शिरडी पहुंचे पीएम मोदी, साईं मंदिर में की पूजा, जनता को देंगे 7500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर हैं, यहां उन्होंने शिरडी पहुंचकर साईं मंदिर में पूजा की. इसके अलावा निलबंडे बांध का भी जल पूजन किया. कुछ ही देर में पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित कर जनता को 7500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. देर शाम पीएम मोदी गोवा में 37 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने भी जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शिरडी स्थित श्री साईं बाबा समाधि मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. शिरडी के साईं मंदिर में पूजन के बाद पीएम मोदी ने अहमदनगर जिले में स्थित निलवंडे बांध का ‘जल पूजन’ कर बांध के बाएं किनारे के नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे.
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं, यहां उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करना है. पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत शिरडी के साईं मंदिर में पूजा अर्चना से की. इसके बाद पीएम मोदी ने अहमदनगर में निलबंडे बांध का जल पूजन कर नहर नेटवर्क देश को समर्पित किया. 85 किमी लंबी इस नहर का लाभ अहमदनगर जिले की 6 और नासिक जिले से 1 तहसील के 182 गांवों को मिलेगा. इस बांध का विचार सबसे पहले 1970 में आया था. इसकी लागत तकरीबन 5177 करोड़ रुपये है.
7500 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, इस दौरान वे महाराष्ट्र के लोगों को 7500 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम मोदी नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना भी शुरू करेंगे. जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 86 लाख से अधिक किसानों को 6 हजार रुपये की अतिरिक्त मदद मिलेगी.
गोवा में करेंगे 37 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ
पीएम मोदी देर शाम गोवा में 37 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ भी करेंगे. मडगांव स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पीएम मोदी अपने संबोधन से खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाएंगे. 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में तकरीबन 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स भाग ले रहे हैं, खास बात ये है कि पहली बार इस आयोजन के लिए गोवा को चुना गया है.