जेपी नड्डा ने देखी ‘द केरल स्टोरी’, बोले- नए किस्म के आतंकवाद के बारे में बताती है यह फिल्म

जेपी नड्डा ने देखी ‘द केरल स्टोरी’, बोले- नए किस्म के आतंकवाद के बारे में बताती है यह फिल्म

The Kerala Story: सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर बहुत हाय तौबा मचा हुआ है. बीजेपी इस फिल्म को खूब सपोर्ट कर रही है तो वहीं विपक्षी दलों के नेता 'द केरल स्टोरी' का विरोध कर रहे हैं.

The Kerala Story: बेंगलुरु में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बम, बंदूक, पिस्टल… ये आतंकवादी के साथी रहे हैं और इसमें आवाज होती है. मगर ये फिल्म नए किस्म के आतंकवाद के बारे में ये फिल्म बहुत कुछ बताती है. उन्होंने कहा कि ये वैश्विक कहानी है. इसका किसी स्टेट या रिलीजन से लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि बस समाज में अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखें और इस तरह के आतंकवाद को समझें. फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे लगता है कि ये फिल्म देख कर हमारी जनता समझ सबकुछ खुद-ब-खुद समझ जाएगी कि हमारे समाज को किस तरह कमजोर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- The Kerala Story पर बवाल जारी, कांग्रेस विधायक ने दी तोड़फोड़ की धमकी

BJP कर रही रही ‘द केरल स्टोरी’ का समर्थन

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एक नए किस्म के आतंकवाद के बारे में यह फिल्म बहुत कुछ बताती है. उन्होंने कहा कि एक तरीके से हमारे युवा को प्रायोजित तरीके से आतंक के साये में लाने का प्रयास होता है… यह फिल्म इस साजिश का पर्दाफाश करती है.

बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बीजेपी के लोगों का समर्थन मिल रहा है तो वहीं विपक्षी पार्टी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में बंद The Kerala Story की स्क्रीनिंग

फिल्म का विरोध करने वाले ISIS सपोर्टर- अनुराग ठाकुर

इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि इस फिल्म का जो विरोध कर रहे हैं वो PFI या ISIS का सपोर्टर हैं. ठाकुर ने कहा कि इस फिल्म ने हिंदू और ईसाई लड़कियों को आतंकवाद की तरफ धकेला है, उस साजिश का पर्दाफाश किया है. इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने बनाया है जबकि सुदीप्तो सेन ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं.

32000 लड़कियों के गायब होने की कहानी

इस फिल्म में केरल से 32000 लड़कियों के गायब होने की कहानी बताई गई है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि इन लड़कियों को किस तरह धर्म परिवर्तन और ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है.