आज की ताजा खबर Live: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, 2 आतंकियों को घेरा
महाराष्ट्र में दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. अकोला के एसपी संदीप घुगे ने बताया कि, ”मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षाबलों ने जॉइंट ऑपरेशन चलाते 2 आतंकियों को घेर लिया है.
-
ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज
आज ICSE बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने वाले हैं. ये नतीजे दोपहर 3 बजे आएंगे.
-
अपनी हार पर क्या बोले जगदीश शेट्टार?
कर्नाटक बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट पर 35 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए. उन्होंने इस हार के लिए धनबल की अहम भूमिका बताई है. उन्होंने कहा, उनकी हार में पैसों की ताकत ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई.
-
कर्नाटकः जयानगर में 16 वोटों से मिली जीत
कर्नाटक की जयानगर विधानसभा सीट पर रातभर हंगामा होता रहा. बीजेपी उम्मीदवार सीके राममूर्ति ने कई दौर तक चली काउंटिंग के बाद अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से हरा दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ-साथ पार्टी की राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष और सौम्या के पिता रामलिंगा रेड्डी भी रातभर मतगणना स्थल के बाहर बैठे रहे.
महाराष्ट्र में दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. अकोला के एसपी संदीप घुगे ने बताया कि, ''मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. हिंसक भीड़ ने कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. स्थिति अब नियंत्रण में है.'' इसके बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Published On - May 14,2023 6:45 AM