2 गोल्फ कोर्स बेचने से ही चुक जाएगा 25% कर्ज, बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

2 गोल्फ कोर्स बेचने से ही चुक जाएगा 25% कर्ज, बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

पाकिस्तान इन दिनों बेहद बुरे आर्थिक हालातों से गुजर रहा है. महंगाई अपने चरम पर है और खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का कहना है कि पाकिस्तान की मुश्किलों का हल देश में ही मौजूद है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि उनके देश की मुश्किलों का हल देश के भीतर ही मौजूद है, जबकि हम उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास तलाश रहे हैं. ख्वाजा आसिफ का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब पाकिस्तान ने आईएमएफ के दिशानिर्देशानुसार नए टैक्स लगाए हैं और ईंधन की कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं, ताकि 1.1 अरब डॉलर की सहायता राशि को हासिल किया जा सके.

नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई की दर 38.42 प्रतिशत पर पहुंच गई है. खाने-पीने की मामूली वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.

2 गोल्फ कोर्स बेचकर चुक जाएगा 25% कर्ज

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि देश की समस्याओं का हल देश में ही मौजूद है. ये आईएमएफ से नहीं मिलेगा. अगर सरकार महंगी सरकारी जमीन पर बने 2 गोल्फ कोर्स ही बेच दे, तो देश का एक चौथाई कर्ज निपट जाएगा.

पाकिस्तान की इस हालत के सब जिम्मेदार

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पहले ही दिवालिया हो चुका है. हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं. देश की इस हालत के लिए सरकार, नौकरशाही और राजनेता सभी जिम्मेदार हैं.

ख्वाजा आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में सरकारी खर्च को घटाने के लिए कई घोषणाएं की हैं. ताकि राजकोषीय घाटे पर लगाम लगाई जा सके. ये घोषणाएं लगभग हर सरकारी विभाग के लिए की गई हैं.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर का पैकेज देने पर सहमति जताई है. हालांकि ये पैकेज कई आर्थिक सुधारों की शर्तों के साथ दिए जाने की बात है. इसी के चलते पाकिस्तान ने ईंधन की कीमतें बढ़ाई हैं. साथ ही कई नए कर लागू किए हैं ताकि 170 अरब पाकिस्तानी रुपये का अतिरिक्त राजकोष जुटाया जा सके.