जो मोदी के लिए काम करते हैं वो अब राज्यपाल हैं, जस्टिस नजीर की नियुक्ति पर कांग्रेस का वार

जो मोदी के लिए काम करते हैं वो अब राज्यपाल हैं, जस्टिस नजीर की नियुक्ति पर कांग्रेस का वार

जस्टिस नजीर पांच-न्यायाधीशों की उस संविधान पीठ का हिस्सा थे, जिसने नवंबर 2019 में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया था

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार नेताओं और 2019 में ऐतिहासिक अयोध्या फैसला सुनाने वाली पीठ के सदस्य रहे सुप्रीम कोर्ट के रियाटर जज एस अब्दुल नजीर सहित छह नए चेहरों को रविवार को राज्यपाल नियुक्त किया गया है औऱ और सात राज्यों में राज्यपाल पदों में फेरबदल किया गया है. अब इस मामले पर हंगामा मच गया है. कांग्रेस इस फैसले की जमकर आलोचना कर रही है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि जो मोदी के लिए काम करते हैं, वे अब राज्यपाल हैं. कांग्रेस सांसद ने ट्वीट किया, “मोदी अडानी के लिए काम करते हैं…जो मोदी के लिए काम करते हैं, वे अब राज्यपाल हैं. फिर लोगों के लिए काम कौन करता है? भारत माता की जय.”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी नियुक्तियों का जिक्र किए बगैर दिवंगत अरुण जेटली के वीडियो वाले ट्वीट को शेयर किया. जेटली ने 2012 के उस वीडियो में कहा था, “रिटायरमेंट से पहले के रिटायरमेंट के बाद की नौकरियों से प्रभावित होते हैं.” जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “निश्चित रूप से पिछले 3-4 सालों में इसके पर्याप्त सबूत हैं.” जस्टिस नजीर चार जनवरी को रिटायर हुए थे. वह राजनीतिक रूप से संवदेनशील अयोध्या भूमि विवाद, तीन तलाक और निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करने वाले कई बड़े फैसलों के हिस्सा रहे.