आज की ताजा खबर Live: ऑपरेशन कावेरी का एक और जत्था भारत पहुंचा, जेद्दा से 229 भारतीय बेंगलुरू पहुंचे

आज की ताजा खबर Live: ऑपरेशन कावेरी का एक और जत्था भारत पहुंचा, जेद्दा से 229 भारतीय बेंगलुरू पहुंचे

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस एपिसोड को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सुबह 11 बजे मन की बात का लाइव टेलिकास्ट होगा. वहीं जंतर-मंतर पिछले 8 दिनों से पहलवानों का धरना जारी है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 30 Apr 2023 07:56 AM (IST)

    जेद्दा से भारत पहुंचे 229 भारतीय

    ऑपरेशन कावेरी का एक और जत्था भारत पहुंच गया है. जेद्दा से 229 भारतीयों को लेकर भारतीय विमान बेंगलुरू पहुंचा. ऑपरेशन कावेरी के जरिए यह सातवीं उड़ान भरी गई.

  • 30 Apr 2023 07:44 AM (IST)

    महाराष्ट्र में अप्रैल में बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि से 25 की मौत

    महाराष्ट्र के लिए अप्रैल का महीना अच्छा नहीं रहा. राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में अप्रैल महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि से जुड़ी घटनाओं में करीब 25 लोगों की मौत हो गई. मराठवाड़ा के अंतर्गत आठ जिले आते हैं. बेमौसम बारिश से 30,305.30 हेक्टेयर कृषि भूमि भी प्रभावित हुई है. करीब 67 फीसदी जमीन में लगी फसल भी बर्बाद हो गई है.

  • 30 Apr 2023 07:19 AM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में भी टेलिकास्ट होगा मन की बात का 100वां एपिसोड

    आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी की मन की बात का 100 एपिसोड प्रसारित होगा. संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में भी इसका लाइव टेलिकास्ट होगा ताकी प्रवासी भारतीय इसे सुन सकें.

  • 30 Apr 2023 06:46 AM (IST)

    गया में एक महिला और तीन बच्चों की मौत

    गया के मगरा पुलिस थाने इलाके में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ मृत पाई गई है. शहर के एसपी ने बताया कि महिला ने अपने बच्चों को फंदा लगाया फिर खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ल. इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल महिला के परिवारवालों का आरोप है कि उसके पति पर घरेलू तनाव बनाया जिसके चलते महिला ने आत्महत्या की.

  • 30 Apr 2023 06:41 AM (IST)

    भिवंडी इमारत हादसे में 12 लोगों को मलबे से निकाला गया

    भिवंडी इमारत हादसे में अब तक 12 लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी 6 और लोगों के फंसे होने की आशंका है

  • 30 Apr 2023 06:38 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके

    जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस एपिसोड को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सुबह 11 बजे मन की बात का लाइव टेलिकास्ट होगा. वहीं जंतर-मंतर पिछले 8 दिनों से पहलवानों का धरना जारी है.

 

Published On - Apr 30,2023 6:37 AM