आज की ताजा खबर LIVE: राघव चड्ढा के राज्यसभा से निलंबन का मामला, SC में आज सुनवाई

आज की ताजा खबर LIVE: राघव चड्ढा के राज्यसभा से निलंबन का मामला, SC में आज सुनवाई

इजराइल और हमास की भीषण जंग जारी है. हमास के हमले में मारे गए इजराइलियों की कुल संख्या 1400 हो चुकी है और घायलों की संख्या 3500 है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजराइल की यात्रा करेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य इजराइली अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी से […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 16 Oct 2023 02:52 AM (IST)

    सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने ‘साइकिल गरबा’ का किया आयोजन

    गुजरात: सूरत जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने ‘साइकिल गरबा’ का आयोजन किया, क्योंकि नवरात्रि के पहले दिन से उत्सव शुरू हो गया है.

  • 16 Oct 2023 02:33 AM (IST)

    कांग्रेस की सूची में कोई जिताऊ उम्मीदवार नहीं: केंद्रीय मंत्री

    मध्य प्रदेश चुनाव पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की सूची में कोई जिताऊ उम्मीदवार नहीं है. बीजेपी ने जो सूची जारी की है, उसमें ज्यादातर उम्मीदवार जीतेंगे. बाकी सीटों पर भी जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी.

  • 16 Oct 2023 01:42 AM (IST)

    कमलनाथ के नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की सरकार

    ग्वालियर: कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर मध्य प्रदेश के एलओपी और लहार निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दिसंबर में मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी.

  • 16 Oct 2023 01:11 AM (IST)

    इजरायली बंधकों के परिजनों ने जताया खौफ

    मेरी बेटी ने फोन किया, बुरी तरह रो रही थी...वह बोलने से बहुत डर रही थी, इजरायली बंधकों के परिजनों ने खौफ का अनुभव किया, चिंता साझा की.

  • 16 Oct 2023 12:19 AM (IST)

    अमित शाह ने अपने परिवार के साथ बहुचर माता मंदिर में किया दर्शन

    गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ गांधीनगर में बहुचर माता मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

  • 16 Oct 2023 12:17 AM (IST)

    अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण: भारतीय सेना

    11 अक्टूबर 2023 को अग्निवीर अमृतपाल सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु. यह परिवार और भारतीय सेना के लिए एक गंभीर क्षति है कि अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौजूदा प्रथा के अनुरूप, नश्वर अवशेष, के बाद मेडिको-लीगल प्रक्रियाओं का संचालन करते हुए, अंतिम संस्कार के लिए एक एस्कॉर्ट पार्टी के साथ सेना की व्यवस्था के तहत मूल स्थान पर ले जाया गया. सशस्त्र बल उन सैनिकों के बीच अंतर नहीं करते हैं जो हकदार लाभ और प्रोटोकॉल के संबंध में अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन से पहले या बाद में शामिल हुए थे. भारतीय सेना ने किया ट्वीट.

  • 16 Oct 2023 12:12 AM (IST)

    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया गरबा महोत्सव का उद्घाटन

    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवरात्रि के अवसर पर लखनऊ के राजभवन में पूजा-अर्चना की और गरबा महोत्सव का उद्घाटन किया.

  • 16 Oct 2023 12:01 AM (IST)

    राघव चड्ढा के राज्यसभा से निलंबन का मामला, SC में आज सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा की राज्यसभा से निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

इजराइल और हमास की भीषण जंग जारी है. हमास के हमले में मारे गए इजराइलियों की कुल संख्या 1400 हो चुकी है और घायलों की संख्या 3500 है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजराइल की यात्रा करेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य इजराइली अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा की राज्यसभा से निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. ऑपरेशन अजय के अंतर्गत अब तक 980 लोग वतन वापस लाए जा चुके हैं. आज एक और फ्लाइट इजराइल से आएगी. वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव सीट से पर्चा भरेंगे. इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. रमन सिंह के पर्चा भरने के बाद राजनांदगांव में ही अमित शाह परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Oct 16,2023 12:00 AM