देश में सावरकर से जुड़े कितने म्यूजियम हैं? MP के सवाल पर सरकार ने जारी की लिस्ट

देश में सावरकर से जुड़े कितने म्यूजियम हैं? MP के सवाल पर सरकार ने जारी की लिस्ट

स्वतंत्रता संग्राम में वीडी सावरकर की भूमिका बीजेपी और कांग्रेस के बीच बहस का विषय रही है. जहां कांग्रेस सावरकर को 'ब्रिटिश भारत का एजेंट' बताती रही है, वहीं पीएम मोदी ने उन्हें 'भारत माता का महान सपूत' बताया.

वीडी सावरकर को लेकर शिवसेना सांसद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. बता दें कि सावरकर से संबंधित संग्रहालयों के बारे में पूछे जाने पर संस्कृति मंत्रालय ने 15 संग्रहालयों की एक सूची साझा की है. हालांकि इसमें इक भी संग्रहालय ‘हिंदुत्व’ शब्द गढ़ने वाले नेता वीर सावरकर के नाम पर नहीं है. वहीं अक्सर सावरकर का नाम लेने वाली केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के लिए यह शर्मिंदगी के रूप में देखा जा सकता है.

दरअसल यह सवाल नासिक से शिवसेना सांसद हेमंत तुकाराम गोडसे ने उठाया सदन में उठाया था. सांसद ने संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से पूछा कि क्या यह सच है कि ‘वीर सावरकर’ और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित संग्रहालय ‘या तो बहुत कम हैं या मौजूद नहीं हैं’.

15 संग्रहालयों की सूची की साझा

वहीं एक लिखित उत्तर में, संस्कृति मंत्री ने रेखांकित किया कि देश में ऐसे संग्रहालय हैं जो स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं का सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने देश भर में ऐसे 15 संग्रहालयों की सूची साझा की है. हालांकि, सावरकर के नाम पर किसी संग्रहालय का नाम नहीं था, जो विशेष रूप से उनके जीवन के लिए समर्पित हो.

इनके नाम पर बने संग्रहालय

मंत्री की तरफ से साझा सूची में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भारतीय राष्ट्रीय सेना, लाल किला, दिल्ली, गुजरात सरदार वल्लभ भाई पटेल और वीर विट्ठल भाई पटेल मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय, आनंद, गुजरात, झारखंड संग्रहालय जैसे बिरसा मुंडा, रांची, अमर जैसे संग्रहालयों का उल्लेख है. शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय, मुरैना, मध्य प्रदेश, आगा खान पैलेस, पुणे, महाराष्ट्र में महात्मा गांधी पर संग्रहालय, तमिलनाडु फोर्ट सेंट जॉर्ज संग्रहालय, चेन्नई, उत्तर प्रदेश 1857 रेजीडेंसी संग्रहालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पंडित जीबी पंत फोक कला संग्रहालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

संग्रहालय अनुदान योजना

हालांकि, मंत्री रेड्डी ने कहा कि उनका मंत्रालय एक संग्रहालय अनुदान योजना संचालित करता है जो केंद्र और राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, समितियों, स्वायत्त निकायों, स्थानीय निकायों और ट्रस्टों के माध्यम से नए संग्रहालयों को स्थापित करने और मौजूदा लोगों को विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है.

सावरकर पर बीजेपी और कांग्रेस में बहस

दरअसल स्वतंत्रता संग्राम में वीडी सावरकर की भूमिका बीजेपी और कांग्रेस के बीच बहस का विषय रही है. जहां कांग्रेस सावरकर को ‘ब्रिटिश भारत का एजेंट’ बताती रही है, वहीं पीएम मोदी ने उन्हें ‘भारत माता का महान सपूत’ बताया.