क्या राहुल गांधी ने शादी कर ली? अखबार में चार-पन्ने का विज्ञापन दे रिसेप्शन में बुलाया!
Rahul Gandhi Marriage: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की क्या शादी हो गई है? स्थानीय अखबार में छपे एक विज्ञापन से तो कम से कम ऐसा ही लगता है. विज्ञापन में राहुल गांधी की मुस्कुराती तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया है 'वेडिंग रिसेप्शन इन्विटेशन.'
Rahul Gandhi Age: इस देश में किसी की शादी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, तो वो हैं राहुल गांधी. कांग्रेस नेता 52 साल के हो चुके हैं और वह देश के युवा नेताओं में गिने जाते हैं. तमिलनाडु के लोग उस वक्त चौंक गए जब उनकी नजर अखबार के एक विज्ञापन पर पड़ी. राहुल गांधी की मुस्कुराती तस्वीर और इसके साथ कैप्शन ‘वेडिंग रिसेप्शन इन्विटेशन’ – लोग यह देखकर हैरान हो गए.
विज्ञापन एक स्थानीय अखाबर में चार-पेज में छपा है. आप इस विज्ञापन को देखकर दंग रह जाएंगे. फिर आप अखबार के पन्ने पलटेंगे तो फुल पन्ने में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुस्कुराती तस्वीर पाएंगे. पेज तीन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को समर्पित है. आप अगले पन्ने पर महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर तलाश रहे होंगे, लेकिन चौथे पन्ने पर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज को जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की याचिका पर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई, 25 अप्रैल को होनी है पेशी
कांग्रेस नेता केएस अलागिरी ने दी है दावत
दरअसल, तमिलनाडु कांग्रेस के एक नेता केएस अलागिरी ने अपनी बेटी की शादी के रिसेप्शन की दावत दी है. इसके लिए उन्होंने अखबार में चार-पेज का विज्ञापन दिया है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि अखबार में विज्ञापन के जरिए पूरे राज्य के लोगों को दावत दी गई है, यहां चार पन्ने में छपे नेताओं को ही इन्वाइट किया गया है.
पहली झलक में तो ऐसा ही लगा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शादी कर चुके हैं और हमें रिसेप्शन पर बुला रहे हैं. अब आप पूछेंगे की केएस अलागिरी, जिनकी बेटी कंचन की शादी के रिसेप्शन का दावत दिया गया है, वो खुद विज्ञापन में कहां हैं? तो आप उन्हें तस्वीर राहुल गांधी की तस्वीर के नीचे लोकेट कर सकते हैं.
कहीं घर बसाने तो नहीं चले राहुल गांधी?
पिछले महीने राहुल गांधी संसद से भी अयोग्य करार दे दिए गए. इसके बाद उन्हें घर खाली करने का भी नोटिस मिला. दो दिन पहले ही वह ‘बेघर’ भी हो गए हैं. अखबार का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल होना तय है. चूंकी सोशल मीडिया ट्रोल करने में माहिर है, तो लोग यह पूछने से भी नहीं चूकेंगे कि राहुल गांधी बेघर होने के बाद घर बसाने चले हैं.
ये भी पढ़ें: BJP सबसे भ्रष्ट सरकार, 40% लेती है कमीशन, 40 सीटों पर जाएगी सिमट, बोले राहुल गांधी