Bypolls Election Result Live: छानबे सीट पर भी 500 वोटों से पिछड़ी SP, स्वार में मिली हार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 5 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर आज परिणाम आने वाला है. यूपी की स्वार और छानबे सीट समेत 4 विधानसभा सीटों और पंजाब की एक लोकसभा सीट पर 10 मई को मतदान कराया गया था.
LIVE NEWS & UPDATES
-
छानबेः 21 दौर की मतगणना के बाद अपना दल आगे कायम
छानबे विधानसभा सीट पर 21 दौर की मतगणना के बाद अपना दल (एस) की रिंकी कोल की बढ़त 3909 तक पहुंच गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 49,008 वोट मिले जबकि रिंकी कोल को 52,917 वोट हासिल हुए.
-
छानबे सीटः अपना दल की बढ़त मजबूत
छानबे विधानसभा सीट पर 20 दौर की मतगणना के बाद अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल 2,447 मतों से आगे हो गई हैं. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 47,480 मत मिले हैं, जबकि रिंकी कोल को 49,927 मत मिले.
-
जालंधर लोकसभाः AAP के रिंकू को मिली जीत
जालंधर में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव जीत लिया है. पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने जीत हासिल की.
-
छानबे सीट पर अपना दल की बढ़त 500 के पार
मिर्जापुर की छानबे सीट पर 18वें दौर की मतगणना के बाद अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल 567 मतों से आगे हो गई हैं. रिंकी कोल को 44,455 वोट हासिल हुए जबकि समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 43,888 मत मिले.
-
जालंधरः थोड़ी देर में PC करेंगे केजरीवाल
जालंधर में जीत की ओर जा रही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पार्टी मुख्यालय के लिए निकल गए हैं. दोनों नेता कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
-
जालंधरः AAP को 57 हजार वोटों की बढ़त
जालंधर में लोकसभा सीट पर जारी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी 57,408 वोट से आगे चल रही है, जबकि अब सिर्फ 32,000 वोटों की गिनती रह गई है.
-
झारसुगुड़ा सीट पर BJD की जीत
ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर बीजू जनता दल की प्रत्याशी दीपाली दास ने उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है.
-
छानबे सीटः 17वां दौर, 409 मतों की बढ़त
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 17वें दौर की गणना के बाद अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल की बढ़त बढ़कर 409 मतों की हो गई है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 41,513 मत मिले हैं जबकि रिंकी कोल के खाते में 41,922 वोट गए हैं.
-
छानबे सीटः 16वें दौर के बाद महज 221 की बढ़त
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर रोमांचक जंग जारी है. अपना दल (एस) और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. 16वें दौर के बाद अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल 221 मतों से आगे निकल गई हैं. कीर्ति कोल को 39,205 वोट मिले जबकि रिंकी कोल को 39,426 मत मिले हैं.
-
छानबे सीटः फिर SP से आगे निकला अपना दल
छानबे विधानसभा सीट पर 15वें दौर के बाद अपना दल (एस) की प्रत्याशी रिंकी कोल 483 मतों से फिर से आगे चल रही हैं. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को अब तक 36,386 मत मिले हैं जबकि रिंकी कोल को 36,869 वोट लेकर आगे चल रही हैं.
-
छानबे सीटः SP की कीर्ति ने बनाई बढ़त
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 14वें दौर की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी कीर्ति कोल 4,150 मतों से आगे चल रही हैं. कीर्ति कोल को अब तक 33,968 वोट मिले जबकि अपना दल (एस) रिंकी कोल 33,818 मत मिले.
-
स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी की हार
रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल के शफीक अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी से उनकी सीट छीन ली है. इस सीट पर 2022 के चुनाव में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने अपनी सदस्यता गंवा दी.
-
छानबे सीटः अब अपना दल से आगे निकलीं SP की कीर्ति
मिर्जापुर की छानबे सीट पर 12वें दौर की मतगणना के बाद समाजवादी प्रत्याशी कीर्ति कोल अब 182 मतों से आगे निकल गई हैं. कीर्ति कोल को 28574 मत मिले हैं जबकि अपना दल (एस) की रिंकी कोल को 28,392 मत मिले हैं.
-
जालंधरः AAP के रिंकू को 46 हजार वोटों की बढ़त
जालंधर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकूआगेचलरहेहैं. उन्हें 46,473 वोटों की बढ़त हासिल है.
-
SP के लिए चुनौती बनी स्वार सीट
समाजवादी पार्टी के लिए स्वार सीट चुनौती बनी हुई है. अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 54,365 वोट मिल चुके हैं और उन्हें सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान (48,562) से 5,803 मतों की बढ़त हासिल हो गई है. पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर नाजिया सिद्दीकी को 3562 वोट मिले हैं.
-
स्वार सीट पर 16वें दौर की मतगणना पूरी
रामपुर की स्वार सीट पर 16वें दौर की मतगणना के बाद अपना दल के शफीक अहमद अंसारी को 50,672 वोट मिले हैं जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 45,419 वोट हासिल हुए. अपना दल के प्रत्याशी 5,253 वोट से आगे चल रहे हैं.
-
छानबे सीट पर SP की बढ़त कायम
छानबे विधानसभा सीट पर सपा लगातार आगे चल रही है. 8वें दौर के बाद समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल 2,540 मतों से आगे हैं. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल को 20,467 वोट मिले जबकि अपना दल (S) रिंकी कोल को 17,927 वोट मिले हैं.
-
स्वार सीटः 12 दौर के बाद 845 वोट की बढ़त
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर कांटेदार मुकाबला जारी है. अपना दल के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी को 37,923 वोट मिले हैं जबकि एसपी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान 37,078 वोट मिले. 12 दौर की मतगणना के बाद शफीक अहमद महज 845 वोटों से आगे बने हुए हैं.
-
जालंधर सीटः AAP की बढ़त बरकरार
जालंधर लोकसभा सीट पर जारी मतगणना में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 30,104 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-
छानबे सीट पर SP की कीर्ति आगे
मिर्जापुर छानबे उपचुनाव की सातवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. बीजेपी-अपना दल (एस) गठबंधन की रिंकी कोल को 15,324 वोट मिले हैं. जबकि सपा की कीर्ति कोल (18,572) आगे चल रही हैं.
-
स्वार सीट कांटेदार मुकाबला
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 10 दौर की मतगणना पूरी हो चुकी है. अपना दल के शफीक अहमद अंसारी (32,157) सपा की प्रत्याशी अनुराधा चौहान (30,526) से आगे चल रही हैं. शफीक अहमद 1,631 वोटों से आगे हैं.
-
छानबे सीटः SP की बड़ी बढ़त की ओर
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के पांचवें दौर के बाद भी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. सपा की कीर्ति कोल 2754 मतों से आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी की कीर्ति कोल (13205) अपना दल (S) की रिंकी कोल (10451) वोट से आगे चल रही हैं.
-
जालंधरः AAP के रिंकू ने बनाई बड़ी बढ़त
जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने बड़ी बढ़त बना ली है. वह 19,297 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
-
स्वार सीट पर अपना दल आगे
रामपुर की स्वार विधानसभा उपचुनाव अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी पांचवें दौर की मतगणना के बाद 2217 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-
छानबे सीटः तीसरे दौर के बाद SP आगे
यूपी की मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट उपचुनाव में तीसरे दौर के बाद भी समाजवादी पार्टी ने बढ़त बनाए रखी है. तीसरे दौर की गणना के बाद कीर्ति कोल 3,419 वोट से आगे निकल गई हैं. कीर्ति को अब तक 9,274 वोट मिले जबकि अपना दल (एस) की रिंकी कोल 5,855 मत हासिल हुए हैं.
-
झारसुगुड़ा सीट से BJD आगे
ओडिशा के झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर जारी मतगणना में दूसरे दौर के बाद बीजू जनता दल की बढ़त बनी हुई है. बीजेडी के 11,256 वोट मिले जबकि बीजेपी को 6,746 वोट मिले.
-
मिर्जापुर की छानबे सीट से SP आगे
यूपी की मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट उपचुनाव में दूसरे दौर के बाद समाजवादी पार्टी आगे निकल गई है. दूसरे दौर की गणना के बाद सपा की कीर्ति कोल 1,880 वोट से आगे निकल गई हैं. कीर्ति कोल को अब तक 5,427 वोट मिले जबकि अपना दल (एस) की रिंकी कोल 3547 मत हासिल हुए हैं.
-
जालंधर लोकसभा सीटः पांचवें दौर के बाद AAP की बढ़त बरकरार
जालंधर लोकसभा सीट पर पांचवें दौर की मतगणना पूरी हो चुकी है. अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी 1,961 वोटों से आगे चल रही है. AAP को 19,285 वोट मिल चुके हैं जबकि कांग्रेस 17,324 दूसरे नंबर पर है. वहीं BJP 6,669 वोटों के साथ चौथे पायदान पर है.
-
जालंधर सीटः दूसरे दौर के बाद भी AAP आगे
जालंधर लोकसभा सीट पर AAP लगातार आगे चल रही है. दूसरे दौर की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी 2680 वोटों के साथ आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर अकाली और बीएसपी गठबंधन आगे चल रहा है. जबकि बीजेपी को 2105 वोट मिले हैं.
-
UP में अपना दल दोनों सीटों पर आगे
यूपी की छानबे सीट पर अपना दल की उम्मीदवार रिंकी कोल आगे चल रही हैं. जबकि सपा की ओर से कीर्ति कोल चुनौती पेश कर रही हैं.
-
स्वार सीट से अपना दल आगे निकला
रामपुर में आजम खान के गढ़ कहे जाने वाले स्वार विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है. शुरुवाती रुझान में अपना दल के प्रत्याशी शफीक अंसारी आगे चल रहे हैं, जबकि सपा की अनुराधा चौहान पीछे हो गई हैं.
-
स्वार सीट पर 6 उम्मीदवार
रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि मिर्जापुर की छानबे सीट पर आठ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आना है.
-
जालंधर लोकसभा सीटः पहले दौर के बाद AAP आगे
पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. पहले दौर की मतगणना बाद आम आदमी पार्टी 720 वोटों के साथ आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर अकाली और बीएसपी गठबंधन आगे चल रहा है.
-
स्वार सीट से SP की अनुराधा आगे
यूपी की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान शुरुआती रुझान में आगे चल रही हैं.
-
स्वार और छानबे सीट पर काउंटिंग जारी
UP की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है. शुरुआती रुझान कभी भी आ सकता है.
-
स्वार सीट पर विधायक थे आजम खान के बेटे
उत्तर प्रदेश में रामपुर की स्वार सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो जाने की वजह से यह सीट खाली हुई, जबकि मिर्जापुर की छानबे सीट बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हो गई थी.
-
छानबे सीट पर भी कम हुई थी वोटिंग
यूपी की मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को 44.15 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पिछली बार यहां पर 52 फीसदी वोटिंग हुई थी.
-
स्वार सीट पर पिछले साल 69 फीसदी हुई थी वोटिंग
चुनाव अधिकारियों ने वोटिंग के बाद बताया था कि पिछले साल एक साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में स्वार सीट पर 68.8 वोटिंग हुई थी, जब समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी को हराया था.
-
UP की दोनों सीटों पर 44% हुई थी वोटिंग
10 मई को हुए उपचुनाव में रामपुर की स्वार सीट और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत ज्यादा नहीं रहा था और दोनों स्थानों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसदी ही वोटिंग हुई थी.
-
8 बजे से शुरू होगी मतगणना
उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होनी है. दोनों चुनावों के मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. रामपुर की स्वार सीट और मिर्जापुर की छानबे (एससी) सीट के उपचुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी.
आज कई जगहों पर चुनाव परिणाम का दिन है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 5 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर परिणाम आने वाला है. पंजाब की एक लोकसभा सीट के अलावा उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों पर मतगणना होनी है. सबकी नजर रामपुर की स्वार सीट पर है जो कभी आजम खान का गढ़ हुआ करता था. इसके अलावा मिर्जापुर की छानबे (आरक्षित) सीट भी शामिल है. ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट और मेघालय से एक सीट पर परिणाम आना है. उपचुनाव परिणाम को लेकर हर खबर के लिए लगातार पेज पर बने रहें...
Published On - May 13,2023 6:38 AM