PM मोदी के आशीर्वाद से हो रही नए जीवन की शुरुआत, पैर छूकर भावुक हुए OYO के फाउंडर
ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने अपनी शादी के निमंत्रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है. उन्होंने निमंत्रण के साथ ही उनके महिला सशक्तिकरण को किये जा रहे कार्यों को भी सराहा.
हॉस्पिटैलिटी चेन और ऑनलाइन होटल बुकिंग OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल जल्द शादी के बंधन में बंधन जा रहे हैं. रितेश रविवार को PM मोदी के पास अपनी शादी का कार्ड ले कर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनका स्वागत बहुत ही खुशी से किया. जिस गर्मजोशी के साथ पीएम ने उनका स्वागत किया है उसको शब्दों में बयां कर पाना रितेश के लिए मुश्किल है. पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर भी रितेश ने ट्वीट की है.
पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीट करते हुए रितेश ने लिखा कि हम PM मोदी के आशीर्वाद के साथ अपने जीवन की एक नई शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
उन्होंने आगे कहा, मेरी मां, जो उनके महिला सशक्तिकरण के विजन से प्रेरित हैं, एक्सप्रेस (उत्तर) प्रदेश से, उनसे मिलने के लिए उत्साहित थीं. अपना कीमती समय निकालने और आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. जानकारी के मुताबिक, रितेश अगले महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनकी शादी के बाद दिल्ली के एक 5 सितारा होटल में रिसेप्शन होगा.
2/ My mother, who is inspired by his vision for women empowerment & Geet, from Express (Uttar) Pradesh, were heartened to meet him. Thank you for sparing your valuable time & for your good wishes.