आज की ताजा खबर: प्रदूषण से निपटने के लिए 20 अक्टूबर से अभियान चलाएगी दिल्ली सरकार
हमास ने वर्तमान में 40 से अधिक देशों के नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. इजरायल ने गाजा मे किया एयर स्ट्राइक. केंद्रीय कैबिनेट केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है. आईडीएफ अब लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है. बीजेपी […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
प्रदूषण से निपटने के लिए 20 अक्टूबर से अभियान चलाएगी दिल्ली सरकार
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली सरकार औद्योगिक प्रदूषण से निपटने के लिए 20 अक्टूबर से एक माह तक अभियान चलाएगी.
-
गाजा के अस्पताल पर हमला: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
गाजा के अस्पताल में हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हमले में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
-
रणधीर कुमार जैसवाल विदेश मंत्रालय का नए प्रवक्ता
1998 बैच के IFS अधिकारी रणधीर कुमार जैसवाल को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया गया है. वो अरिंदम बागची की जगह लेंगे.
-
महाराष्ट्र: शरद पवार ने आज से बुलाई NCP नेताओं की बैठक
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आज से एनसीपी नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.
-
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी
मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है. बताया जा रहा है कि 4 फीसदी बढ़ोत्तरी को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.
-
दिल्ली: बवाना में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद
दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पंडरिया सीट भावना बोहरा को BJP का टिकट
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पंडरिया सीट से भावना बोहरा को उम्मीदवार घोषित किया है.
-
अडानी ने किया 32000 करोड़ का घोटाला, इससे बढ़ रहा बिजली का बिल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अडानी ने 32000 करोड़ का घोटाला किया है. कोयले के कारोबार में बड़ा घोटाला हुआ है. ये हम नही कह रहे हैं, लंदन के अखबार के हवाले से खबर है. यही कारण है कि बिजली का बिल बढ़ता जा रहा है.
-
मिजोरम विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की पहली लिस्ट
बीजेपी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 12 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.
BJP releases list of 12 candidates for Mizoram Assembly Election.#MizoramElection2023 pic.twitter.com/JgFcLD1dEN
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2023
-
21 अक्टूबर को ग्वालियर जाएंगे पीएम मोदी, सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर जाएंगे. यहां वो सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होगें.
-
केरल: कोट्टयम जिले में पलटी बस, कई श्रद्धालु घायल
केरल के कोट्टयम जिले में आज सुबह हुई बस दुर्घटना में सबरीमाला मंदिर जा रहे 13 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एरुमेली के पास कनामाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 43 लोग सवार थे जिसमें 40 श्रद्धालु थे.
-
राजस्थान के लिए कांग्रेस की लिस्ट जल्द जारी होगी
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत, राहुल गांधी और सोनिया बैठक में शामिल हैं.
-
गाजा में अस्पताल पर हमला, ईरान ने कहा- अब धैर्य टूट चुका
गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद ईरान सख्त हो गया है. सीरिया में ईरानी दूतावास ने ट्वीट किया कि अब वक्त पूरा हुआ. ईरान ने कहा कि अब धैर्य टूट चुका है.
-
बाइडेन का जॉर्डन दौरा रद्द, गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद फैसला
इजराइल जा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का जॉर्डन दौरा रद्द हो गया है. गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद दौरा रद्द किया गया है. बाइडेन इजराइल के बाद जॉर्डन जाने वाले थे.
-
बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में राजस्थान, एमपी चुनाव के लिए टिकट आवंटन पर चर्चा
दिल्ली: बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में राजस्थान, एमपी चुनाव के लिए टिकट आवंटन पर चर्चा हुई.
Delhi: BJP's core group meetings deliberate on ticket allocation for Rajasthan, MP polls
Read @ANI Story | https://t.co/vgd8OyT8Jg#BJP #RajasthanElection2023 #MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/eflq0WFv2B
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
-
हमें नहीं पता कि किसे टिकट मिलेगा: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष
दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है, ''किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं, यह स्क्रीनिंग कमेटी तय करती है. हम सिर्फ अपनी राय देते हैं. हमें नहीं पता कि किसे मिलेगा टिकट.
#WATCH | Delhi: After the Rajasthan Congress Screening Committee meeting, Rajasthan Congress president Govind Singh Dotasara says, "Who will get the ticket and who will not, this is decided by the screening committee. We only give our views. We do not know who will get the pic.twitter.com/r98oGDLJ5N
— ANI (@ANI) October 17, 2023
-
नेपाली नागरिकों को इजराइल से वापस लाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद: नेपाल
भारत में नेपाल के राजदूत शंकर पी शर्मा कहते हैं, "हम नेपाली नागरिकों को तेल अवीव से दिल्ली वापस लाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। वे यहां सुरक्षित पहुंच गए हैं। नेपाली नागरिकों को निकालने के लिए नेपाल से भी उड़ानें भेजी जा रही हैं।" इज़राइल में लगभग 4,500 नेपाली हैं, जिनमें से 400 को निकाल लिया गया है। नेपाल सरकार उन्हें वापस लाने के लिए काम कर रही है..."
#WATCH | Shankar P Sharma, Ambassador of Nepal to India, says "We would like to thank the Indian Govt for bringing Nepali citizens back from Tel Aviv to Delhi. They have arrived here safely. Flights are also being sent from Nepal to evacuate Nepali citizens. There are around pic.twitter.com/AhdaraJr5B
— ANI (@ANI) October 17, 2023
-
जर्मन चांसलर मिसाइल हमले के अलर्ट बाद प्लेन से उतरे
जर्मन चांसलर मिसाइल हमले के अलर्ट बाद प्लेन से उतरे, तेल अवीव से काहिरा जाने वाले थे चांसलर.
-
रूस और यूएई ने आज सुबह UN की बैठक करने का किया अनुरोध
रूस और यूएई ने गाजा के एक अस्पताल पर हमले के संबंध में आज सुबह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल खुली बैठक का अनुरोध किया.
-
हमास चीफ हानिया का थोड़ी देर में होगा संबोधन
अस्पताल पर हमले के बाद हमास चीफ इस्माइल हानिया का थोड़ी देर में होगा संबोधन.
-
कुवैत का अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा
कुवैत का अपने नागरिकों को दिया निर्देश, तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा.
-
इजरायल ने अपने नागरिकों को तुरंत तुर्की छोड़ने के लिए कहा
'तुर्की की यात्रा न करें', इजरायल ने अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने के लिए कहा.
-
राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने राष्ट्रपति बिडेन के साथ रद्द की बैठक
एक वरिष्ठ फिलिस्तीनी अधिकारी का कहना है कि राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य मध्यपूर्व नेताओं के साथ आज होने वाली बैठक में अपनी भागीदारी रद्द कर दी है. अब्बास को जॉर्डन के अम्मान में बुधवार के शिखर सम्मेलन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शामिल होना था, जहां उन्हें बिडेन के साथ नवीनतम इज़राइल-हमास युद्ध पर चर्चा करनी थी.
-
जंग में कानून का पालन होना चाहिए: पेंटागन
जंग में कानून का पालन होना चाहिए, गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद पेंटागन का बयान.
-
गाजा में अस्पताल हमले के बाद जॉर्डन में इजरायली दूतावास पर अटैक
गाजा में अस्पताल हमले के बाद जॉर्डन में इजरायली दूतावास पर हमला.
-
हमास के राकेट मिसफायर से अस्पताल में धमाका: सूत्र
हमास के राकेट मिसफायर से अस्पताल में धमाका, सूत्रों के मुताबिक इजराइल ने लगाया आरोप.
-
गाजा में हमले पर यरुशलम में विरोध प्रदर्शन
गाजा के अस्पताल में हमले को लेकर यरुशलम में विरोध प्रदर्शन.
-
पीएम सुनक ने इजराइल-हमास विवाद पर सऊदी क्राउन प्रिंस से की बात
हम तनाव बढ़ने से रोकने के लिए मिलकर काम करेंगे. यूके के पीएम ऋषि सुनक ने इजराइल-फिलिस्तीन विवाद पर सऊदी क्राउन प्रिंस से बात की.
"We will work closely to prevent escalation...": UK PM Rishi Sunak speaks with Saudi Crown Prince on Israel-Palestine row
Read @ANI Story | https://t.co/UgeSKcTAfI#RishiSunak #Israel #Palestine #MohammedbinSalman #SaudiArabia pic.twitter.com/PvLpcMMGwy
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
-
इजराइल-हमास युद्ध से स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर
इज़राइल-हमास युद्ध से स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव पड़ा, नागरिक और सैनिक घायल हुए.
Israel-Hamas war strains healthcare facilities, injuring civilians and soldiers
Read @ANI Story | https://t.co/dxrffjf15w#IsraelHamasWar #IsraelHamasConflict #Gaza #Hamas pic.twitter.com/aWwCwUHCPY
— ANI Digital (@ani_digital) October 17, 2023
-
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली में 15 जीआरजी कांग्रेस वॉर रूम से निकले.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot leaves from 15 GRG Congress war room, in Delhi after attending the Congress Screening Committee meeting for Rajasthan Assembly elections. pic.twitter.com/NR4UOYw0rV
— ANI (@ANI) October 17, 2023
हमास ने वर्तमान में 40 से अधिक देशों के नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. इजरायल ने गाजा मे किया एयर स्ट्राइक. केंद्रीय कैबिनेट केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है. आईडीएफ अब लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजस्थान के कोटा और अजमेर संभाग का दौरा करेंगे. नेतन्याहू ने कहा कि हमास नए नाजी हैं, हमास ISIS है और कुछ मामलों में उससे भी बदतर है. जम्मू के अरनिया सेक्टर में बुधवार देर रात फायरिंग की खबर है. इस घटना में बीएसएफ के दो जवान घायल हुए हैं. दोनों जवानों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Oct 18,2023 12:06 AM