रूसी विदेश मंत्री पहुंचे भारत, बोले- अमेरिका की विनाशकारी नीति से आपदा के कगार पर दुनिया

रूसी विदेश मंत्री पहुंचे भारत, बोले- अमेरिका की विनाशकारी नीति से आपदा के कगार पर दुनिया

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी शक्तियों के साथ रूस के बढ़ते टकराव के बीच यह बैठक आज (बुधवार) और गुरुवार को होगी. लावरोव विदेश मंत्री एस जयशंकर के […]

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे. यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी शक्तियों के साथ रूस के बढ़ते टकराव के बीच यह बैठक आज (बुधवार) और गुरुवार को होगी. लावरोव विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आज संभवत: एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे और इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा किए जाने की उम्मीद है.

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम एक एकीकृत एजेंडे को बढ़ावा देने की भारत की G20 अध्यक्षता की प्रतिबद्धता का समर्थन करते हैं जो बहुपक्षीय कूटनीति में विश्वास बहाल करेगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था के विखंडन को रोकेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों की विनाशकारी नीति ने दुनिया को आपदा के कगार पर खड़ा कर दिया है, सामाजिक-आर्थिक विकास को पीछे धकेल दिया है और सबसे गरीब देशों की स्थिति गंभीर रूप से खराब हो गई है.

सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा

मंत्रालय ने कहा कि पूरी दुनिया अवैध प्रतिबंधों, सीमा पार आपूर्ति श्रृंखलाओं के कृत्रिम रूप से टूटने, कुख्यात मूल्य सीमा लगाने और वास्तव में प्राकृतिक संसाधनों की चोरी के प्रयासों से पीड़ित है. रूस और भारत के विदेश मंत्रालयों के प्रमुख, सर्गेई लावरोव और डॉ. एस जयशंकर, प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. साथ ही यूक्रेन में सामयिक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की स्थिति, अफगानिस्तान में मामलों की स्थिति, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक सुरक्षा वास्तुकला के निर्माण पर आकलन पर भी चर्चा होगी.

भारत की मेजबानी वाली बैठक

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, फ्रांस से कैथरीन कोलोना, चीनी विदेश मंत्री किन गांग, जर्मनी की अन्नालेना बेयरबॉक और ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भी उन लोगों में शामिल हैं जो भारत की मेजबानी वाली बैठक में भाग लेने वाले हैं.

कई देशों के विदेश मंत्री शामिल

यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोंटेल्स, इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजान, ऑस्ट्रेलिया के पेनी वोंग, सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान, इंडोनेशिया के रेटनो मार्सुदी और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो बैठक में भाग लेने वालों में शामिल हैं.

इनपुट-भाषा