TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का चौथा दिन, उमड़ी भीड़ का दिखा गजब उत्साह
TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक किया जा रहा है. फेस्टिवल में दिनभर संगीत, डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखने को मिली हैं. लोग म्यूजिक पर जमकर थिरकते नजर आए और स्टेज पर खुद का कौशल दिखाने का भी मौका मिला.
TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में किया जा रहा है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर के लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है और लोगों का उत्साह देखते ही बना रहा है. खाने-पीने के साथ-साथ शॉपिंग के लिए भी स्टॉल लगाए गए हैं, ताकि लोग अपनी पसंदीदा चीजों की खरीददारी कर सकें. इस फेस्टिवल का सोमवार को चौथा दिन था.
टीवी9 फेस्टिवल के चौथे दिन कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की और मां दुर्गा का आशीर्वाद लेकर जनकल्याण के लिए प्रार्थना की. इस आयोजन में सोमवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जितेंद्र सिंह, अनुप्रिया पटेल, बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली समते कई गणमान्य लोग शामिल हुए हैं और उन्होंने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
फेस्टिवल सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. यह 20 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 24 अक्टूबर तक आयोजित होगा. इसका आखिरी दिन मंगलवार को है, जिसमें कई हस्तियां शामिल होंगी. वहीं, फेस्टिवल में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं ताकि किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. फेस्टिवल में एंट्री फ्री रखी गई है. इसके अलावा पार्किंग के लिए भी कोई भी शुल्क नहीं लगाया गया है.
म्यूजिक पर जमकर थिरकते नजर आए लोग
टीवी9 फेस्टिवल में दिनभर संगीत, डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देखने को मिली हैं. लोग म्यूजिक पर जमकर थिरकते नजर आए और स्टेज पर खुद का कौशल दिखाने का भी मौका मिला. इस दौरान दर्शकों की तालियों से ध्यान चंद स्टेडियम गूंज उठा. फेस्टिवल की फिजा देखते ही बन रही है. खाने-पीने के लिए लगाए गए 100 से अधिक स्टॉल्स पर लोग खूब चटकारे ले-लेकर व्यंजनों का आनंद उठा रहे हैं. वहीं, लाइफस्टाइल से संबंधित 200 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं, जहां घर की सजाव से लेकर कपड़े तक हर चीज उपलब्ध है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.