Reliance के शेयर होल्डर्स ने बटोरी दौलत, ऐसा रहा Top-10 कंपनियों का हाल

Reliance के शेयर होल्डर्स ने बटोरी दौलत, ऐसा रहा Top-10 कंपनियों का हाल

अडानी-हिंडनबर्ग मामला सामने आने के बाद से शेयर बाजार में लगातार उथल-पुथल मची हुई है. पर बीता हफ्ता शेयर में निवेश करने वालों के लिए बढ़िया रहा और सबसे ज्यादा दौलत रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर्स ने बटोरी. पढ़ें ये खबर...

स्टॉक मार्केट में उथल-पुथल जारी है. खासकर के अडानी-हिंडनबर्ग मामला सामने आने के बाद से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव काफी देखा गया है. लेकिन बीता हफ्ता शेयर निवेशकों के चेहरे पर रौनक लाने वाला रहा. सबसे ज्यादा दौलत रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर्स ने बटोरी. बाकी टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Companies MCap) का क्या हाल रहा, जानें यहां…

शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap)पिछले हफ्ते 95,337.95 करोड़ रुपये बढ़ा है. सबसे ज्यादा योगदान Reliance Industries का रहा है. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में कुल 319.97 अंक की बढ़त दर्ज की गई.

रिलायंस के शेयर चढ़े जबरदस्त

बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 70,023.18 करोड़ रुपये का इजाफा देखा गया. ये 16,50,677.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यानी रिलायंस के कुल शेयर्स की वैल्यू में इतनी रकम की बढ़ोतरी हुई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का एमकैप बढ़ा है. जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एमकैप में गिरावट देखी गई है.

ITC का शेयर रहा दूसरे नंबर पर

बीते सप्ताह आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,834.74 करोड़ रुपये बढ़कर 4,75,767.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं ICICI Bank के शेयर्स की कुल वैल्यू 6,034.51 करोड़ रुपये बढ़कर 6,01,920.14 करोड़ रुपये, Bharti Airtel का एमकैप 3,288.43 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 4,32,763.25 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 1,157.09 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,92,237.09 करोड़ रुपये रहा है.

SBI ने गंवाए सबसे ज्यादा पैसे

SBI के शेयर होल्डर्स को बीते सप्ताह लंबा नुकसान उठाना पड़ा. इसका एमकैप 19,678.77 करोड़ रुपये घटकर 4,73,807.64 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,825.92 करोड़ रुपये गिरकर 5,90,933.95 करोड़ रुपये, टीसीएस का 13,099.41 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,80,539.91 करोड़ रुपये रहा है.

इसी तरह इंफोसिस के एमकैप में 10,309.8 करोड़ की कमी आई है. ये अब 6,66,328.56 करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि HDFC Bank की वैल्यू 14.3 करोड़ रुपये घटकर 9,23,919.15 करोड़ रुपये रही है.