भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे बारी-बारी… BJP ने नीतीश को घेरा- कार्रवाई से क्यों हो रहे दुखी?
ED-CBI Raids: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कई क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सीबीआई रेड का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार के बयान पर भी पलटवार किया.
BJP Press Conference: केंद्रीय एजेंसिया ईडी-सीबीआई इन दिनों विपक्षी दलों के नेताओं पर छापेमारी कर रही है. ईडी दिल्ली में शराब घोटाले की जांच की कमान संभाले हुई है तो सीबीआई बिहार में. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि कई क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ रेड का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला. बीजेपी प्रवक्ता ने नीतीश को पलटूराम बताया और कहा कि पहले तो नीतीश कुमार खुद कार्रवाई की मांग करते थे, और अब कार्रवाई होने पर उन्हें तकलीफ हो रही है.
गौरव भाटिया ने कहा, “जितने क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जिन पर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं तो वो कभी विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं…कभी इमोश्नल कार्ड खेल रहे हैं. सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं बारी बारी.” उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार जी को पलटू राम जनता इसीलिए कहती है… नीतीश जी, क्या आपने मांग नहीं की थी कि लालू यादव जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन आज जब यह कार्रवाई हो रही है तो आप तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे.”
BJP National Spokesperson Shri @gauravbh addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/OmgjTwfK5e
— BJP (@BJP4India) March 11, 2023
भ्रष्टाचारी को पता है कि उसने भ्रष्टाचार किया है
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आज जनता की उम्मीद यह है कि कोई भी भ्रष्टाचारी हो, उसको यह अहसास हो कि कानून का डंडा कितना मजबूत है. जब भ्रष्टाचारी पकड़े जाते हैं तो यह कभी भी उस मुद्दे पर बात नहीं करते हैं. अंदर से ये भी जानते हैं कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समय-समय पर घोटालों की एक सीरीज में लगी हुई थी; यह 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और न जाने क्या-क्या अपराधा था! वह घोर भ्रष्टाचार का समय था, लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं और वे चाहते हैं कि हर भ्रष्ट तत्व को सबक सिखाया जाए.”
सीबीआई ने रेड में जब्त किए 53 लाख
शराब घोटाला केस में आज ईडी तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता से पूछताछ कर रही ही. इस केस में मनीष सिसोदिया पहले ही एजेंसी की रिमांड पर है. वहीं बिहार में सीबीआई ने छापेमारी में 53 लाख रुपए और कई किलोग्राम सोना जब्त किया है.