पैराग्लाइडिंग के दौरान हाई-मास्ट लाइट पोल पर फंसे टूरिस्ट, अस्पताल में भर्ती

पैराग्लाइडिंग के दौरान हाई-मास्ट लाइट पोल पर फंसे टूरिस्ट, अस्पताल में भर्ती

Paragliding Accident: केरल में पैराग्लाइडिंग के दौरान दो लोग खंभे में फंस गए, पुलिस और अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित उतारा.

तिरुवनंतपुरम: केरल में आज यानी 7 मार्च को पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हादसा हो गया. जिसके चलते एक महिला और एक शख्स हाई मास्ट लाइट पोल पर फंस गए. बता दें यह हादसा तिरुवनंतपुरम के वर्कला में हुआ है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ही पर्यटकों को बचा लिया गया हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही पर्यटक तिरुवनंतपुरम के वर्कला में पापनाशम बीच पर पैराग्लाइडिंग कर रहे थे. तभी उनका पैराशूट एक खंभे में जाकर फंस गया. बता दें पैराशूट उस जगह पर नहीं लैंड हुआ जहां उसे लैंड होना चाहिए था.

घंटो तक दोनों पर्यटक खंभे पर लटकते रहे

पुलिस और अग्निशमन विभाग ने दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित नीचे उतारा, जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग के पास लंबी सीढ़ी नहीं थी, जिसके चलते रेस्क्यू अभियान में काफी देर हो गई. दोनों ही पर्यटक घंटो तक पोल पर लटकते रहे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने घटना को देखते हुए एहतियाती तौर पर खंभे के नीचे गद्दे और जाल को बिछा रखा था.

ये भी पढ़ें-PFI के लिए फंड का जुगाड़ कर रहे हवाला ऑपरेटर्स, NIA ने 5 को पकड़ा

पहले भी ऐसा मामला आया था सामने

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक साल पहले भी इस तरह के दो अलग- अलग मामले सामने आए थे. इसमे गुजरात में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी. वहीं हिमाचल के कल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: वायुसेना और नौसेना की बढ़ेगी ताकत, रक्षा मंत्रालय ने HAL, L&T के साथ साइन की दो अहम डील