ग्रीष्मकालीन अवकाश स्पेशल बेंच

    सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान दो-दो जजों की तीन बेंच अगले महीने 22 जून से 3 जुलाई तक बेंच बैठेंगी.

  • 19 May 2023 12:07 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 और नए जज

    चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आज शुक्रवार को जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर पद की शपथ दिलाई. सीजेआई चंद्रचूड़ ने कोर्ट के सभागार में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में 2 नए जजों को पद की शपथ दिलाई. 2 नए जजों की शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है जो इसकी स्वीकृत संख्या है.

  • 19 May 2023 11:52 AM (IST)

    रूस-यूक्रेन जंगः क्रीमिया में चार यूक्रेनी ड्रोन ढेर

    रूस-यूक्रेन के बीच जंग में क्रीमिया में चार यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया है. रात में यूक्रेन के ड्रोन ने हमले किए थे. लेकिन क्रीमिया में तैनात एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने चारों ड्रोन को ढेर कर दिया. हालांकि इस हमले में किसी खास नुकसान की अब तक कोई जानकारी नहीं है.

  • 19 May 2023 11:39 AM (IST)

    इमरान खान को भी मिली जमानत

    पाकिस्तान के लाहौर आर्मी कैंट पर हमले के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी जमानत मिल गई है. उन्हें 2 जून तक जमानत मिली है. इससे पहले उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी लाहौर हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.

  • 19 May 2023 11:37 AM (IST)

    दिल्लीः ट्रांसफर को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG को लिखी चिट्ठी

    दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. मंत्री भारद्वाज ने सर्विसेज सेक्रेटरी को लेकर यह चिठ्ठी लिखी है जिसमें LG से सर्विसेज सेक्रेटरी के तबादले की फाइल पास करने की अपील की है. साथ ही चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया. मंत्री भारद्वाज ने कहा कि हमने 2 दिन पहले सर्विसेज सेक्रेटरी को हटाने की फाइल भेजी थी, अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फाइल भेजी है.

  • 19 May 2023 11:05 AM (IST)

    हिरोशिमाः जेलेंस्की से मुलाकात कर सकते हैं PM मोदी

    हिरोशिमा में प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की से मुलाकात हो सकती है. इसके लिए यूक्रेनियन डेलीगेशन ने भारतीय डेलीगेशन से संपर्क साधा है. प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय बातचीत की इच्छा जेलेंसकी की ओर से जतायी गई है.

  • 19 May 2023 11:02 AM (IST)

    बाबा बागेश्वर पर लगा जुर्माना

    पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एक हजार रुपये का का चालान काटा है. धीरेंद्र शास्त्री पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित एक होटल तक मध्य प्रदेश नंबर की गाड़ी पर बिना सीट बेल्ट के गए थे. इसी के लिए यह चालान काटा गया है.

  • 19 May 2023 10:36 AM (IST)

    गुजरातः पूर्व कृषि मंत्री की सड़क हादसे में मौत

    गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघसिया की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. राज्य के अमरेली जिले के सावरकुंडला कस्बे के पास पूर्व मंत्री की कार के बुलडोजर से टकरा जाने से यह हादसा हो गया. वांडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा गुरुवार रात को हुआ था. सावरकुंडला विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक 69 साल के वाघसिया, विजय रूपाणी की सरकार के पहले कार्यकाल में कृषि और शहरी आवास मंत्री थे.

  • 19 May 2023 10:21 AM (IST)

    नोएडाः गार्ड से मारपीट का वीडियो वायरल

    नोएडा में एक बार फिर गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर-70 स्थित आशियाना होम्स सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुल लोग गार्ड के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. सो रहे गार्ड पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने गार्ड पर जमकर लात और घूंसे भी बरसाए. मामला थाना फेस 3 क्षेत्र का है.

  • 19 May 2023 10:13 AM (IST)

    स्विट्जरलैंड में भारत के नए राजदूत होंगे मृदुल कुमार

    मृदुल कुमार को स्विट्जरलैंड में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. मृदुल कुमार 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अफसर हैं. वर्तमान में मृदुल विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

  • 19 May 2023 09:58 AM (IST)

    राजस्थानः पायलट के करीबी आज बीजेपी में होंगे शामिल

    राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सचिन पायलट के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. और आज वे BJP में शामिल होने जा रहे हैं.

  • 19 May 2023 09:48 AM (IST)

    पीएम मोदी जापान के लिए रवाना

    पीएम नरेंद्र मोदी 3 देशों के लिए दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. 3 देशों की यात्रा की शुरुआत वह जापान से करेंगे. वह यहां जी-7 के सम्मेलन में शामिल होंगे

  • 19 May 2023 09:20 AM (IST)

    PM किशिदा ने मिलना खुशी की बात- पीएम मोदी

    जापान के लिए रवाना होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर उनकी अगुवाई में होने वाली जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हिरोशिमा के लिए रवाना हो रहा हूं. भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की हाल की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात होगी.

  • 19 May 2023 09:05 AM (IST)

    फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया में भूकंप के लगे बड़े झटके

    प्रशांत महासागर में न्यू कैलेडोनिया में भूकंप के बड़े झटके लगे हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 रही है. न्यू कैलेडोनिया फ्रांस के प्रशासित क्षेत्र में आता है. नुकसान को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

  • 19 May 2023 08:42 AM (IST)

    PM मोदी थोड़ी देर में जापान रवाना होंगे

    पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 9 बजे जापान के लिए रवाना होंगे. वह जापान में 21 मई तक रहेंगे. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी भी जाएंगे.

  • 19 May 2023 08:15 AM (IST)

    'चिंतन शिविर' का आयोजन आज

    केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों के दूसरे 'चिंतन शिविर' की अगुवाई करेंगे. मंत्रालय की ओर से इस 'चिंतन शिविर' का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद करना और केंद्र सरकार के "विजन 2047" के कार्यान्वयन को लेकर आगे की रुपरेखा तैयार करना है. इससे पहले 18 अप्रैल को चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था.

  • 19 May 2023 07:52 AM (IST)

    G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने हिरोशिमा पहुंचे बाइडेन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने हिरोशिमा पहुंच गए हैं. जापान के पीएम किशिदा ने बाइडेन का स्वागत किया है.

  • 19 May 2023 07:48 AM (IST)

    इमरान को 9 मई की घटना की निंदा करनी चाहिए- PAK राष्ट्रपति

    पाकिस्तान में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि पूर्व पीएम इमरान खान को 9 मई की हिंसा की निंदा करनी चाहिए. एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में अल्वी ने 'क्या इमरान को निंदा करनी चाहिए' सवाल के जवाब में कहा कि आपको उनसे (इमरान खान से) इस बारे में पूछना चाहिए. उन्हें घटना पर (निंदा) करनी चाहिए.

  • 19 May 2023 07:32 AM (IST)

    ब्रिटिश PM के लिए जापानी प्रधानमंत्री का डिनर

    जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो ने हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ एक वर्किंग डिनर का आयोजन किया. इस वर्किंग डिनर के अवसर पर दोनों शीर्ष नेताओं ने "द हिरोशिमा अकॉर्ड: एन एनहान्स्ड जापान-यूके ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप" भी जारी किया.

  • 19 May 2023 06:49 AM (IST)

    रूसी हीरों पर बैन लगाएगा ब्रिटेन

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रूसी हीरों और रूस से तांबा, एल्यूमीनियम और निकल सहित धातुओं के आयात पर बैन लगाने का ऐलान करने की योजना बना रहे हैं. सरकार ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. ब्रिटेन जी-7 की बैठक में बैन का ऐलान कर सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान के लिए रवाना होंगे. यहां वह जी-7 बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा जापान में ही क्वाड समिट हो रही है. वहीं, कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है. सिद्धारमैया शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसके लिए तैयारियों का सिलसिला जारी है. मुख्यमंत्री पद को लेकर भले ही सस्पेंस खत्म हो चुका है. मगर बयानबाजी का दौर जारी है. दूसरी ओर, पाकिस्तान में सियासी ड्रामा जारी है. इमरान खान के घर पर आतंकियों के छिपे होने की जानकारी है. ऐसे में पुलिस उनके घर में घुसकर आतंकियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Published On - May 19,2023 6:49 AM