दुबई में भारतीय ड्राइवर ने महिला से किया रेप, अब केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

दुबई में भारतीय ड्राइवर ने महिला से किया रेप, अब केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतीय मूल के एक ड्राइवर ने दुबई में भारतीय महिला कंडक्टर के साथ शादी करने के नाम पर यौन शोषण किया है. महिला ने इसकी शिकायत केरल पुलिस से की है.

बरेली. केरल पुलिस ने एक 29 वर्षीय युवक को कथित तौर पर दुबई में एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी है. नदीम खान नाम के शख्स को केरल पुलिस ने रविवार को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नदीम खान उत्तर प्रदेश के बरेली स्थिति इज्जतनगर पुलिस स्टेशन इलाके के परतापुर जीवन सहाय गांव का रहवासी है. बरेली पुलिस के सर्किल ऑफिसप आशीष प्रताप सिंह ने कहा है कि नदीम को एक महिला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गाय है.

यह भी पढ़ें:- केरल में कम आ रहे कोरोना के मामले, क्या कमजोर पड़ा वायरस?

महिला ने आरोप लगाया है कि नदीम ने उसके साथ दुबई में बलात्कार किया है. महिला ने यह शिकायत केरल के इरिक्कुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. महिला ने कहा है कि वह दुबई में एक कंडक्टर के तौर पर काम करती थी और नदीम उसके साथ ड्राइवर का काम करता था.

महिला ने नदीम पर आरोप लगाया कि वह दोनों जब साथ में काम कर रहे थे उसी वक्त एक दूसरे के करीब आ गए. जब महिला और नदीम के बीच नजदीकियां बनीं तो नदीम ने इसका फायदा उठाया चाहा. नदीम ने महिला से शादी करने का वादा करके उसके साथ यौन उत्पीड़न किया.

महिला ने कहा कि जब भी वह नदीम से शादी की बात करती थी तो नदीम बात ही घुमा देता था. महिला के कई बार करने के बावजूद भी नदीम नहीं माना और अचानक से दुबई छोड़कर अपने घर वापस आ गया.

महिला ने भी दुबई से वापसी की और अपने घर पहुंची. यहां पर उसने नदीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया. पुलिस ने बताया है कि केरल पुलिस की ओर से तीन पुलिसकर्मी जिनमें इंस्पेक्टर सत्यानाथ केवी शामिल थे,

इज्जतनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और यहां पर स्थानीय पुलिस से मदद मांगी. दोनों पुलिस की टीमों ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत नदीम को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस नदीम को केरल ले गई है.

यह भी पढ़ें:- केरल में यहां पर मनाएं छुट्टियां, महज 8 हजार में ऐसा होगा पूरा टूर