News Bulletin: लेफ्ट-कांग्रेस पर PM का हमला, ISIS का आतंकी अरेस्ट, भारत ने AUS को हराया

News Bulletin: लेफ्ट-कांग्रेस पर PM का हमला, ISIS का आतंकी अरेस्ट, भारत ने AUS को हराया

Breaking Morning News Headlines in Hindi: 11 फरवरी के दिन देश और दुनिया में ऐसी कई घटनाएं हुईं. त्रिपुरा में पीएम मोदी ने कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा तो वहीं बेंगलुरु में NIA ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया.

Todays News Bulletin: दोस्तों, गुड मॉर्निंग, नमस्कार, आदाब! आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे देश और दुनिया की महत्वपूर्व खबरें छूट जाती हैं तो ऐसे में सुबह-सुबह टीवी9 भारतवर्ष आपके लिए लाया है एक खास बुलेटिन. इसके जरिए हम आपको उन तमाम बड़ी खबरों से रू-ब-रू कराएंगे जो शनिवार की सुर्खियां बनीं. सबसे पहले बात करते हैं तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की.

पिछले सोमवार को आए भीषण तबाही से अब तक 25 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तुर्की में एक भारतीय नागरिक की भी मौत हो गई. कई दिनों बाद होटल के मलबे से शव मिला. वह उत्तराखंड का रहने वाला था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. त्रिपुरा के गोमती जिले के राधाकिशोरपुर में एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस शासन ने युवाओं और महिलाओं के सपने चूर-चूर कर दिए थे.

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने और उनकी सरकार ने लोकसभा में लोकतंत्र की हत्या की. इसके अलावा शनिवार को टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया. इसके साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि संविधान हमें बोलने की हिम्मत देता है. इसके मूल्यों को बनाए रखना चाहिए. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि ना संसद के अंदर बोलने की आजादी और ना बाहर.

इसके अलावा एअर एशिया को बड़ा झटका लगा. पॉयलट ट्रेनिंग में लापरवाही के लिए 20 लाख का जुर्माना लगा. शनिवार को एनआईए ने बेंगलुरु में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया. वह दो साल से अलकायदा के लिए काम करता था. राहुल गांधी ने राजस्थान के लिए किए कई बड़े ऐलान किए. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1. तुर्की में भारतीय नागरिक की मौत, होटल के मलबे में मिला शव

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में एक भारतीय नागरिक की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ये शख्स 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से लापता था. हालांकि अब जाकर उसकी मौत की पुष्टी की गई है. माल्टा के एक होटल के मलबे से उनका शव बरामद किया गया है. शख्स की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है. तुर्की में भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय कुमार बिजनेस ट्रिप पर थे. इसी दौरान 6 फरवरी को आए भूकंप में उनकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

2. त्रिपुरा में कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन पर PM मोदी का हमला

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनावी जनसभा का आगाज किया. पीएम मोदी ने अपनी दूसरी रैली में गोमती में विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया तो भारतीय जनता पार्टी के शासन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस शासन ने युवाओं और महिलाओं के सपने चूर-चूर कर दिए थे. पिछले 5 साल में हमने 3 लाख घरों को पक्का मकान दिए हैं, हम फिर आए तो और लोगों को पक्के घर देंगे. पढ़ें पूरी खबर

3. PM मोदी ने किया लोकतंत्र का खून- कांग्रेस नेता नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा में लोकतंत्र की हत्या कर दी. राज्यसभा में वह ऐसे बोल रहे थे जैसे किसी पान की दुकान पर खड़ें होकर बोल रहे हों. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि उन्हें ये बात मालूम होना चाहिए कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी ने जो लोकसभा में सवाल खड़े किए थे कि अडानी जी के साथ पीएम मोदी के क्या संबंध हैं. उन्होंने कितने कॉन्ट्रैक्ट उन्हें दिए. इस तरह के जो भी सवाल राहुल जी ने लोकसभा में पूछे थे, उन सभी को रिकॉर्ड से हटा दिया. मोदी जी और बीजेपी की सरकार में लोकसभा में लोकतंत्र का खून करने का काम किया. पढ़ें पूरी खबर

4. भारत ने AUS को पहले टेस्ट में हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शानदार आगाज किया है. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1- 0 की बढ़त ले ली है.ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में 400 रन बना 223 रनों की बढ़त ले ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में फिर फेल हो गई और उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 91 रनों पर ही ढेर हो गई. पढ़ें पूरी खबर

5. संविधान हमें बोलने की हिम्मत देता है- CJI चंद्रचूड़

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को भारतीय संविधान को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. नागपुर में महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को सबोधित करते हुए सीजेआई ने कहा कि संविधान एक ऐसा दस्तावेज है जो स्वशासन, गरिमा और स्वतंत्रता का उत्पाद है. यह बोलने की हिम्मत देता है. उन्होंने छात्रों और विधि स्नातकों को सलाह दी कि चुप रहने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है और इस पर चर्चा करना और बोलना अनिवार्य है. पढ़ें पूरी खबर

6. बेंगलुरु में ISIS का आतंकी गिरफ्तार!

बेंगलुरू में एक संदिग्ध आतंकी NIA के हत्थे चढ़ा है. थानिसंद्रा के पास से इसको गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक इसका नाम मोहम्मद आरिफ है. आईएसडी और एनआईए ने संदिग्ध गतिविधियों के बाद इसको अरेस्ट किया है. आरिफ बीती साल मार्च में ईरान के रास्ते सीरिया भी गया था. सीरिया में आईएसआईएस का सबसे बड़ा आतंकी सेंटर है. आईएसडी (Internal security division) को शक है कि आरिफ खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के संपर्क में था. आरिफ ने आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी की थी. वह अलकायदा के संपर्क में था. पढ़ें पूरी खबर

7. मोदी सरकार पर फिर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे

केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को आरोप लगाया कि देश में बोलने की आजादी नहीं है. झारखंड के साहेबगंज जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, खरगे ने संसद में उनके भाषण के कुछ हिस्सों को निकाले जाने का दावा करते हुए नाराज़गी जताई. उन्होंने आरोप लगाया, ‘संसद के अंदर और बाहर बोलने की आजादी नहीं है..जो लोग बोलने की हिम्मत करते हैं उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है.’ पढ़ें पूरी खबर

8. राहुल गांधी ने राजस्थान के लिए किए कई बड़े ऐलान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में गरीबों और बेरोजगार लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने इस बारे में ऐलान करते हुए कहा किमहंगाई, बेरोज़गारी, युवाओं और किसानों की समस्याओं को हमने देखा भी और समझा भी. इसलिए जनता को राहत देने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार 1100 रुपये वाला रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में देगी. पढ़ें पूरी खबर

9. Air Asia को बड़ा झटका, लगा 20 लाख का जुर्माना

एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है. विमानन नियामक संस्था नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से एयर एशिया को 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. डीजीसीए की निगरानी अभियान के बाद यह बात जांच में सामने आई कि एयरलाइन कंपनी की ओर से डीजीसीए के नियमों का उल्लंघन किया गया और पायलटों के लिए अनिवार्य ट्रेनिंग को लेकर लापरवाही बरती गई. पढ़ें पूरी खबर

10. US ने 5 चीनी कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट

अमेरिका ने पांच चीनी कंपनियों और एक अनुसंधान संस्थान को काली सूची में डालने की घोषणा करते हुए कहा कि ये इकाइयां बीजिंग के जासूसी संबंधी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी हैं. चीन के जासूसी गुब्बारे के अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की घटना को लेकर इसे बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. इस कदम के बाद इन पांच चीनी कंपनियों और एक शोध संस्थान के लिए अमेरिकी टेक्नॉलिजी हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है. अमेरिका के इस कदम से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध बढ़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर