खुद सजाई चिता…फिर उसमें कूदकर दे दी जान, केरल में खौफनाक घटना से माथा सन्न

खुद सजाई चिता…फिर उसमें कूदकर दे दी जान, केरल में खौफनाक घटना से माथा सन्न

पुलिस ने बताया कि उसने (बहन) पड़ोस में रहने वाले एक अन्य रिश्तेदार की मदद से आग बुझाई. सुबह उन्हें शव मिला. कथित तौर पर विजयकुमार द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है.

केरल में कोल्लम से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां केपुथुर में 68 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी चिता सजाने के बाद उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मरनाड के मूल निवासी विजयकुमार का जला हुआ शव उनके पैतृक घर में मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक किसी बीमारी से पीड़ित था और कुछ समय से काम पर नहीं जा पा रहा था.

इस संपत्ति में बने एक घर में अकली रह रही उनकी बहन ने आधीरात को आग देखी तो सोचा कि किसी लकड़ी ने आग पकड़ ली होगी. पुलिस ने बताया कि उसने (बहन) पड़ोस में रहने वाले एक अन्य रिश्तेदार की मदद से आग बुझाई. सुबह उन्हें शव मिला. कथित तौर पर विजयकुमार द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि अपने मित्र को लिखे पत्र में विजय ने कहा कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है क्योंकि वह अपने स्वास्थ्य के कारण अब काम करने में असमर्थ है.

बाघ को मरा देख फांसी पर लटका शख्स

उधर, केरल के वायनाड में 56 साल का एक व्यक्ति बाघ को मरा देखकर गुरुवार को फांसी पर लटक गया. पुलिस ने बताया कि हरिकुमार (56) के पड़ोसियों ने उसका शव अंबुकुथमाला में उसके घर के समीप फांसी पर लटका पाया.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हरिकुमार ने कथित रूप से जाल में फंसने के बाद हुई बाघ की मौत के मामले में पूछताछ के लिए वन अधिकारियों द्वारा कई बार बुलाये जाने से परेशान होकर अपनी जान ली. बहरहाल, वन अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने हरिकुमार से बस एक बार इस घटना के बारे में पूछताछ की थी.

स्थानीय लोगों ने हरिकुमार की मौत की जांच तथा उसे कथित रूप से परेशान करने वाले वन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए राजमार्ग भी जाम कर दिया. हरिकुमार की पत्नी ने भी आरोप लगाया है कि एक वन अधिकारी ने बुधवार रात को उसके पति को फोन किया था और धमकाया था. (भाषा से इनपुट)