बाजार की पिच पर ’दीवार’ बनकर खड़े हुए अडानी ग्रुप के शेयर, निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई शुरू
अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट है. खास बात तो ये है अडानी टोटल गैस के शेयरों में 24 फरवरी के पहली बार तेजी देखने को मिली है और 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
Share Market की पिच पर अडानी ग्रुप के शेयर एक बार फिर से दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 10 में से 7 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट है. मंगलवार को सेकंड हाफ से जो तेजी शुरू हुई है वो बुधवार को जारी रही. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट है. खास बात तो ये है अडानी टोटल गैस के शेयरों में 24 फरवरी के पहली बार तेजी देखने को मिली है और 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
जानकारों की मानें तो अडानी ग्रुप की ओर से लोन प्रीपेमेंट का प्लान सामने आ रहा है उससे आम निवेशकों में अडानी ग्रुप के शेयरों में भरोसा बढ़ा है और हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर के रोडशो से भी अडानी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी ग्रुप के शेयरों में कितनी तेजी देखने को मिल रही है.
अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में अपर सर्किट
कंपनी का नाम | शेयर प्राइस (रुपये में) | तेजी (फीसदी में) |
अडानी इंटरप्राइजेज | 1500.45 | 10 |
अडानी ट्रांसमिशन | 674.65 | 5 |
अडानी टोटल गैस | 714.20 | 5 |
एनडीटीवी | 199.75 | 5 |
अडानी ग्रीन एनर्जी | 509.80 | 5 |
अडानी विल्मर | 379.45 | 5 |
अडानी पॉवर | 153.75 | 5 |
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड | 613.45 | 3.52 |
अंबूजा सीमेंट | 352.90 | 3.17 |
एसीसी लिमिटेड | 1765.20 | 1.90 |
शेयर बाजार में भी तेजी
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को शेयर बाजार चार महीने की गिरावट पर बंद हुआ था, लेकिन आज बुधवार को बाजार में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 368.95 अंकों की तेजी के साथ 59,331.07 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 113.55 अंकों की तेजी के साथ 17,417.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले निफ्टी बजट दिन वाले लो से भी नीचे चला गया था.