आंध्र प्रदेश: गुंटूर सड़क हादसे पर सीएम KCR ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान; 6 मजदूरों की हुई थी मौत

आंध्र प्रदेश: गुंटूर सड़क हादसे पर सीएम KCR ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान; 6 मजदूरों की हुई थी मौत

Andhra Pradesh Guntur Road Accident: आंध्र प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे की खबर आती रहती है. एक दिन पहले गुंटूर में हादसा हुआ था, जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं आज एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है.

Andhra Pradesh Guntur Road Accident: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के धगापल्ली में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इस घटना में मंगलवार को दमराचारला मंडल के नरसापुर गांव के छह आदिवासी मजदूरों की मौत हो गई थी. सीएम राव ने सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है.

उन्होंने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम केसीआर ने स्थानीय मिरयालगुडा विधायक नालामोटू भास्कर राव को घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया है.

सीएम केसीआर ने प्रत्येक मृतक को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. नलगोंडा के जिला मंत्री जगदीश्वर रेड्डी और विधायक भास्कर राव ने घटना की जानकारी देकर मुख्यमंत्री से उचित सहायता की मांग की थी.

लॉरी-ऑटोरिक्शा की टक्कर मे 5 की मौत

उधर, आंध्र प्रदेश से आज एक और सड़क हादसे की खबर आई. पालनाडु जिले के दाचेपल्ले में एक तेज रफ्तार लॉरी ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए.

पिछले महीने कोठागुडेम के चुंचुपल्ली में एक भयानक सड़क हादसा हुआ था. यहां एक RCT बस कोयला टिपर से टकरा गया था. इस हासदे में करीब 40 लोग घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 51 लोग सवार थे. बस भद्राचलम से गुंटूर जा रही थी.