आज की ताजा खबर Live: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,874 नए मामले, एक्टिव केस 50 हजार के नीचे
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस एपिसोड को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सुबह 11 बजे मन की बात का लाइव टेलिकास्ट होगा. वहीं जंतर-मंतर पिछले 8 दिनों से पहलवानों का धरना जारी है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,874 नए मामले
देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,874 नए मामले सामने आए. जबकि इस दौरान 8,148 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए. मामलों में गिरावट और ठीक होने की दर बढ़ने से एक्टिव मामले 50 हजार से नीचे आ गए हैं. अब देश में कोरोना के 49,015 एक्टिव मामले हैं.
-
लुधियाना के गैस लीक से 6 की मौत, 10 घायल
लुधियाना के ग्यास पुरा इलाके में गैस लीक होने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन इलाके को सील कर दिया है.
-
'मन की बात' से पहले TMC सांसद महुआ ने मांगे 2 जवाब
'मन की बात' के 100वें एपिसोड से प्रसारण से पहले TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री से 2 सवालों के जवाब मांगे हैं. महुआ ने पूछा कि बीजेपी के ताकतवर लोगों से भारत की बेटियों की सुरक्षा क्यों नहीं हो पा रही है. साथ ही यह भी पूछा कि सेबी सुप्रीम कोर्ट के टाइमफ्रेम में अडानी को लेकर अपनी जांच खत्म क्यों नहीं कर पा रही है.
Dear Honble Modiji- today is 100th episode of Mann ki Baat due to be telecast live even at UN HQ. Please do tell us:
1. Why Indias athlete betis cant be protected from powerful BJP predators
2. Why SEBI cant finish Adani invetigation in SC timeframe
Dhanyavad.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 30, 2023
-
यह विशेष यात्रा रही- 'मन की बात' से पहले बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड से पहले ट्वीट कर कहा कि यह वास्तव में विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने देश के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया साथ ही प्रेरक जीवन यात्राओं पर रोशनी भी डाली है.
Do tune in at 11 AM for #MannKiBaat100. This has been a truly special journey, in which we have celebrated the collective spirit of the people of India and highlighted inspiring life journeys. pic.twitter.com/FL0vCy9P15
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2023
-
बेंगलुरु में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या
बेंगलुरु में एक छात्र की हत्या कर की गई है. बेंगलुरु थाना क्षेत्र के रीवा कॉलेज में एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या करने की घटना सामने आई है. मृतक छात्र भास्कर जेट्टी (22) गुजरात का रहने वाला था. वह रीवा कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. किसी विवाद की वजह से दो गुटों में मारपीट हो गई. कल रात करीब साढ़े 9 बजे भास्कर को दूसरे गुट के लोगों ने चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
-
'मन की बात' के लिए उत्तराखंड में खास व्यवस्था
उत्तराखंड में भी 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए खास व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल अधिकारियों को इस कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया जिससे लोग पीएम नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को सही से सुन सकें. 'मन की बात' का आज 100वां एपिसोड होगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विद्यालयों, कॉलेजों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक के अलावा ग्राम सभाओं में विशेष व्यवस्था की जा रही है.
-
जेद्दा से भारत पहुंचे 229 भारतीय
ऑपरेशन कावेरी का एक और जत्था भारत पहुंच गया है. जेद्दा से 229 भारतीयों को लेकर भारतीय विमान बेंगलुरू पहुंचा. ऑपरेशन कावेरी के जरिए यह सातवीं उड़ान भरी गई.
-
महाराष्ट्र में अप्रैल में बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि से 25 की मौत
महाराष्ट्र के लिए अप्रैल का महीना अच्छा नहीं रहा. राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में अप्रैल महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि से जुड़ी घटनाओं में करीब 25 लोगों की मौत हो गई. मराठवाड़ा के अंतर्गत आठ जिले आते हैं. बेमौसम बारिश से 30,305.30 हेक्टेयर कृषि भूमि भी प्रभावित हुई है. करीब 67 फीसदी जमीन में लगी फसल भी बर्बाद हो गई है.
-
संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में भी टेलिकास्ट होगा मन की बात का 100वां एपिसोड
आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी की मन की बात का 100 एपिसोड प्रसारित होगा. संयुक्त राष्ट्र के हेडक्वार्टर में भी इसका लाइव टेलिकास्ट होगा ताकी प्रवासी भारतीय इसे सुन सकें.
-
गया में एक महिला और तीन बच्चों की मौत
गया के मगरा पुलिस थाने इलाके में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ मृत पाई गई है. शहर के एसपी ने बताया कि महिला ने अपने बच्चों को फंदा लगाया फिर खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ल. इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल महिला के परिवारवालों का आरोप है कि उसके पति पर घरेलू तनाव बनाया जिसके चलते महिला ने आत्महत्या की.
-
भिवंडी इमारत हादसे में 12 लोगों को मलबे से निकाला गया
भिवंडी इमारत हादसे में अब तक 12 लोगों को मलबे से निकाला गया है, जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी 6 और लोगों के फंसे होने की आशंका है
-
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस एपिसोड को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सुबह 11 बजे मन की बात का लाइव टेलिकास्ट होगा. वहीं जंतर-मंतर पिछले 8 दिनों से पहलवानों का धरना जारी है.
Published On - Apr 30,2023 6:37 AM