10 मई की बड़ी खबरें: इमरान खान दोषी करार, राजस्थान को PM मोदी ने दी 5,500 करोड़ की सौगात

10 मई की बड़ी खबरें: इमरान खान दोषी करार, राजस्थान को PM मोदी ने दी 5,500 करोड़ की सौगात

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां पर हिंसा भड़क उठी है. गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने जमकर हिंसा की. देशभर में तनावपूर्ण हालात देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है. ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहां पर आज भी खासा तनाव […]

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां पर हिंसा भड़क उठी है. गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने जमकर हिंसा की. देशभर में तनावपूर्ण हालात देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है. ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहां पर आज भी खासा तनाव रहने वाला है.

LIVE NEWS & UPDATES

The liveblog has ended.
  • 10 May 2023 09:52 PM (IST)

    दिल्ली में कोरोना के 75 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 541

    राजधानी दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा तेजी के कम हो रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के केवल 75 मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 3.43% हो गई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 541 एक्टिव मामले हैं.

  • 10 May 2023 08:46 PM (IST)

    महाराष्ट्र में कोरोना के 154 नए केस, 1 मरीज ने तोड़ा दम

    महाराष्ट्र में कोराना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 154 नए केस सामने आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है. पिछले एक दिन में 297 मरीज अस्पताल से अपने घर गए हैं.

  • 10 May 2023 08:01 PM (IST)

    चक्रवात मोका हो रहा खतरनाक, अंडमान में भारी बारिश का अलर्ट

    बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की असर तेज होता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में गहरे दबाव के चलते चक्रवात खतरनाक हो गया है. आईएमडी के मुताबिक 12 मई को अंडमान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

  • 10 May 2023 06:49 PM (IST)

    22 जून को अमेरिकी दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिकी दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में डिनर रखा है.

  • 10 May 2023 06:22 PM (IST)

    अहमदाबाद में पटाखा बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग

    अहमदाबाद में पटाखा बनाने वाली कंपनी में भीषण आग की जानकारी मिल रही है. आग इतनी भयानक है कि दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.

  • 10 May 2023 04:35 PM (IST)

    ड्रग्स तस्करी केस में भारतीय मूल के तीन लोगों को ब्रिटेन में सुनाई गई सजा

    ब्रिटेन में ड्रग्स की तस्करी मामले में कोर्ट ने भारतीय मूल के तीन लोगों को सजा सुनाई है. इन सभी लोगों को अलग-अलग अवधि की सजा सुनाईगई है. बता दें इन सभी लोगों पर कनाडा से मादक पदार्थ की तस्करी का आरोप लगा है. जिन लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है उनमें गिल (32), जग सिंह (32) और गोविंद बहिया (30) शामिल हैं.

  • 10 May 2023 03:36 PM (IST)

    राजस्थान सरकार ने सेम सेक्स मैरिज की मान्यता का किया विरोध

    केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस मुद्दे पर केंद्र को सात राज्यों की प्रतिक्रिया मिली है. इन राज्यों में राजस्थान सरकार भी शामिल है. राजस्थान सरकार ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है और वो सेम सेक्स मैरिज की मान्यता का विरोध करता है.

  • 10 May 2023 02:46 PM (IST)

    2008 मालेगांव धमाका: आज एक और गवाह बदला, अब तक कुल 37 मुकर चुके

    2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट का एक और गवाह आज मुकर गया है. गवाह कथित तौर पर बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का परिचित था. आज वो स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश हुआ और कहा कि वो उन्हें नहीं जानता है. उसेने एटीएस को स्वेच्छा से कोई बयान देने से भी इनकार किया. इस मुकदमे में अब तक 37 गवाह मुकर गए हैं.

  • 10 May 2023 02:22 PM (IST)

    माफिया अतीक का वकील 4 घंटे पुलिस की रिमांड में रहेगा

    माफिया अतीक अहमद का वकील खान सौलत अगले 4 घंटे तक पुलिस रिमांड में रहेगा. CJM कोर्ट ने मंजूरी दी है. आज 3 बजे से 7 बजे तक रिमांड दी गई.

  • 10 May 2023 02:00 PM (IST)

    NAB ने इमरान की 14 दिनों की रिमांड मांगी

    NAB ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार इमरान खान की 14 दिनों की रिमांड मांगी.

  • 10 May 2023 01:14 PM (IST)

    पाकिस्तान: कराची में मारा गया सुसाइड बॉम्बर

    पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने आज सुबह एक सुसाइड बॉम्बर को मार गिराया. वो चीनी नागरिक पर हमले की योजना बना रहा था. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ.

  • 10 May 2023 12:23 PM (IST)

    अस्थिर पाकिस्तान हमारे लिए खतरनाक: फारूक अब्दुल्ला

    पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अस्थिर पाकिस्तान हमारे लिए खतरनाक है. हमें स्थिर पाकिस्तान चाहिए जो उपमहाद्वीप में शांति के लिए जरूरी है. हम उस देश के अच्छे होने की कामना करते हैं. वो हमारा पड़ोसी है और हमें उम्मीद है कि कुछ बेहतर होगा और लोगों का जीवन शांतिपूर्ण होगा.

  • 10 May 2023 11:53 AM (IST)

    तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इंडोनेशिया में कराई लैंडिंग, ये है वजह

    तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रही इंडिगो फ्लाइट को इंडोनेशिया के कुआलानामू एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. दरअसल क्रू को केबिन में जलने की गंध आई. इसके बाद पायलट ने प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकटतम हवाई अड्डे कुआलानामू पर विमान को उतार दिया.

    प्रारंभिक तौर पर विमान का निरीक्षण संतोषजनक था. विस्तृत निरीक्षण के लिए विमान को कुआलानामू में रखा गया है. यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई गई और सिंगापुर ले जाने के लिए कुआलानामू से एक वैकल्पिक विमान उड़ाया जा रहा है.

  • 10 May 2023 11:41 AM (IST)

    कूनो में तीसरे चीते की मौत प्रशासनिक हत्या है: अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव ने कहा है कि कूनो में तीसरे चीते की मौत प्रशासनिक हत्या है. केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी और आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे. ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो.

  • 10 May 2023 11:21 AM (IST)

    राजस्थान: श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर हैं. वो नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे हैं.

  • 10 May 2023 11:05 AM (IST)

    द केरल स्टोरी पर पश्चिम बंगाल में रोक, 12 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

    द केरल स्टोरी पर पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 12 मई को सुनवाई होगी. फिल्म निर्माता की ओर से सीजेआई की बेंच के समक्ष वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मामला मेंशन किया है. साल्वे ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है. पश्चिम बंगाल ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया. हमें रोजाना नुकसान हो रहा है. सीजेआई ने कहा कि शुक्रवार 12 मई को सुनवाई करेंगे.

  • 10 May 2023 10:43 AM (IST)

    संजय राउत ने पीएम समेत BJP नेताओं को भाषण माफिया कहा

    संजय राउत ने कहा है कि देश जल रहा है, मणिपुर जल रहा है, कश्मीर में जवानों की हत्या हो रही है और प्रधानमंत्री समेत देश के गृह मंत्री महीने भर से कर्नाटक में डेरा डाले हुए हैं. उनके सारे मंत्री, मुख्यमंत्री वहीं थे. ये सब भाषण माफिया हैं. रोड शो कर रहे हैं, रैली कर रहे हैं. इस चुनाव में इतिहास रचा जाएगा. 2024 के लिए शुभ संकेत है. बीजेपी हारने जा रही है. ये हार पीएम की होगी.

  • 10 May 2023 09:55 AM (IST)

    मणिपुर में फंसे लोगों के लिए पंजाब सरकार ने जारी की हेल्पलाइन

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में फैली हिंसा के चलते वहां कई पंजाबी भी फंस गए हैं, जिनमें से एक राहुल कुमार आज पंजाब सरकार की पहल से लौट रहा है. कोई भी पंजाबी छात्र जो वहां फंसा हुआ है वह इस मेल आईडी [email protected] और इस नंबर 9417936222 पर संपर्क कर सकता है.

  • 10 May 2023 09:30 AM (IST)

    पाकिस्तान: आज देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे PTI समर्थक, लोगों से सड़कों पर आने को कहा

    पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पीटीआई ने आज देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है. लोगों से सड़कों पर आने की अपील की है.

  • 10 May 2023 08:51 AM (IST)

    प्रयागराज: अतीक की बहन आयशा की सरेंडर अर्जी पर आज सुनवाई

    माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर प्रयागराज में आज सुनवाई होगी. प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में दोपहर करीब 2 बजे सुनवाई होगी. प्रयागराज पुलिस को आज अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा. पिछली कई सुनवाइयों में पुलिस ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस ने अपनी जांच में आयशा नूरी को आरोपी बनाया है. मेरठ में आयशा नूरी के घर पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम ठहरा हुआ था.

  • 10 May 2023 08:06 AM (IST)

    हमने जिस तरह चुनाव प्रचार किया, उससे मैं खुश हूं: कर्नाटक CM बोम्मई

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी ने चुनाव में प्रचार किया और लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, मैं उससे बहुत खुश हूं. मैं लोगों से कर्नाटक के विकास के लिए मतदान करने की अपील करता हूं.

  • 10 May 2023 07:30 AM (IST)

    ये चुनाव कर्नाटक के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है: जेपी नड्डा

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि मैं कर्नाटक के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह करता हूं. ये चुनाव कर्नाटक के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ऐसी सरकार बनाएं जो राज्य की प्रगति को जारी रखे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हो.

  • 10 May 2023 06:49 AM (IST)

    J-K: पुंछ में सेना और पुलिस का ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन जारी

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और पुलिस का ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन चल रहा है. यहां संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद ये ऑपरेशन शुरू किया गया. इलाके की घेराबंदी की गई है.

  • 10 May 2023 06:24 AM (IST)

    पाकिस्तान के हालात पर अमेरिका की नजर

    पाकिस्तान के हालात पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने आज वाशिंगटन में में कहा, "हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है वह कानून के शासन और संविधान के अनुरूप हो."

Published On - May 10,2023 6:22 AM