Duologue With Barun Das: सदगुरू ने आध्यात्म को कंसेप्ट मानने से किया इनकार, युवाओं को दिया ये संदेश

Duologue With Barun Das: सदगुरू ने आध्यात्म को कंसेप्ट मानने से किया इनकार, युवाओं को दिया ये संदेश

Duologue With Barun Das: TV9 नेटवर्क के MD-CEO बरुण दास ने अपने इस शो में देश-विदेश में आधात्यमिक गुरु के रूप में पहचान रखने वाले सदगुरु जग्गी वासुदेव से खास बातचीत की. इस कार्यक्रम में आध्यात्म और समाज के कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है.

देश-विदेश में अपने लॉजिकल जवाब और योग के प्रचार-प्रसार के लिए प्रसिद्ध सदगुरु जग्गी वासुदेव ने TV9के MD-CEO बरुण दास के साथ Duologue कार्यक्रम में कई अहम मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में उनसे आध्यात्म के बारे में कई सवाल किए गए जिसमें उन्होंने बहुत ही बेबाकी से अपनी बात रखी. इस एक्सक्लूसिव Duologue कार्यक्रम में बरुण दास ने सदगुरु के विचारों और शब्दों को एक मैनेजमेंट फ्रेमवर्क में डाला है.

यह कार्यक्रम कुल 6 एपिसोड में रिकॉर्ड किया गया है. जिसमें पहला एपिसोड ‘COMPLEXITY TO CLARITY’ पर फोकस्ड है. इस दौरान सदगुरु इस बात पर असहमत हुए कि आध्यात्मिकता एक अवधारणा है. उन्होंने विस्तार से इसे समझाया है. वहीं दूसरा एपिसोड ‘SPIRITUAL FACTORY S.O.P.’ विषय पर है. इस एपिसोड में बरुण दास ने डे टू डे लाइफ पर एक सरल आध्यात्मिक एसओपी की बात कही. लेकिन सद्गुरु का आंतरिक इंजीनियरिंग सिद्धांत आईआईटी-आईआईएम के बिजनेस लीडर के साथ मेल नहीं खाता.

इस क्रम में तीसरा एपिसोड है ‘INTOXICATED.’ बरुण दास ने जीवन की स्थिरता, उत्साह और नशे के बारे में सद्गुरु से पूछताछ की. इन सवालों के जवाब में सदगुरु ने आदियोगी शिव के सिद्धांत बताए हैं. अगला एपिसोड ‘THE MATH OF HAPPINESS’ पर आधारित है. बरुण दास ने उम्मीदों से बेहतर परिणाम के रूप में खुशी के मैथमेटिक्स समझने पर भी चर्चा की. इस पर सदगुरु ने क्या कहा है यह जानना बहुत दिलचस्प है.

इसी क्रम में अगला एपिसोड है ‘INDIAS TRYST.’ सद्गुरु और बरुण दास ने ‘सनातन’ जीवन के तरीके और ऐतिहासिक गलतियों पर चर्चा की, जो भारत के आर्थिक रूप से विवेकपूर्ण यात्रा पर जाने के बाद पूर्ववत नहीं की जा सकतीं. इस पर सदगुरु ने समझाया कि कैसे जीवन में नए दृष्टिकोण आते हैं. इस कार्यक्रम का आखिरी एपिसोड है ‘YONDER OF YOUTH.’ इस कार्यक्रम में देश के युवाओं और उनकी सोच पर विस्तृत चर्चा की गई है. सदगुरु से सवाल किए गए कि क्या युवाओं में सद्गुरु का विश्वास खो गया है? क्या पारिवारिक मूल्य महत्वहीन हैं? इन सवालों पर क्या सदगुरु के जवाब बरूण दास को संतुष्ट करते हैं. जानने के लिए देखिए यह कार्यक्रम.

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव के विराट रूप , अध्यात्म और दर्शन आदि को लेकर टीवी 9 भारत वर्ष के एमडी और सीईओ बरुण दास ने योग के प्रचार-प्रसार के लिए प्रसिद्ध सदगुरु जग्गी वासुदेव जी से Duologue कार्यक्रम में बातकी. इसे आप यहां देख सकते हैं.