आज की ताजा खबर Live: ओडिशा: पारिवारिक विवाद में तेजाब से हमला, दो बच्चे समेत चार लोग झुलसे

आज की ताजा खबर Live: ओडिशा: पारिवारिक विवाद में तेजाब से हमला, दो बच्चे समेत चार लोग झुलसे

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रविवार को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 4.45 लाख रही जो अभी तक का एक और कीर्तिमान है. मंत्री ने बताया कि कोविड से पहले, घरेलू यात्रियों की दैनिक औसत संख्या 3,98,579 थी. NIA की ओर से आज बड़ी कार्रवाई की गई है और 8 […]

आज की ताजा खबर Live: ओडिशा: पारिवारिक विवाद में तेजाब से हमला, दो बच्चे समेत चार लोग झुलसे

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 21, 2023 | 11:31 AM

आज की ताजा खबर Live: ओडिशा: पारिवारिक विवाद में तेजाब से हमला, दो बच्चे समेत चार लोग झुलसे
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 21 Feb 2023 11:31 AM (IST)

    आज से क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी की नई शुरुआतः PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज के समय में तकनीक हमें अनेक प्रकार से एक-दूसरे से जोड़ती है. फिनटेक भी एक ऐसी तकनीक है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ती है. इसका दायरा एक देश की सीमाओं के भीतर ही सीमित होता है. मगर आज की शुरुआत ने क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी की नई शुरुआत की है.”

    इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिंगापुर के ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)’ और ‘PAYNOW’ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी की शुरुआत के साक्षी बनें.

  • 21 Feb 2023 11:21 AM (IST)

    ओडिशा: दो बच्चे समेत परिवार के चार लोग तेजाब हमले में झुलसे

    ओडिशा के बालेश्वर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर तेजाब फेंक दिया, जिससे दो महिलाएं और दो बच्चे झुलस गए. यह घटना सोमवार को सदर पुलिस थाने के विमपुरा गांव में उस समय हुई, जब एक व्यक्ति अपनी दूसरी पत्नी को नीलागिरि इलाके के संतारागादिया स्थित अपने घर ले जाने के लिए अपनी ससुराल आया.

    पुलिस ने बताया कि महिला ने जब उसके साथ जाने से इनकार कर दिया जो उसने उस पर तेजाब फेंक दिया और महिला को बचाने आई उसकी बड़ी बहन भी इस दौरान झुलस गई. उसने बताया कि महिला की बड़ी बहन का बेटा और बेटी भी इस हमले में झुलस गए. (भाषा)

  • 21 Feb 2023 11:14 AM (IST)

    हैदराबादः आवारा कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत

    हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. आवारा कुत्तों ने चार साल के बच्चे पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. कुत्तों के हमले के दौरान बच्चा जमीन पर गिर पड़ा. वह अपने पिता के साथ छुट्टी पर घूमने आया था, लेकिन कुत्तों के हमले में अपनी जान गंवा दी.

  • 21 Feb 2023 11:08 AM (IST)

    PM मोदी के पिता पर टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

    PM नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ टिप्पणी को लेकर बीजेपी आज प्रदर्शन करने जा रही है. दिल्ली बीजेपी ईकाई ने ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस नेता द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिताजी के बारे में अपमानजनक शब्द कहे जाने के विरोध में आज दोपहर 2 बजे विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.

  • 21 Feb 2023 10:55 AM (IST)

    लखनऊः कार सवार ने रिक्शाचालक को मार डाला

    लखनऊ में दबंगों की हरकत की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है. कार सवार युवक के एक रिक्शा चालक को गाड़ी पर लटका कर घसीटने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य भवन चौराहे से लेकर परिवर्तन चौराहे तक युवक रिक्शा चालक को घसीटता रहा, इस बीच रिक्शा चालक कार रोकने की गुहार लगाता रहा, लेकिन गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई.

    पहले पहले कार और रिक्शा के बीच टक्कर को रिक्शा चालक की मौत की वजह बताया जा रहा था, लेकिन स्वास्थ्य भवन के पास लगे सीसीटीवी फुटेज ने मौत की वजह खोल दी है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस कार सवार की तलाश में जुट गई है. यह मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित परिवर्तन चौराहा का है.

  • 21 Feb 2023 10:54 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही होगी ट्रांसक्रिप्ट

    सुप्रीम कोर्ट एक और नई शुरुआत करने जा रहा है. टेस्टिंग के तौर पर पहली बार सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की कार्यवाही आज से ट्रांसक्रिप्ट की जाएगी और बहस करने वाले वकीलों को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड करने से पहले समीक्षा के लिए दी जाएगी. हालांकि यह प्रायोगिक आधार पर एक या दो दिन के लिए ही होगा.

  • 21 Feb 2023 10:46 AM (IST)

    देशभर के 64 ठिकानों पर IT की रेड

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इनकम टैक्स की ओर से वित्तीय अनियमितता को लेकर देश के 64 ठिकानों पर रेड की गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में रेड हो रही है. Uflex लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कारवाई की जा रही है. 200 से ज्यादा अधिकारी सुबह 8 बजे से मौजूद हैं.

  • 21 Feb 2023 10:44 AM (IST)

    लखनऊः भाषा विश्वविद्यालय में शिवाजी जयंती पर विवाद

    लखनऊ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में शिवाजी जयंती को लेकर विवाद हो गया है. छात्रों को शिवाजी जयंती मनाने से वार्डन ने रोक दिया है. वार्डन डॉक्टर आजम अंसारी ने हॉस्टल परिसर से शिवाजी की फोटो हटवाई. भाषा विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास में बिना अनुमति शिवाजी जयंती मना रहे छात्रों को वार्डन ने फटकार लगाई. छात्रों का आरोप है कि उन्हें नोटिस देने की चेतावनी भी दी गई है.

  • 21 Feb 2023 10:39 AM (IST)

    उत्पीड़न का पर्यायवाची बन गई बीजेपीः अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "कानपुर देहात अग्निकांड के पीड़ित को अर्द्धनग्न करके प्रताड़ित करने का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी सरकार अब अपनी सफाई में क्या कहेगी. जनता पूछ रही है, अधिकारियों के ऊपर बुलडोज़र कब चलेगा? बीजेपी उत्पीड़न का पर्यायवाची बन गई है."

  • 21 Feb 2023 10:23 AM (IST)

    मुंबईः सोनू निगम के घर पर कड़ी सुरक्षा

    मुंबई में विधायक के लड़के के साथ हुए सेल्फी विवाद के बाद सिंगर सोनू निगम के घर के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

  • 21 Feb 2023 10:11 AM (IST)

    J&K में SIA की कई जगहों पर रेड

    जम्मू-कश्मीर में भी राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की ओर से छापेमारी की जा रही है. एसआईए में दर्ज आतंकवाद से संबंधित एक मामले की जांच के तहत मंगलवार सुबह कश्मीर के कई हिस्सों में कई स्थानों पर छापेमारी की गई. एक अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से पांच स्थानों पर छापेमारी की. उन्होंने कहा कि 'नार्को टेररिज्म' मामले में बारामूला, अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, सोपोर जिलों में तलाशी ली जा रही है. जांच एजेंसी अनंतनाग में हरदू अकड़ निवासी गुल मोहम्मद के पुत्र ओवैस गुल के आवास की तलाशी ले रही है.

  • 21 Feb 2023 10:01 AM (IST)

    तेलंगाना: ट्रांसफॉर्मर तेल ले जा रहे ट्रक में लगी आग

    तेलंगाना के संगारेड्डी में तेल ले जा रहे एक ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है. जिला अग्निशमन अधिकारी वी. श्रीनिवास ने बताया, "इंजन गर्म हो जाने के कारण ड्रमों में ट्रांसफॉर्मर तेल ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई. आग पास में खड़ी एक कार में भी फैल गई. हालांकि हादसे में अभी तक कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है." (ANI)

  • 21 Feb 2023 09:57 AM (IST)

    नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी के आभूषणों की ई-नीलामी 25 मार्च को

    भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल के हीरे, सोने और प्लेटिनम के आभूषणों की बिक्री 25 मार्च को ई-नीलामी के जरिये होगी. यह बिक्री नोटिस शांतनु टी. रे द्वारा जारी किया गया है, जिन्हें फरवरी 2020 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड का परिसमापक (लिक्विडेटर) नियुक्त किया था. इस कंपनी से जुड़े मामलों का प्रबंधन शांतनु द्वारा किया जा रहा है. नोटिस के मुताबिक सोने, प्लेटिनम और हीरे के आभूषणों की बिक्री 25 मार्च को ई-नीलामी के जरिए होगी. (भाषा)

  • 21 Feb 2023 09:37 AM (IST)

    झारखंडः इंजीनियर के 24 ठिकानों पर ED की रेड

    झारखंड सरकार के तहत आने वाले ग्रामीण विकास मंत्रालय में इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े रांची समेत देशभर के 24 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रहा है.

  • 21 Feb 2023 09:22 AM (IST)

    यमुनानगर में NIA का छापा

    हरियाणा के यमुनानगर में एनआईए का छापा चल रहा है. स्थानीय पुलिस बल के साथ पुलिस ने आजाद नगर स्थित एक घर पर छापेमारी की है. सुबह से एनआईए की कार्रवाई चल रही है.

  • 21 Feb 2023 09:02 AM (IST)

    कर्नाटकः PM मोदी की यात्रा से पहले CM की बैठक

    कर्नाटक में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेलगावी यात्रा से पहले बेलगावी जिले के विधायकों और नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे.

  • 21 Feb 2023 08:29 AM (IST)

    ओडिशाः महिला पर फेंका गया एसिड

    ओडिशा में एक महिला पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है. बालेश्वर की एसपी सागरिका नाथ ने कहा कि 22 साल की महिला पर एसिड फेंका गया है. जानकारी के मुताबिक महिला आरोपी की दूसरी पत्नी है. पारिवारिक विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला का इलाज जारी है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

  • 21 Feb 2023 07:57 AM (IST)

    पाकिस्तान में मारा गया आतंकी बशीर अहमद, भारत में लगा था UAPA

    पाकिस्तान में खूंखार आतंकी बशीर अहमद मारा गया. आतंकी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन का लॉन्चिंग कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ ​​इम्तियाज आलम सोमवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में मार दिया गया.एक हमलावर ने सोमवार शाम को रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर बशीर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

    अक्टूबर में, भारत में केंद्र सरकार ने उसे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ के लिए विशेष रूप से प्रतिबंधित संगठन के आतंकवादियों को रसद प्रदान करने सहित आतंकवादी गतिविधियों में उसकी भूमिका के लिए यूएपीए के तहत एक आतंकवादी के रूप में नामित किया था. वह कुपवाड़ा के बरबरपोरा का रहने वाला था.

  • 21 Feb 2023 07:31 AM (IST)

    PM की रैली से इनकार करने में शामिल नहीं: CM संगमा

    मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कॉनराड के. संगमा ने सोमवार को कहा कि तूरा में पीए संगमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के लिए अनुमति देने से इनकार करने में न तो उनकी और न ही उनकी पार्टी की कोई भूमिका थी. खेल विभाग ने वेस्ट गारो हिल्स जिले के अधिकारियों को सूचित किया है कि वहां प्रधानमंत्री की रैली के लिए अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि मलबा सुरक्षा चिंताओं का कारण बन सकता है. (भाषा)

  • 21 Feb 2023 07:17 AM (IST)

    NIA की 8 राज्यों के 70 ठिकानों पर रेड

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की से बड़ी कार्रवाई की गई है. NIA ने गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकानों पर रेड की है. NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्यप्रदेश में एक साथ की 70 लोकेशन पर रेड की है. ये रेड गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर की जा रही है.

  • 21 Feb 2023 07:15 AM (IST)

    घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 4.45 लाखः सिंधिया

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रविवार को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 4.45 लाख रही जो अभी तक का एक और कीर्तिमान है. मंत्री ने बताया कि कोविड से पहले, घरेलू यात्रियों की दैनिक औसत संख्या 3,98,579 थी. सिंधिया ने एक ट्वीट में कहा, "घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही ने कोविड के बाद एक नया उच्च स्तर हासिल किया. घरेलू विमानन कंपनियों ने रविवार को 4,44,845 लोगों को यात्रा कराई" (भाषा)

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रविवार को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 4.45 लाख रही जो अभी तक का एक और कीर्तिमान है. मंत्री ने बताया कि कोविड से पहले, घरेलू यात्रियों की दैनिक औसत संख्या 3,98,579 थी. NIA की ओर से आज बड़ी कार्रवाई की गई है और 8 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के 70 ठिकानों पर रेड मारी गई है.

Published On - Feb 21,2023 7:14 AM