भारत में WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, अकेले जनवरी में 29 लाख अकाउंट किए बैन
WhatsApp ने कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 2,918,000 वॉट्सऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया.
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत में जनवरी के महीने में 29 लाख अकाउंट को बैन कर दिया. व्हाट्सएप ने बुधवार को अपनी मासिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट में कहा गया कि व्हाट्सएप ने आईटी नियम 2021 के अनुसार जनवरी 2023 में यूजर्स की शिकायतों और व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भारत में 29 लाख अकाउंट बैन कर दिए हैं.
कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 2,918,000 वॉट्सऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया. इनमें से 1,038,000 खातों को एहतियातन बैन किया गया है. वॉट्सऐप ने कहा कि रिपोर्ट में आधिकारिक शिकायत तंत्र के माध्यम से भारत में यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के जवाब में की गई कार्रवाई का विवरण है.
In accordance with IT Rules 2021, weve published our report for January 2023. This report contains details of user complaints & action taken by WhatsApp, as well as WhatsApps own preventive actions. WhatsApp banned over 2.9 million accounts in January: WhatsApp Spokesperson pic.twitter.com/YwGm2gcGtD
— ANI (@ANI) March 1, 2023
यह भी पढ़ें-इंडिया के कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिदा Bill Gates, बोले- भारत होगा सबसे सस्ता 5G मार्केट
वॉट्सऐप ने इसलिए की कार्रवाई
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने कहा कि उसने भारत के कानूनों या व्हाट्सएप की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए अपनी रोकथाम और पहचान विधियों के माध्यम से खातों पर कार्रवाई की. वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में एक इंडस्ट्री लीडर है.
प्रवक्ता ने कहा कि सालों से हमने अपने यूजर्स को हमारे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है.
यह भी पढ़ें-Twitter Down: ठप हुआ ट्विटर.. यूजर्स हुए परेशान, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
वॉट्सऐप ने कहा कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर हानिकारक व्यवहार को रोकने के लिए टूल्स और संसाधनों का इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया जायंट ने कहा कि यह विशेष रूप से रोकथाम पर केंद्रित है क्योंकि यह हानिकारक गतिविधि को पहले स्थान पर होने से रोकने में विश्वास करता है.