Telangana: पुलिस हिरासत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय, देर रात घर से किया डिटेन
बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने अवैध रूप से प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को उनके आवास से गिरफ्तार किया है. यह तेलंगाना में PM मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास है.
तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार देर रात को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को करीमनगर स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया है. वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने अवैध रूप से प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को उनके आवास से गिरफ्तार किया है. यह तेलंगाना में PM मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हम इस अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध करने की योजना बना रहे हैं.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को हिरासत लेने पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पेपर लीक मामले में बुधवार यानी आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. बीआरएस सरकार के इशारे पर पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लिया है. हालांकि इसको लेकर अभी पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है.
Karimnagar, Telangana | BJP state president Bandi Sanjay detained by police from his residence in Karimnagar
Police have arrested BJP state president Bandi Sanjay from his residence illegally. This is nothing but to disturb PM Modis program in Telangana: BJP State General pic.twitter.com/LeipGaR2sC
— ANI (@ANI) April 4, 2023
देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं अब प्रदेश अध्यक्ष को हिरासत में लेने के विरोध में बीजेपी पूरे राज्य में विरोध करने की योजना बना रही है. बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रमेंद्र रेड्डी ने बताया कि मंगलवार देर रात तेलंगाना पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को करीमनगर के उनके आवास से हिरासत में ले लिया. प्रदेश महासचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष की अवैध हिरासत को लेकर राज्यभर में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं.
#WATCH | Telangana BJP state president Bandi Sanjay detained by police from his residence in Karimnagar pic.twitter.com/RZgakJpSwX
— ANI (@ANI) April 4, 2023
2019 के लोकसभा चुनाव में बने सांसद
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बंदी संजय 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पहली बार सांसद बने. तेलंगाना राज्य की सियासत में संजय को बीजेपी का बड़ा चेहरा माना जाता है. सीएम केसीआर को लेकर अक्सर वह हमला करते रहते हैं. बता दें कि बंदी संजय छात्र राजनीति से ही बीजेपी से जुड़े हुए हैं. यही कारण है कि पार्टी उन पर भरोसा करती है और सांसद बनाने से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक की जिम्मेदारी सौंप दी है.