Bypolls 2023 Live: उपचुनाव के लिए भी PM मोदी की अपील, 4 राज्यों में वोटिंग जारी
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग कराई जा रही है. साथ ही एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
-
कांग्रेस सांसद के निधन से खाली हुई थी जालंधर लोकसभा सीट
जालंधर लोकसभा (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन की वजह से यह सीट खाली हो गई थी. इस साल जनवरी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर के फिल्लौर में संतोख सिंह का हर्ट अटैक आने से निधन हो गया था.
-
उपचुनाव के लिए भी PM मोदी की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी 4 राज्यों में हो रहे उपचुनाव के लिए भी ट्वीट कर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. आज पंजाब में जालंधर संसदीय सीट के अलावा मेघालय, ओडिशा की एक-एक सीट और यूपी की 2 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं.
-
जालंधर में 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग
जालंधर लोकसभा सीट पर वोटिंग आज सुबह आठ बजे शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी.
-
स्वार सीटः SP प्रत्याशी ने डाले वोट
रामपुर के स्वार सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने सरथल प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट डाल दिया है.
-
जालंधर लोकसभा सीट पर होगी वोटिंग
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव कराए जा रहे हैं. हालांकि यहां मुकाबला चतुष्कोणीय है. राज्य में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच मुकाबला होना है.
-
ओडिशाः झारसुगुड़ा सीट पर भी उपचुनाव आज
उत्तर प्रदेश के अलावा ओडिशा के झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. यहां पर बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
-
UP की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज
देश में आज जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें उत्तर प्रदेश की 2 सीटें भी शामिल हैं. रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव होने हैं.
-
3 राज्यों में आज उपचुनाव
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पंजाब की एक लोकसभा सीट के अलावा उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मेघालय की चार विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग कराई जा रही है. साथ ही एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं.
Published On - May 10,2023 6:44 AM