14 एकड़ का कैंपस-हाई क्लास मेडिकल सुविधाएं… 5 पॉइंट्स में जानें कैसा है दमन-दीव का NAMO इंस्टीट्यूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव एवं दादरा और नगर हवेली में NAMO मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया है.
सिलवासा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के दादरा और नगर हवेली पहुंचे हैं. यहां पर पीएम मोदी ने ‘NAMO मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ का उद्घाटन किय है. यह रिसर्च इंस्टीट्यूट यहां के सिलवासा शहर में स्थित है.
पीएम मोदी ने इंस्टीट्यूट के कैंपस को विजिट किया है. यह इंस्टीट्यूट 14 एकड़ जगह में बनाया गया है. पीएम मोदी ने कैंपस विजिट के दौरान उन वर्करों से भी बातचीत की है जो कि कंस्ट्रक्शन के काम में मौजूद रहे थे.
5 पॉइंट्स में जानें नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के बारे में:-
- इस मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत डेवलप किया गया है. यह कैंपस 203 करोड़ की लागत से बनाया गया है और यह बहुत बड़े क्षेत्र यानी 14.48 एकड़ हरे-भरे इलाके में फैला हुआ है. इस इंस्टीट्यूट की आधारशिला 2019 में रखी गई थी.
- यह इंस्टीट्यूट राजधानी शहर सिलवासा में स्थित है. कैंपस में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग, 24X7 सेंट्रल लाइब्रेरी, रेजिडेंशियल क्वार्टर, स्टूडेंट्स और इंटर्न्स के लिए हॉस्टल, रिसर्च लैब, एनाटोमी म्यूजियम, एक क्लब हाऊस दिया गया है. इस कॉलेज में हर साल 177 मेडिकल स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं.
- कॉलेज की वेबसाइट के मुताबिक हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरण दिए गए हैं, साथ ही ब्लड बैंक फेसीलिटी भी दी गई है. इसके अलावा इंटेंसिव केयर फेसीलिटी, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर फेसीलिटी और 24X7 इमरजेंसी और फार्मेसी सर्विसेस भी सभी इनडोर और आउटडोर मरीजों के लिए दी गई हैं.
- हाई क्लास स्वास्थ्य सुविधाओं और आधुनिक उपकरण की वजह से उम्मीद है कि यह रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थानीय लोगों के लिए और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.
- मेडिकल इंस्टीट्यूट का हॉस्पिटल सिलवासा में स्थित विनोबा भावे सिविल हॉस्पिटल से संबंधित किया गया है. बता दें इस हॉस्पिटल का नाम पहले कोटेज हॉस्पिटल था. इस हॉस्पिटल को 1952 में बनाया गया था. हॉस्पिटल में फिलहाल 650 बेड की कैपेसिटी है, जो कि जल्द ही अपग्रेड करने का प्लान है. अपग्रेड करने के बाद यह हॉस्पिटल 1250 बेड का हो जाएगा.