जिम कर रहे 24 साल के कॉन्स्टेबल को आया दिल का दौरा, चंद सेकेंड में गई जान
देश में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. खासकर युवा इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं. इसके पीछे क्या वजह है यह तो नहीं पता है लेकिन स्थिति दिन पर दिन भयावह होती जा रही है.
देश में पिछले कुछ सालों में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं. इसमें भी अधिकतर युवा ऐसे रहे जिनकी उम्र बहुत की कम रही है. गुरुवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां जिम में एक्सरसाइज करते हुए 24 साल के एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. शख्स का नाम विशाल बताया जा रहा है.
पुलिस कॉन्स्टेबल की तैनाती हैदराबाद के आसिफ नगर पुलिस थाने में थी. गुरुवार सुबह विशाल एक्सरसाइज करने के लिए जिम पहुंचे थे. एक्सरसाइज करते समय अचानक जमीन पर गिर गए और फिर उठे ही नहीं. विशान को जमीन पर गिरते देख जिम में एक्सरसाइज कर रहे बाकी लोग भी हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि विशाल को हार्ट अटैक आया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें- दिल लगाया तो फायदे में रहेंगे हार्ट अटैक, कैंसर, बीपी की टेंशन दूर!
बता दें कि पिछले महीने मध्य प्रदेश के इंदौर में मात्र 16 साल की छात्रा की स्कूल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्थानीय निवासी राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनकी 16 साल की भांजी वृंदा त्रिपाठी ऊषा नगर के छत्रपति शिवाजी स्कूल में 25 जनवरी को चलते-चलते अनाचक चक्कर खाकर गिर गई थी.
गिरने के बाद वृंदा के चेहरे पर पानी छिड़का गया, लेकिन उसे होश नहीं आया. इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थीं. फिर भी डॉक्टरों ने सीपीआर और अन्य उपाए किए लेकिन वृंदा होश में नहीं आई. अंत में मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-रायबरेली: किसी की रात में तो किसी की सुबह, हार्ट अटैक से एक साथ 5 लोगों की मौत
परिवार वालों का कहना था कि वृंदा पूरी तरह से ठीक थी. उसे किसी भी प्रकार को कोई दिक्कत भी नहीं थी. तब डॉक्टरों ने कहा था कि हो सकता है कि कड़ाके की ठंड की वजह से वृंदा को हार्ट अटैक आ गया हो और उसकी मौत हो गई.