आज की ताजा खबर Live: मध्य प्रदेश के इंदौर में लगे भूकंप के झटके

आज की ताजा खबर Live: मध्य प्रदेश के इंदौर में लगे भूकंप के झटके

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस विनाशकारी भूकंप से अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तुर्की में मरने वालों की संख्या 40 हजार से ज्यादा है, जबकि सीरिया में 6000 से ज्यादा लोग काल के गाल में […]

आज की ताजा खबर Live: मध्य प्रदेश के इंदौर में लगे भूकंप के झटके

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 19, 2023 | 1:32 PM

आज की ताजा खबर Live: मध्य प्रदेश के इंदौर में लगे भूकंप के झटके
आज की ताजा खबर

LIVE NEWS & UPDATES

  • 19 Feb 2023 01:14 PM (IST)

    हिमाचल-उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज- IMD

    दिल्ली में IMD वैज्ञानिक डॉ नरेश ने बताया है कि जम्मू क्षेत्र में आज से तापमान गिरने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कल से तापमान में गिरावट की उम्मीद है. कोंकण और कच्छ के लिए 2 दिन हीट वेव्स का अलर्ट जारी किया गया है.
  • 19 Feb 2023 12:47 PM (IST)

    सीएम योगी ने किया विधायी डिजिटल गैलरी का उद्घाटन

    राजधानी लखनऊ में विधान भवन में विधायी डिजिटल गैलरी के उद्घाटन पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान मंडल के पूरे इतिहास को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में इस डिजिटल गैलरी के माध्यम से लोगों को पता चलेगा. यहां आने वाले सभी अतिथि इस इतिहास को पढ़ और समझ सकेंगे.
  • 19 Feb 2023 12:17 PM (IST)

    लखनऊ में फ्लाईओवर से एक कार नीचे गिरने से 3 की मौत

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पॉलिटेक्निक फ्लाईओवर से एक कार नीचे गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति घायल है. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है,

  • 19 Feb 2023 12:16 PM (IST)

    तांत्रिक पर 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप

    दिल्ली पुलिस ने बताया है कि एक तांत्रिक पर 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता की मां उसे भूत भगाने के लिए तांत्रिक के पास ले गई. उसने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. बच्ची 2 माह की गर्भवती है. पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
  • 19 Feb 2023 11:42 AM (IST)

    चीतों से भारत की वन्यजीव विविधता को बढ़ावा मिला- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों के मध्य प्रदेश आने से भारत की वन्यजीव विविधता को बढ़ावा मिला है. उल्लेखनीय है कि ये 12 चीते शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंचे और उन्हें श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (केएनपी) में अलग-अलग बाड़ों में छोड़ दिया गया. पांच महीने पहले एक अन्य अफ्रीकी देश नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे.

  • 19 Feb 2023 11:07 AM (IST)

    डिप्टी सीएम सिसोदिया का बीजेपी पर बड़ा हमला

    सीबीआई का नोटिस मिलने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला है और कहा है कि शुक्रवार की शाम को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आता है और बीजेपी एक्सपोज हो जाती है. ये शनिवार को मुझे समन भेजते हैं और कहते हैं कि रविवार आ जाओ. बदला लेना आपकी आदत है. दिल्ली का काम रोककर आप मुझसे बदला लेना चाहते हो, यह गलत है।. इससे दिल्ली के लोग परेशान होंगे. मुझे पूरी आशंका थी कि मुझे यह गिरफ्तार करेंगे, इसलिए मैंने कहा कि पहले मैं दिल्ली का बजट कर लूं उसके बाद मुझे अरेस्ट करना.

  • 19 Feb 2023 11:04 AM (IST)

    गुरदासपुर में बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

    पंजाब के गुरदासपुर में बीएसएफ की 113 बटालियन ने धनियाके पोस्ट में आज एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. ड्रोन गिरने वाली जगह पर BSF की और से तलाशी अभियान जारी है. इसके साथ ही बड़ा कंसाइनमेंट मिलने की संभावना है.

  • 19 Feb 2023 10:18 AM (IST)

    रुस के साथ भारत का व्यापार चार गुना बढ़ा

    रुस के साथ भारत का व्यापार चार गुना बढ़ गया है. पिछले साल भारत ने रूस से 7.7 अरब डॉलर का सामान मंगाया था. युद्ध के बाद एक साल में भारत ने 37अरब डॉलर का आयात किया है, जिसमें सबसे अधिक हिस्सा सस्ता रूसी तेल है.

  • 19 Feb 2023 10:17 AM (IST)

    पलामू में 3 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल

    झारखंड के पलामू में करीब 3 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है,हालांकि पाकी चेत्र में धारा 144 अभी भी लागू है.ताजा जानकारी के मुताबिक, आज दिन के 12 बजे अधिकारियों के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया है, जहां शांति समिति की होगी बैठक होगी और इस दौरान क्षेत्र में धारा 144 को हटाने का भी निर्णय लिया जा सकता है.

  • 19 Feb 2023 09:52 AM (IST)

    महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का जश्न

    महाराष्ट्र में नागपुर के ऐतिहासिक महल क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. इस दौरान लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. वहीं, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने भी शिव जयंती के अवसर पर शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी.

  • 19 Feb 2023 09:23 AM (IST)

    नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

    जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई और अभिनेता-राजनेता नंदमुरी तारक रत्न का शनिवार (18 फरवरी) को निधन हो गया. नंदमुरी तारक रत्न के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएमओ ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ''श्री नंदामुरी तारक रत्न गारू के असामयिक निधन से आहत हूं. उन्होंने फिल्मों और मनोरंजन की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.''

  • 19 Feb 2023 09:12 AM (IST)

    सिसोदिया ने CBI से मांगा वक्त

    आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मुझे CBI से आज पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें. बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा.

  • 19 Feb 2023 08:39 AM (IST)

    पाकिस्तान का काल तहरीक-ए-तालिबान!

    पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में स्थित पुलिस मुख्यालय पर शुक्रवार को पाकिस्तानी तालिबान ने घातक फिदायीन हमला किया. इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) के आतंकी पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बना रहे हैं. बड़ी बात यह है कि टीटीपी ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के खिलाफ और हमलों की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

  • 19 Feb 2023 08:38 AM (IST)

    सीएम योगी ने सुनीं जनता दर्शन में पहुंचे लोगों की समस्याएं

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर परिसर में जनता दर्शन में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं.

  • 19 Feb 2023 08:26 AM (IST)

    जातीय जनगणना के लिए अभियान चलाएगी समाजवादी पार्टी

    उत्तर प्रदेश मेंजातीय जनगणना के लिए समाजवादी पार्टी अभियान चलाएगी. ये अभियान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. इसके तहत सपा जिलों में ब्लॉक स्तर पर लोगों को जागरुक करेगी. सपा24 फरवरी से 5 मार्च तक वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में संगोष्ठी करेगी. इसके बाद 4 और 5 मार्च को प्रयागराज में कार्यक्रम का समापन होगा.

  • 19 Feb 2023 08:12 AM (IST)

    मैक्कार्थी ने किया अमेरिका में भारतीय राजदूत का स्वागत

    अमेरिकी प्रतिनिधि सभा केविन मैक्कार्थी ने कैलिफोर्निया में अमेरिका में भारतीय राजदूत का स्वागत किया और भारत-अमेरिका साझेदारी को गहरा करने के लिए अपनी मजबूत प्रतिबद्धता और समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए स्पीकर की यात्रा का इंतजार कर रहे हैं.

  • 19 Feb 2023 08:10 AM (IST)

    G20 से देश में निवेश आएगा- सीएम बीरेन सिंह

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इंफाल में G-20 कार्यक्रम के दौरान संगाई एथनिक पार्क, मोइरांग खुनोउ में सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम में भाग लिया और प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि विदेश से लगभग 50 प्रतिनिधियों यहां पहुंच चुके हैं. 34-35 जनजातियों के लोगों ने यहां लोक नृत्य का प्रदर्शन किया. बहुत से लोग यहां निवेश करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि G20 से देश में निवेश आएगा.

  • 19 Feb 2023 08:09 AM (IST)

    इंदौर में सेवा संस्था में बच्चे के साथ मारपीट

    इंदौर में विजय नगर के थाना प्रभारी आरएस गुर्जर ने बताया है कि एक महिला ने अपने बच्चे के साथ मारपीट FIR दर्ज़ कराई है. बच्चा एक सेवा संस्था में रहता है. मां ने कहा वे जब बच्चे से मिलने जाती थी. सेवा संस्था की ओर कहा जाता था सब ठीक है. कल जब वह मिलने गई तब बच्चे के पैरों और कान के पास चोट के निशान देखे. बच्चा नहीं बता पा रहा कि किसने उसे मारा है, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है. इससे पहले भी सेवा संस्थान पर एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला पंजीकृत हुआ था.

  • 19 Feb 2023 07:41 AM (IST)

    मुरादाबाद में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में धर्म परिवर्तन के लिए महिला को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला आया है. एसपी (सिटी) अखिलेश भदौरिया ने बताया,"हमारे पास मृतका के भाई ने शिकायत की थी. महिला SC वर्ग से आती है और पिछले 2 साल से अनवर के साथ किराए के मकान में रह रही थी."

  • 19 Feb 2023 07:40 AM (IST)

    भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के ऊपर लगाया गया 'महादीपा'

    भारी संख्या में भक्तों की उपस्थिति में ओडिशा के भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के ऊपर 'महादीपा' को लगाया गया. दर्शन करने आईं एक श्रद्धालु ने कहा कि कहा जाता है कि महादेव जी ने आज के दिन पार्वती जी से शादी की थी और शादी के बाद जैसे घर में मेहमान आते हैं, हम उसी तरह इसे मनाते हैं और खुशी में लोग पूरी रात जागते हैं. यहां लोग महादीप के उठने के बाद ही खाना या पानी पीते हैं.

  • 19 Feb 2023 07:38 AM (IST)

    अमरोहा में ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को मारी गोली

    उत्तर प्रदेश में अमरोहा के एसपी ने बताया है कि एक ट्रैक्टर चालक की ओर से की गई हवाई फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस के ट्रैक्टर चालक को नीचे उतारने के प्रयास में सब इंस्पेक्टर के हाथ में गोली लग गई. यह शराब के नशे में किया गया काम लग रहा है. मौके से तमंचा और ट्रैक्टर को ज़ब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ़्तार किया है. कार्रवाई जारी है.

  • 19 Feb 2023 07:37 AM (IST)

    असम पुलिस ने 53 लाख का गांजा किया बरामद

    असम पुलिस ने करीमगंज के हतीखिरा चाय बागान क्षेत्र से एक वाहन से 530 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. बाजारीचेरा SHO चिरंजीत बोरा ने बताया कि यह वाहन चाय बागान में एक घर के सामने खड़ा था. हमने 53 पैकेट गांजा बरामद किया है, जिसका मूल्य लगभग 53 लाख रुपए है. हमारी जांच जारी है.

  • 19 Feb 2023 07:36 AM (IST)

    नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे

    केरल पुलिस ने बताया है कि पठानमथिट्टा में पंपा नदी में नहाने के दौरान तीन लोग बह गए. दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, उनकी पहचान 18 साल के मेरिन और उसके 15 साल के भाई मेफिन के रूप में हुई है. तीसरे व्यक्ति (एबिन) की तलाश जारी है.

तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इस विनाशकारी भूकंप से अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तुर्की में मरने वालों की संख्या 40 हजार से ज्यादा है, जबकि सीरिया में 6000 से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए. शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री से मनीष सिसोदिया से सीबीआई आज पूछताछ करेगी. सिसोदिया को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए समन भेजा गया है. उत्तर प्रदेश में आगरा के ऐतिहासिक लाल किले में धूमधाम से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाएगी. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ मौजूद रहेंगे. निक्की मर्डर केस में सुराग तलाशने शनिवार को दिल्ली पुलिस ग्रेटर नोएडा पहुंची. पुलिस ने निक्की और साहिल की शादी करने वाले पुजारी से काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान पुलिस ने मंदिर के उस रजिस्टर को भी जब्त कर लिया, जिसमें इस शादी का ब्यौरा दर्ज था. देश और विदेश की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.

Published On - Feb 19,2023 7:35 AM