मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, सेना को बुलाया- इंफाल में लगा कर्फ्यू

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, सेना को बुलाया- इंफाल में लगा कर्फ्यू

मणिपुर में एकबार फिर हिंसा भड़की है. अबकी बार हिंसा राजधानी इंफाल में हुई है. स्थिति को काबू करने के लिए आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स को मौके पर भेजा गया है.

मणिपुर में एकबार फिर हिंसा भड़की है. अबकी बार हिंसा राजधानी इंफाल में हुई है. स्थिति को काबू करने के लिए आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स को मौके पर भेजा गया है. बताया गया है कि न्यू चेकॉन इलाके में एक लोकल मार्केट में जगह को लेकर विवाद हुआ. ये विवाद मैतई और कुकी समुदाय के बीच मारपीट हुई गई. मामले ने धीरे-धीरे बढ़ गया, जिसके बाद आगजनी की खबरें सामने आई हैं. फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.

इधर, आगजनी की बढ़ती घटनाओं और फेक न्यूज को देखते हुए मणिपुर सरकार ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट और मोबाइल सर्विस को सस्पेंड कर दिया है. आदेश अगले पांच दिनों यानी 26 मई तक के लिए जारी किया गया है. इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड करने का निर्णय इसलिए भी लिया गया है ताकि इलाके में घरों और परिसरों को टारगेट न किया जा सके. अधिकारियों को डर है कि असामाजिक तत्व हेट स्पीच फैलाने, सार्वजनिक भावनाओं को भड़काने और हिंसा को जारी रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्टोरी अपडेट हो रही है…