मेघालय: TMC की रैली में जा रहे थे लोग, हो गया हादसा, 5 की मौत-21 घायल

मेघालय: TMC की रैली में जा रहे थे लोग, हो गया हादसा, 5 की मौत-21 घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जीप में सवार एक चुनावी रैली में भाग लेने के लिए अडोगरे गांव जा रहे थे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सभा को संबोधित करने वाले थे.

मेघालय के नॉर्थ गारो हिल्स में सोमवार को एक जीप के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. नॉर्थ गारो हिल्स के पुलिस प्रमुख शैलेंद्र बामनिया ने कहा कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए असम के गोलपारा अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जीप में सवार एक चुनावी रैली में भाग लेने के लिए अडोगरे गांव जा रहे थे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सभा को संबोधित करने वाले थे. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने मृतक महिलाओं की पहचान मेरिना संगमा, सबीना मारक, कुकिला मोमिन, टेसा संगमा और सोसिन मारक के रूप में की है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें मेघालय में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होना है. इसलिए सभी राजनीतिक दल मतदाता का वोट हासिस करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है. मेघालय विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. चुनाव का रिजल्ट 2 मार्च को घोषित किया जाएगा.

हादसे में बाल-बाल त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री

बता दें आज यानी सोमवार को त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बिप्लब कुमार देब हरियाणा के पानीपत जिले में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए.पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस ने बताया कि उनकी कार जीटी रोड पर खड़े एक वाहन से टकरा गई थी.पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना समालखा और पानीपत के बीच उस समय हुई, जब राज्यसभा सदस्य और भाजपा के हरियाणा प्रभारी देब दिल्ली से चंडीगढ़ आ रहे थे.

पुलिस उपाधीक्षक (समालखा) ओम प्रकाश ने फोन पर बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है,एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टायर पंचर हो जाने के कारण एक कार जीटी रोड पर खडी थी और पीछे से आ रही देब की कार ने खड़ी कार को टक्कर मार दी.