अगर प्रियंका वाड्रा का बेटा रेहान राजीव गांधी तो…. नेहरू सरनेम पर जारी बवाल

अगर प्रियंका वाड्रा का बेटा रेहान राजीव गांधी तो…. नेहरू सरनेम पर जारी बवाल

एक तरफ जहां ट्विटर पर Gandhi बनाम Gandhy की बहस जारी है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक नेताओं के बीच जुबानी जंग भी नहीं थम रही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि गांधी परिवार में से कोई भी नेहरू सरने का इस्तेमाल क्यों नहीं करता. उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया और कांग्रेस ने इस बयान की जमकर आलोचना की. यह विवाद अब भी खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां ट्विटर पर Gandhi बनाम Gandhy की बहस जारी है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक नेताओं के बीच जुबानी जंग भी नहीं थम रही.

इसी कड़ी में अब बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालविया ने ट्वीट किया है और इंदिरा गांधी के बेटे रेहान गांधी का उदाहरण दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे का जिक्र करते हुए बीजेपी के अमित मालवीय ने कहा कि वह (रेहान) अपना नाम रेहान राजीव गांधी लिखते हैं. “अगर प्रियंका वाड्रा के बेटे रेहान अपना नाम रेहान राजीव गांधी लिख सकते हैं तो परिवार में कोई नेहरू सरनेम का इस्तेमाल क्यों नहीं करता? शर्म आती है?”

Gandhy और Gandhi को लेकर भी जारी लड़ाई

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा, नेहरू राजवंश द्वारा चुराया गया “गांधी” सरनेम भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. क्या इंदिरा प्रियदर्शिनी अपने पिता नेहरू से शर्मिंदा थीं कि उन्होंने अपना नाम बदलकर इंदिरा गांधी कर लिया? और क्या प्रियंका वाड्रा को अपने पति के नाम पर इतनी शर्म आ रही है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रेहान राजीव गांधी रख दिया है?

आंध्र प्रदेश के बीजेपी नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने ट्वीट किया, “कल से कांग्रेसी चिल्ला रही है कि गांधी परिवार अपने पिता के सरनेम का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन अगर हम इतिहास की जांच करें तो यह Gandhy है और gandhi नहीं. इसके अलावा प्रियंका गांधी के बेटे अपने नाना के नाम का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं.” रेहान राजीव गांधी बन गए?”