महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में लगाई सेंध! लैंडलाइन फोन से कई लोगों को किए कॉल्स
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में भी सेंध लगा दी है, जानकारी के मुताबिक वह जेल के नियमों को ताक पर रखकर वहां पर दिए गए लैंडलाइन से कई लोगों को कॉल कर रहा है.
नई दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से जेल में सेंध लगााई है. सुकेश इन दिनों मंडौली जेल में बंद है और यहां से खबर सामने आई है कि उसने जेल प्रशासन को ही चूना लगा दिया है. सुकेश पर आरोप है कि उसने जेल की ओर से दिए गए लैंडलाइन के सिस्टम में ही कुछ छेड़छाड़ कर दी और जेल प्रशासन के नियमों को ताक पर रख दिया. सुकेश ने छेड़छाड़ के बाद लैंडलाइन से कई बार कॉल्स किए हैं जो कि जेल नियमों के खिलाफ हैं.
जब यह बात जेल प्रशासन को पता चली तो उनके होश उड़ गए. अब जेल प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर सुकेश ने सिस्टम में छेड़छाड़ की तो की कैसे? जेल प्रशासन पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर सुकेश ने नियमों को तोड़कर किन-किन लोगों से बात की है. हालांकि जांच से संबंधित किसी तरह की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:- Sukesh का खत, जैकलीन के बर्थडे पर सरप्राइज, कहा- पूरा करूंगा वादा
सूत्रों के मुताबिक जेल में वोडाफोन का लैंड लाइन लगा हुआ है. सुकेश को यहां पर हफ्ते में सिर्फ तीन बार अपने परिजनों को कॉल करने की परमीशन मिली हुई है. सुकेश ने लैंडलाइन से कुछ खास छेड़छाड़ की थी जिसकी वजह से वह नियमों के खिलाफ जेल से बाहर कई लोगों को कॉल करता रहा है.
खास नंबरों की होती है परमीशन
जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद कैदियों को कुछ नंबरो पर ही कॉल्स करने की इजाजत होतीी है. इन नंबरों को जेल के रजिस्टर में लिख कर डेटा कलेक्ट किया जाता है. दिए गए नंबर्स के अलावा कैदी किसी और नंबर पर कॉल्स नहीं किए जा सकते हैं. इसते सख्त नियमों के बावजूद सुकेश ने कई बार न केवल कॉल्स किए हैं बल्कि उन नंबरों पर भी कॉल किए गए हैं जो कि सुकेश ने रजिस्टर में दर्ज नहीं कराए थे.