लिव-इन-रिलेशनशिप पर दो टूक-पैरेंट्स को सलाह…NCW अध्यक्ष ने बताया कैसे बचेंगी श्रद्धा-निकिता

लिव-इन-रिलेशनशिप पर दो टूक-पैरेंट्स को सलाह…NCW अध्यक्ष ने बताया कैसे बचेंगी श्रद्धा-निकिता

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. उसके पार्टनर आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद कई दिन तक टुकड़ों को घर के फ्रिज में रखा था.

निक्की हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को बड़ी बात कही. उन्होंने लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत द्वारा निक्की यादव की हत्या के मामले में पुलिस रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने ऐसे अपराधों के लिए परिवारों को जिम्मेदार ठहराया है.

एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, हमें लगता है कि लिव-इन रिलेशनशिप में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी घटनाओं के लिए केवल लड़कियां ही नहीं बल्कि परिवार भी जिम्मेदार होते हैं. अगर महिलाओं को अपना पार्टनर चुनने का अधिकार दिया जाता है तो इन घटनाओं में कमी आएगी.’

शर्मा ने कहा, ‘पुलिस और परिवारों दोनों को इन घटनाओं के बारे में चिंतित होना चाहिए. परिवारों को लिव-इन संबंधों को स्वीकार करना चाहिए. हम मामले में सभी बड़ी कार्रवाई करेंगे.’

क्या है पूरा मामला

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रहने वाले साहिल गहलोत (24) ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को अपने ढावे के रेफ्रिजरेटर में ठिकाने लगा दिया था. इसके बाद उसी दिन साहिल दूसरे महिला से शादी करने चला गया. पुलिस ने रेफ्रिजरेटर से निक्की यादव की लाश को बरामद किया है. निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि साहिल निक्की से यह बात छिपाना चाहता था कि वह किसी और से शादी करने जा रहा है.

9-10 फरवरी को साहिल ने निक्की की हत्या की बात कबूला. आरोपी साहिल ने कहा कि उसने अपनी कार में मोबाइल के डेटा केबल्स के साथ निक्की की हत्या कर दी और उसके शव को अपने ढावे के रेफ्रिजरेटर में बंद कर दिया. साहिल को 14 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. श्रद्धा वालकर हत्याकांड में भी कुछ ऐसा ही हुआ था.