‘कैश के बदले सवाल’ मामले में अकेली पड़ीं महुआ, TMC ने कहा-संसदीय फोरम करे जांच
लोकसभा में सवाल पूछे जाने के बदले कैश और गिफ्ट लेने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अब अकेली पड़ती जा रही हैं. पार्टी टीएमसी ने उनसे पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी के सांसद डेरेके ओ ब्रायन ने रविवार को कहा कि पार्टी ने उनसे पूरी घटना की जानकारी मांगी थी. उन्होंने पार्टी को पूरा मामला बताया, चूंकि यह मामला एक सांसद का है. अतः संसद के किसी सही फोरम पर इसकी जांच होनी चाहिए.
लोकसभा में सवाल पूछे जाने के बदले कैश और गिफ्ट लेने के आरोपों से घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अकेली पड़ती जा रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी सांसद से इस विवाद के बारे में पूछताछ की. जवाब-तलब के बाद महुआ ने पार्टी को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद टीएमसी ने साफ कर दिया है कि चूंकि यह मामला निर्वाचित सांसद का है. इसलिए संसद के किसी उचित फोरम पर इसकी जांच की जानी चाहिए. बता दें कि इसके पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस विवाद से पल्ला झाड़ते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.
बता दें कि बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी की सांसद पर सवाल पूछने के बदले कैश और उपहार लेने का आरोप लगाया था. इस बाबत उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने रविवार को पार्टी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों पर कहा कि मामले की जांच संसद के सही मंच से की जानी चाहिए. टीएमसी सांसद ने कहा कि महुआ मोइत्रा को पार्टी ने आरोपों के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने की सलाह दी थी।
संसद के सही मंच पर हो जांच- डेरेक
डेरेक ओ’ ब्रायन ने कहा, ”हमने मीडिया में आई खबरों पर गौर किया है. पार्टी नेतृत्व की ओर से संबंधित सदस्य को अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की सलाह दी गई है. वह पहले ही ऐसा कर चुकी है. हालांकि, चूंकि मामला एक निर्वाचित सांसद से जुड़ा है, इसलिए मामले की जाँच संसद के सही मंच से कराई जाए, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व उचित निर्णय लेगा.”
वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे महुआ मोइत्रा को घेरने में जुटे हुए हैं. लोकसभा अध्यक्ष के शिकायत के बाद निशिकांत दुबे ने लोकपाल को पत्र लिखकर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच की मांग की है. उनका दावा है कि कृष्णानगर के तृणमूल सांसद ने कब और कहां रिश्वत ली, इसकी सारी जानकारी उनके पास है. यहां तक कि बीजेपी सांसद ने दावा किया कि उन्हें रिश्वत की रकम मिली है.
दो करोड़ रुपए रिश्वत लेने का लगा है आरोप
निशिकांत दुबे ने कहा था कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के वकील जॉय अनंत देहद्राई का एक पत्र मिला था. वहां से तृणमूल सांसद के बारे में जानकारी दी गई थी. दुबे का दावा है कि उनके पास महुआ पर लगे आरोपों के विस्तृत सबूत हैं.
लोकपाल को भेजे पत्र में दुबे ने लिखा, ”पत्र में देहद्राई ने विस्तृत विवरण दिया है. सांसद माइत्रा ने हीरानंदानी से रिश्वत कैसे, कब और कहां ली थी. पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि महुआ को हीरानंदानी से 2 करोड़ रुपये नकद कैसे मिले” भाजपा सांसद ने दावा किया कि तृणमूल सांसद ने संसद में सवाल पूछने के लिए भारतीय और विदेशी मुद्रा में रिश्वत ली थी.