FIR के बाद नहीं कम हुईं आदिल दुर्रानी की मुश्किलें, कोर्ट ने इस तारीख तक पुलिस कस्टडी में भेजा

FIR के बाद नहीं कम हुईं आदिल दुर्रानी की मुश्किलें, कोर्ट ने इस तारीख तक पुलिस कस्टडी में भेजा

Rakhi Sawant Husband Adil Khan: आदिल खान दुर्रानी की परेशानिया खत्म होनी नजर नहीं आ रही हैं. 16 फरवरी गुरुवार को हुई सुनवाई में अंधेरी कोर्ट ने आदिल को अगली तारीख तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

राखी सावंत पिछले लंब वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की शादी को लेकर तरह तरह की बातें सामने आईं. उसके बाद उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. अब इस मामले के बाद से आदिल की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर मारपीट, दहेज प्रताड़ना, धोखाधड़ी जैसे कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. एफआईआर दर्ज करवाने के बाद आदिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. अब लगभग 15 दिनों से जेल में बंद हैं. वहीं, गुरुवार 16 फरवरी को अंधेरी कोर्ट में आदिल की सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने फिर से उन्हें अगली तारीख तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

आपको बता दें कि अब आदिल को 20 फरवरी 2023 तक पुलिस कस्टडी में रहना होगा. अंधेरी कोर्ट की सुनवाई के बाद राखी सावंत का रिएक्शन भी सामने आ गया है. वहीं, बीते 5 फरवरी 2023 को राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ पैसों के गबन, मारपीट और कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोपों के बाद पुलिस ने 7 फरवरी को आदिल खान को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया था.

वहीं, आदिल को लेकर ये जानकारी राखी सावंत के वकील ने मीडिया से बातचीत के दौरान साझा की है. उन्होंने कहा, ‘हम कई दिनों से कोशिश कर रहे थे और अब आदिल को कोर्ट ने 20 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है’. दूसरी ओर राखी सावंत ने भी रिएक्शन देते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी मिलना बहुत जरूरी था. मेरे वकील मेरे भाई की तरह हैं. उन्होंने मुझे बिना किसी पैसे के मेरी मदद की है. ये कहते हुए राखी उनके पैर पकड़ लेती हैं. राखी ने ये भी बताया कि आदिल उन्हें गुस्से से देख रहे थे.

कोर्ट की सुनवाई के बाद आगे राखी सावंत ने कहा कि राखी सांवत को न्याय नहीं मिला, हिंदुस्तान की पीड़ित महिला को न्याय मिला है। पहली बार इतिहास रचा गया है. बता दें कि राखी के अलावा आदिल दुर्रानी पर एक ईरानी छात्रा ने भी दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे धमकाने का आरोप लगाया है और मैसूर में मामला दर्ज करवाया है.