न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में फिर पेशाबकांड, American Airlines में शराबी यात्री ने दूसरे के साथ की गंदी हरकत

न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में फिर पेशाबकांड, American Airlines में शराबी यात्री ने दूसरे के साथ की गंदी हरकत

Urination Case: फ्लाइट में एक बार फिर पेशाबकांड सामने आया है. इस बार अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में शराब के नशे में एक यात्री ने दूसरे पर पेशाब कर दिया. 'शराबी' यात्री को हिरासत में ले लिया गया है.

Flight Urination Case: हवा में पेशाब करने का मानों ट्रेंड चल गया है. अमेरिका से भारत आ रही एक और फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है. शराब के नशे में एक यात्री ने दूसरे पर पेशाब कर दिया. दोनों के बीच कथित रूप से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करते ही ‘शराबी’ यात्री को हिरासत में लिया गया. अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाइट ने न्यू यॉर्क से उड़ान भरी थी. मामला फ्लाइन 292 का है.

‘शराबी’ यात्री को सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि पीड़ित यात्री ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई है. मामला रविवार का बताया जा रहा है, जब फ्लाइट न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही थी. हवा में पेशाब की यह पहली घटना नहीं है. पिछले महीने भी शराब के नशे में एक यात्री ने एक यात्री पर पेशाब कर दिया था.

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला, DGCA ने किया रिपोर्ट तलब

पीड़ित यात्री ने आरोपी ने मांगी माफी

एयरपोर्ट पर लैंड करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. एयरलाइन ने इस घटना की जानकारी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी थी. आरोपी ने पीड़ित यात्री से माफी मांग ली थी. इसके बाद पीड़ित यात्री ने भी उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं की. आरोपी ने अपना रेपुटेशन खराब होने के चलते पीड़िता यात्री से शिकायत नहीं करने का अनुरोध किया था. पिछले कुछ महीने में फ्लाइट में पेशाब करने के कई मामले सामने आए हैं.

एयर इंडिया की फ्लाइट का पेशाबकांड

नवंबर महीने में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में पेशाबकांड सामने आया था. एक ‘शराबी’ यात्री ने एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. शंकर मिश्रा नाम के यात्री को बाद में गिरफ्तार भी किया गया. उसे कोर्ट ट्रायल से भी गुजरना पड़ा. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी. वह न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रहा था, जब बहुत ज्यादा शराब पी ली थी, और कथित रूप से आपे से बाहर हो गया था. वह अमेरिका में किसी कंपनी में काम करता था, जहां उसकी नौकरी भी चली गई.

ये भी पढें: पेशाब कांडः पायलट को नहीं मिली राहत, DGCA ने उठाए ये कदम