Delhi Weather: 1987 के बाद इस बार मई में सबसे ठंडी रही दिल्ली, चौथी बार सबसे ज्यादा बारिश, राहत के साथ जून का आगाज
देशभर में मौसम की ताजा खबर 1 जून 2023: आईएमडी के अनुसार, आज से दो दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि एक हफ्ते तक तापमान में बहुत बदलाव की उम्मीद नहीं है.
पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है. अमूमन मई महीने में ऐसा शायद ही देखने को मिलता हो. लेकिन बीते कई सालों के मुकाबले इस बार गर्मी से काफी राहत रही. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2014 के बाद इस साल मई के महीने में लू चली ही नहीं, वहीं बारिश भी ज्यादा हुई है.
पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड देखें तो इस बार पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रीय रहने के कारण मई में चौथी बार सबसे अधिक बारिश हुई है. इससे पहले 2008 के मई महीने में सबसे ज्यादा 165 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं इस बार मई में 111 मिमी बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में खुशगवार बना हुआ है मौसम, बारिश को लेकर आज भी येलो अलर्ट
36 साल बाद मई में ठंडा रहा दिल्ली का मौसम
इसना ही नहीं बारिश के कारण तापमान भी सामान्य से काफी नीचे गिरा. औसत देखें तो मई में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले साल 1987 का मई महीना इतना ठंडा रहा था. उस दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. इस लिहाज से देश की राजधानी दिल्ली में 36 साल बाद मई का महीना सबसे ठंडा रहा.
राजधानी के कई इलाकों में बारिश
बता दें कि राजधानी में पिछले कई दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बुधवार को भी सुबह से रात तक कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इस कारण मई का अंतिम दिन भी गर्मी से राहत दे गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 31.8 यानि आठ डिग्री नीचे चला गया. वहीं न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दो दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश
वहीं आज (गुरुवार) से जून का महीना शुरू हो गया है. इसमें मानसून के दस्तक देने की उम्मीद रहती है. फिलहाल मौसम विभाग ने आज से दो दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. हालांकि एक हफ्ते तक तापमान में बहुत बदलाव की उम्मीद नहीं है. पुर्वानुमान के तहत छह जून तक आसमा में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा.