हिरासत में ली गईं YSRTP की चीफ शर्मिला, MLA नाइक के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी
शर्मिला के खिलाफ पुलिस ने महबूबाबाद टाउन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है. BRS के समर्थकों ने नाइक के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर शर्मिला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
तेलंगाना में युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की चीफ वाईएस शर्मिला को हिरासत में ले लिया गया है. शर्मिला को एक सार्वजनिक रैली के दौरान महबूबाबाद के विधायक शंकर नाइक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने का हवाला देते हुए शर्मिला को हिरासत में लिया है. थोड़ी देर बाद उन्होंने हैदराबाद लाया जाएगा. सूत्रों ने बताया है कि पुलिस ने उनकी प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा की अनुमति भी रद्द कर दी है.
पुलिस ने इस मामले में शर्मिला के खिलाफ महबूबाबाद टाउन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ఎమ్మెల్యే శంకర్ నాయక్ ఒక లంచగొండి. ఏఈ ఉద్యోగం పోగొట్టుకొని, ఎమ్మెల్యేగా మారి, భూములన్నీ కబ్జాలు పెడుతుండు. లిక్కర్ మాఫియా, గుట్కా మాఫియా, ఇసుక మాఫియా, బెల్లం మాఫియా.. ఆఖరికి పీడీఎస్ రైస్ మాఫియాకు పాల్పడుతూ వేల కోట్లకు పడగలెత్తిండు. ప్రజలకు ఇచ్చిన వాగ్ధానాలు మాత్రం గాలికొదిలేశాడు. pic.twitter.com/xUt6H86MXU
— YS Sharmila (@realyssharmila) February 18, 2023
शनिवार को अपनी प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा के दौरान उन्होंने कहा था, ”विधायक शंकर नाइक रिश्वतखोर हैं.” उन्होंने कहा कि ये विधायक बने और इन्होंने लोगों की जमीन हड़प ली. ये शराब माफिया, गुटका माफिया, रेत माफिया और गुड़ माफिया है.” उन्होंने कहा, ”तुम्हारी पत्नी नेल्लोर से है और मैं तुम्हें उससे अलग होने की चुनौती देती हूं, अगर तुम तेलंगाना से प्यार करते हो.
#WATCH | Following the alleged inappropriate comments by YSRTP Chief YS Sharmila on Mahabubabad MLA Shankar Naik, BRS followers have staged a protest in the Mahabubabad district. pic.twitter.com/lyvMFx8SHh
— ANI (@ANI) February 19, 2023
इस बीच भारत राष्ट्र समिति (BRS) के समर्थकों ने नाइक के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर शर्मिला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.