प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी LIVE: राज्यसभा में नहीं थम रहा विपक्ष का हंगामा, PM बोले- ये देश किसी की जागीर नहीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी LIVE: राज्यसभा में नहीं थम रहा विपक्ष का हंगामा, PM बोले- ये देश किसी की जागीर नहीं

राजस्थान एक बार फिर से हाई-प्रोफाइल शादी का गवाह बनेगा जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शानेल नागौर के किले में आज गुरुवार को कनाडा में रहने वाले अधिवक्ता अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. वहीं जी-20 समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की […]

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी LIVE: राज्यसभा में नहीं थम रहा विपक्ष का हंगामा, PM बोले- ये देश किसी की जागीर नहीं

TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 09, 2023 | 3:33 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी LIVE: राज्यसभा में नहीं थम रहा विपक्ष का हंगामा, PM बोले- ये देश किसी की जागीर नहीं

LIVE NEWS & UPDATES

  • 09 Feb 2023 03:33 PM (IST)

    राजभवनों को कांग्रेस के दफ्तर बना दिए गए थे- PM

    PM ने कहा, ‘राजभवनों को कांग्रेस के दफ्तर बना दिए गए थे. 2005 में झारखंड में अल्पमत वाली कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बुला गया. 1982 में BJP और देवीलाल को सरकार नहीं बनाने दिया. मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि अपने संबंधित स्टेट को जाकर समझाएं कि वो गलत रास्ते पर न चले जाएं बगल के राष्ट्रों की क्या आर्थिक हालत हुई है थोड़ा देख लें.’

  • 09 Feb 2023 03:31 PM (IST)

    केरल में पहली सरकार को पंडित नेहरू ने गिरा दिया- PM

    उन्होंने कहा, ’90 बार आर्टिकल 356 लगाकर चुनी हुई सरकार गिरा दिया. इंदिरा गांधी ने 356 लगाकर 50 बार सरकार गिराई. केरल में पहली सरकार को पंडित नेहरू ने गिरा दिया. तमिलनाडु में मगर और करुणानिधि की सरकार इन्हीं कांग्रेस वालों ने गिरा दिया. एमजीआर की आत्मा देखती होगी, आप कहा आज खड़े हैं. शरद पवार जी जो एक नौजवान मुख्यमंत्री थे उन्हें गिरा दिया. एनटीआर के सरकार को गिरा दिया, जब वो स्वास्थ्य के लिए अमेरिका गए थे.’

  • 09 Feb 2023 03:30 PM (IST)

    कॉपरेटिव फेडरलिज्म की धज्जियां उड़ा कर रख दीं- PM

    पीएम मोदी ने कहा, 'हम पर आरोप लगाया जाता है कि राज्यों के साथ भेदभाव किया जाता है, लेकिन हम राज्य में काम करके आए हुए हैं. हम कॉपरेटिव फेडरलिज्म की भावना को समझते हैं, लेकिन जो आज विपक्ष में बैठे हैं उन्होंने तो कॉपरेटिव फेडरलिज्म की धज्जियां उड़ा कर रख दी.'

  • 09 Feb 2023 03:24 PM (IST)

    गांधी परिवार नेहरू सरनेम रखने में क्यों डरता है- PM मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ लोगों को ये भी परेशानी है की हमारे योजनाओं के नाम संस्कृत क्यों है? 650 योजनाओं में गांधी नेहरू परिवार का नाम था. इनको दिक्कत होती है कि हम अपने योजनाओं और कार्यक्रमों में नेहरू जी नाम छोड़ देते हैं. एक बात मेरे समझ में नहीं आती कि नई पीढ़ी के लोग नेहरू लिखने से शर्म क्यों आती हैं. आखिरकार उन्होंने ऐसा क्या कर दिया. ये देश किसी की जागीर नहीं.'

  • 09 Feb 2023 03:19 PM (IST)

    8 महीने में EPFO में एक करोड़ से अधिक लोग जुड़े- PM

    • नौकरी और रोजगार का मतलब न समझने वाले हमें उपदेश दे रहे हैं.
    • सर्विस सेक्टर में डिजिटल इंडिया बुलंदी पर है.
    • गांव में पांच लाख कोमन सेंटर बनाए गए हैं.
    • आठ महीने में EPFO में एक करोड़ से अधिक लोग जुड़े हैं.
    • निजी कंपनियां रक्षा क्षेत्र में आई हैं.
    • इंफ्रास्ट्रक्टर में रिकॉर्ड काम हो रहा है.
    • निजी कंपनियां आने से रोजगार बढ़ा है.
  • 09 Feb 2023 03:11 PM (IST)

    देश के वैज्ञानिकों को बदनाम करने की कोशिश की गई- पीएम

    • हम यूनीकॉर्न की संख्या में दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं.
    • कोविड काल में कोरोना की वैक्सीन बनाई.
    • कोरोना की 200 करोड़ वैक्सीनेशन किया.
    • देश फॉर्मेसी का हब बन रहा है.
    • देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया के लोगों की जरूरतें पूरी कीं.
    • देश के वैज्ञानिकों को बदनाम करने की कोशिश की.
    • ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी के विरोधी हैं.
  • 09 Feb 2023 03:03 PM (IST)

    हमने बेटियों के लिए सेना के दरवाजे खोले- पीएम मोदी

    • बेटियों के लिए सैनिक स्कूल खोल दिए.
    • आज सैनिक स्कूलों में मेरी बेटिया पढ़ रही हैं.
    • हमारी बेटियां अबला नहीं सबला हैं और वे सेना में जाना चाहती हैं.
    • हमने बेटियों के लिए सेना के दरवाजे खोल दिए हैं.
    • बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या बढ़ रही है.
  • 09 Feb 2023 02:58 PM (IST)

    11 करोड़ शौचालय बनाकर इज्जतघर दिया- पीएम

    • हमने रेहड़ी पटरी की चिंता की.
    • हमने विश्वकर्मा समाज , बंजारा समाज, बुनकर आदि के समर्थ बढ़ाने का काम किया.
    • हमने यूएन को लिखा कि मोटे अनाज को रिकॉग्नाइज कीजिए, उन्होंने किया तो हमारे श्रीअन्न को ग्लोबल मार्केट मिले इसके लिए काम किया है.
    • हमने मोटे अनाज को श्री अन्न नाम दिया.
    • महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया
    • 11 करोड़ शौचालय बनाकर इज्जतघर दिया है.
    • महिलाओं का विकास हमारी प्राथमिकता रही है.
  • 09 Feb 2023 02:55 PM (IST)

    जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा- PM

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रपति महोदय ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए विकसित भारत का एक खाका और विकसित भारत के संकल्प के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत किया है. पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

  • 09 Feb 2023 02:53 PM (IST)

    आदिवासी भावनाओं के साथ खेला गया- PM मोदी

    • बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है.
    • 2014 तक एसटी डेवलपमेंट फंड 20 से 25 हजार करोड़ था. हमने 1 लाख 20 हजार करोड़ किया.
    • आदिवासी भावनाओं के साथ खेला गया.
  • 09 Feb 2023 02:48 PM (IST)

    पहले काम होता तो इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती- PM

    • पहले काम हुआ होता तो हमें इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती.
    • देश की आजादी में आदिवासियों का योगदान है.
    • दशकों तक हमारे आदिवासी भाई विकास से वंचित रहे. उनके नौजवानों के मन में सरकार के लिए बार-बार सवाल उठते रहे.
    • अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में पहली बार आदिवासियों के विकास और भलाई के लिए मंत्रालय बना.
    • हमने 110 आकांक्षी जिले चुने हैं.
  • 09 Feb 2023 02:43 PM (IST)

    कांग्रेस को देश नकार रहा- पीएम मोदी

    • देश ऊर्जा के क्षेत्र में ऊंचाई को छू रहा है.
    • सबको योजना का लाभ मिले यही पंथ निरपेक्षता
    • सबका साथ सबका विकास का मतलब जनता के हक को उन तक पहुंचाना है.
    • देश हमारे साथ है, कांग्रेस को देश नकार रहा है. वे अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं और जनता उनको हर मौकों पर सजा देती रही है. देश की जनता उसे देख रही है और समझ भी रही है.
  • 09 Feb 2023 02:37 PM (IST)

    हम मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर करने वाले लोग- PM

    • हम तो मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर करने वाले लोग
    • आजादी के बाद 18 हजार गांव में बिजली नहीं थी.
    • हर गांव में बिजली पहुंचाने का संकल्प उठाया और 18 हजार गांवों में बिजली को पहुंचाया.
    • देश के नागिरिकों का विश्वास हमने जीता है.
    • देश के लोगों में आशा की किरण दिखाई दी.
  • 09 Feb 2023 02:35 PM (IST)

    भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती- PM

    राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कोई भी जब सरकार में आता है वह देश के लिए कुछ वादा करके आता है लेकिन सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती है. विकास की गति क्या है, विकास की नीव, दिशा, प्रयास और परिणाम क्या है यह बहुत माएने रखता है.'

  • 09 Feb 2023 02:31 PM (IST)

    विपक्ष के हंगामे पर बोले पीएम- चिल्लाना इनकी आदत

    • चिल्लाना, लटकाना, भटकाना इनकी आदत
    • पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान लाए.
    • जनता आपको नकार दे रही, आपका खाता नहीं खुल रहा तो यहां क्या क्या बोल रहे हो.
    • इनका यहां चिल्लाना भी बड़ा स्वाभाविक है.
    • लोग आधुनिक भारत के निर्माण के लिए इन्फ़्रास्ट्रक्चर का मतलब समझते हैं.
  • 09 Feb 2023 02:28 PM (IST)

    खरगे का खाता जनता बंद कर रही है- पीएम

    • इतने सारे बैंक खाते खुल जाएं और किसी का इतने सालों के बाद खाता बंद हो जाए
    • मल्लिकार्जुन खरगे की पीड़ा समझ सकता हूं.
    • जनता आपका खाता बंद कर रही है.
    • 2 लाख करोड़ से ज्यादा पैसा गलत हाथों में जाने से बच गया.
  • 09 Feb 2023 02:25 PM (IST)

    हमने 9 साल में 48 करोड़ जन धन बैंक खाते खोले

    • हमने जल समस्या, जल संरक्षण समेत हर पहलू पर ध्यान दिया.
    • देश की मूलभूत समस्याओं का परमानेंट हल करने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
    • देश के किसी गांव में हमने पानी पहुंचाया तो हफ्ते भर जश्न होता है.
    • अब 12 करोड़ लोगों को नल से जल मिल रहा है.
    • पहले 3 करोड़ लोगों को नल से जल मिलता था.
    • हमने 9 साल में 48 करोड़ जन धन बैंक खाते खोले.
    • पानी की टंकी के उद्घाटन की खबर पहले पहेज की खबर होती थी. हैंडपंप लगने पर उत्सव मनाया जाता था.
  • 09 Feb 2023 02:22 PM (IST)

    हमारी सरकार की पहचान पुरुषार्थ के कारण बनी- PM

    • पंचायत से पार्लियामेंट तक दुनिया उनकी थी, लेकिन एक भी चुनौती का समाधान ढूंढने का ना उन्होंने सोचा. ना सुलझाने का प्रयास किया.
    • हमारी सरकार की पहचान पुरुषार्थ के कारण बनी है.
    • आज हम एक-एक विषय को लेकर भागने वाले लोग नहीं बल्कि एक-एक समस्याओं पर ध्यान देकर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं.
  • 09 Feb 2023 02:21 PM (IST)

    कांग्रेस ने 6 दशक में गड्डे खोदे

    • ये राज्यों का सदन है. बीते दशकों में अनेक बुद्धजीवियों ने दिशा दी है. इस देश में जो भी बात होती है उसे देश गंभीरता से सुनता है.
    • हो सकता है उनका इरादा मजबूत नींव बनाने का हो, लेकिन 2014 के बाद मैंने देखा कि उन्होंने गड्डे ही गड्डे कर दिए थे, इरादे नेक थे, लेकिन काम नहीं.
    • 6 दशक में जब वे गड्डे खोद रहे थे, जब दुनिया के छोटे छोटे देश भी आगे बढ़ रहे थे.
  • 09 Feb 2023 02:16 PM (IST)

    सदन में कुछ लोगों की वाणी देश को निराश कर रही है- PM मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'इतने महत्वपूर्ण सदन में कुछ लोगों की वाणी देश को निराश कर रही है. कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल. जो भी जिसके पास था उसने उछाल दिया. जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा. कमल खिलाने में आपका योगदान है इसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं. कुछ लोगों को शिकायत थी कि बुनियाद तो हमने क्रेडिट मोदी ले रहे हैं. इस चर्चा में भाग लेने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद है.'

  • 09 Feb 2023 02:12 PM (IST)

    राज्यसभा में PM मोदी का भाषण शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

    धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में PM मोदी के भाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया है. इस बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामा शांत करने की कोशिश की.

  • 09 Feb 2023 01:54 PM (IST)

    J&K में लोकतंत्र कहां- उमर अब्दुल्ला

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने चेन्नई में कहा, "PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाने की बात की, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र कहां है. हमारे यहां 2014 के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं. अगर PM कहते हैं कि लोग यहां (जम्मू-कश्मीर) आ रहे हैं, शांति है तो चुनाव क्यों नहीं हो रहे?

  • 09 Feb 2023 01:52 PM (IST)

    थोड़ी देर में PM मोदी का राज्यसभा में भाषण

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. बीते दिन उन्होंने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया था.

  • 09 Feb 2023 01:38 PM (IST)

    त्रिपुराः लोग बीजेपी के घोषणापत्र का करते हैं इंतजार- नड्डा

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगरतला में पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया. इस दौरान उनके साथ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा उपस्थित रहें. इस दौरान नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र की चर्चा के साथ ही मैं इसके महत्व की भी चर्चा करता हूं. दूसरी पार्टी घोषणा पत्र लाती है तो उसे उनकी पार्टी के लोग ही महत्व नहीं देते, लेकिन बीजेपी कोई प्रतिबद्धता देती है तो उसे लोग समझते हैं,देश के लोग इंतजार करते हैं कि बीजेपी का संकल्प पत्र क्या होगा.

  • 09 Feb 2023 01:27 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री के घर पथराव

    केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के घर पर पथराव किए जाने की घटना सामने आई है. केरल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. तिरुवनंतपुरम में पथराव की घटना हुई है.

  • 09 Feb 2023 01:23 PM (IST)

    राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

    अडानी मामले पर संसद में आज भी हंगामा जारी रहा. विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

  • 09 Feb 2023 01:14 PM (IST)

    राम रहीम की पैरोल को चुनौती देने का मामला, HC का सरकार को नोटिस

    पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल को चुनौती देने वाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की याचिका पर हरियाणा और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

  • 09 Feb 2023 12:58 PM (IST)

    अडानी मामले पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, कई कार्यकर्ता हिरासतम में लिए गए

    दिल्ली में शास्त्री भवने के बाहर अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

  • 09 Feb 2023 12:54 PM (IST)

    G20: अहमदाबाद में अर्बन-20 सिटी शेरपा बैठक जारी

    अर्बन-20 सिटी शेरपा की दो दिवसीय बैठक आज अहमदाबाद में शुरू हुई, जिसका मकसद शहरों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना है ताकि जी-20 के समग्र उद्देश्यों के साथ तालमेल बैठाया जा सके. भारत की जी20 की अध्यक्षता के तहत, गुजरात में आयोजित किया जा रहा जी20 का यह तीसरा कार्यक्रम है.

  • 09 Feb 2023 12:46 PM (IST)

    नीरव के बहनोई के विदेश जाने की इजाजत का मामला, SC ने कहा- HC जाएं

    सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े नीरव मोदी के बहनोई मैनक मेहता को विदेश जाने की अनुमति दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका बंबई हाईकोर्ट के पास भेजी है.

  • 09 Feb 2023 12:40 PM (IST)

    दिल्ली में चर्च की इमारत गिरी, 3 लोग हुए घायल

    उत्तर पश्चिम दिल्ली के शकूरपुर जी ब्लॉक में आज एक चर्च की इमारत गिर गई. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इमारत के शीर्ष तल पर मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण इमारत ढह गई. इसका इस्तेमाल आवासीय उद्देश्यों के लिए किया जाता है. यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से दी गई.

  • 09 Feb 2023 12:26 PM (IST)

    केरल में बीजेपी का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

    केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केरल राज्य के बजट के खिलाफ कोच्चि में विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.

  • 09 Feb 2023 12:14 PM (IST)

    राहुल के बाद खरगे का संसद की कार्यवाही से भाषण का हिस्सा हटा

    राहुल गांधी के बाद संसद की कार्यवाही से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण का हिस्सा हटा दिया गया है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मेरे भाषण में किसी के खिलाफ असंसदीय या आरोप लगाने वाली कोई बात थी... लेकिन कुछ शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया... अगर आपको कोई संदेह है तो आप अलग से पूछ सकते थे.'

  • 09 Feb 2023 12:08 PM (IST)

    जासूसी मामले को लेकर BJP का प्रदर्शन, 'केजरीवाल दें इस्तीफा'

    दिल्ली में बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओं ने 'फीडबैक यूनिट' (दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई) को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया है. आईटीओ से दिल्ली सचिवालय तक प्रदर्शन किया जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए.

  • 09 Feb 2023 11:56 AM (IST)

    BJP ने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी किया

    बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है. 9, 10 और 13 फरवरी को सदन में रहने को कहा है. आम बजट पर चर्चा और उसे पारित किया जाना है. कल रात कोरम पूरा न होने के कारण बजट पर चर्चा के बीच ही सदन स्थगित करना पड़ा था.

  • 09 Feb 2023 11:53 AM (IST)

    दिल्लीः केंद्र सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

    दिल्ली में महिला कांग्रेस की सदस्यों ने बेरोजगारी, मंहगाई और अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया है. भारी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर पहुंची हैं.

  • 09 Feb 2023 11:47 AM (IST)

    तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या पहुंची 15800

    तुर्की और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचाकर रख दी है. चारों तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही है. हजारों लोगों की मौत हो गई है. कई जिंदगियां मलबे में दफन हैं. इस बीच मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह संख्या बढ़कर 15,800 पर पहुंच गई है.

  • 09 Feb 2023 11:43 AM (IST)

    राहुल की टिप्पणी हटाने का मामला, लोकसभा स्पीकर पत्र लिखेगी कांग्रेस

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण के अंश को संसद की कार्यवाही से हटाने का पार्टी विरोध कर रही है. इस मामले को लेकर धीर रंजन चौधरी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखेंगे.

  • 09 Feb 2023 11:33 AM (IST)

    हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

    अडानी फर्मों पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच की मांग करने वाली दो जनहित याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है. जनहित याचिकाएं अधिवक्ता एमएल शर्मा और विशाल तिवारी ने दायर की हैं.

  • 09 Feb 2023 11:24 AM (IST)

    त्रिपुरा आकर मुझे एक नई उर्जा और ताकत मिलती है- नड्डा

    त्रिपुरा में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं जब भी त्रिपुरा आता हूं तो यहां जरूर पहुंचता हूं, यह 51 शक्तिपीठों में से एक है. मेरी कामना है कि सभी मंगलमय रहें, यहां आकर मुझे एक नई उर्जा और ताकत मिलती है.'

  • 09 Feb 2023 11:14 AM (IST)

    PM मोदी की हमेशा मुद्दे को भटकाने की कोशिश रहती है- खरगे

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने कहा, 'PM मोदी की हमेशा मुद्दे को भटकाने की कोशिश रहती है ताकि लोगों को यह मालूम हो कि जो वो बोल रहे हैं वो सच है. हमने सदन में उनसे बहुत से प्रश्न पूछे थे कि अडानी इतना बड़ा लखपति कैस बना? और इतने घोटाले क्यों हो रहे हैं?...हम जवाब चाहते हैं.'

  • 09 Feb 2023 11:12 AM (IST)

    अंतरिक्ष में रूसी सैटेलाइट में धमाका, 85 टुकड़ों में बंटा

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच स्पेस वॉर का डर है. इस दौरान अंतरिक्ष में रूसी सैटेलाइट में धमाका हुआ है और वह 85 टुकड़ों में बंट गया. अमेरिका के स्पेस फोर्स ने सैटेलाइट के नष्ट होने की जानकारी दी है. रूस ने 3 सैटेलाइट को गुपचुप तरीके से लॉन्च किया था.

  • 09 Feb 2023 11:06 AM (IST)

    राज्यसभा में हंगामा

    अडानी प्रकरण पर आज विपक्षी सांसदों की ओर से राज्यसभा में हंगामा किया जा रहा है.

  • 09 Feb 2023 11:02 AM (IST)

    3 राज्यों के दौरे पर PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों राजस्थान, कर्नाटक और त्रिपुरा के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी का चुनावी राज्य कर्नाटक में इस महीने यह दूसरा दौरा होगा. पीएम मोदी रविवार 12 फरवरी को राजस्थान जाएंगे. इस दिन 3 बजे दौसा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

    इसके बाद पीएम मोदी कर्नाटक जाएंगे और रविवार को बेंगलुरू राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर सोमवार को कर्नाटक और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9.30 बजे कर्नाटक के येलाहांका में एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • 09 Feb 2023 10:57 AM (IST)

    मेरठः बारातियों के बीच घुसी कार, 3 की मौत

    मेरठ में बारातियों के बीच कार के घुस जाने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. मेरठ के SP अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बीती रात मेरठ -बागपत रोड पर एक बारात का कार्यक्रम था. इस दौरान एक कार लेन को बदलते हुए दूसरी तरफ चल रहे बारातियों के बीच घुस गई. इसमें वरुण की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. तीन लोग हादसे में घायल हो गए हैं, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • 09 Feb 2023 10:46 AM (IST)

    BJP ने अपने सांसदों के लिए जारी की व्हिप

    भारतीय जनता पार्टी ने 3 लाइन की व्हिप जारी करते हुए 13 फरवरी तक सभी सांसदों को लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा है.

  • 09 Feb 2023 10:43 AM (IST)

    काकीनाडाः फैक्टरी में हादसा, 7 की मौत

    आंध्र प्रदेश में काकीनाडा के पेद्दापुरम मंडल के जी रागमपेट स्थित अंबाटी सुबन्ना ऑइल फैक्टरी के टैंक में उतर कर सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें 7 कर्मचारियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नई ऑइल फैक्ट्री की टैंक की सफाई के लिए एक के बाद एक करके 7 लोगों को उसके अंदर उतारा गया था, लेकिन इन सभी 7 कर्मचारियों की मौत हो गई है.

  • 09 Feb 2023 10:16 AM (IST)

    संसदः अडानी विवाद पर AAP सांसद का नोटिस

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में 267 का नोटिस दिया है. संजय सिंह ने अडानी समूह पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों के कारण देश को हो रही आर्थिक क्षति के अति गंभीर मुद्दे पर चर्चा की मांग की है.

  • 09 Feb 2023 10:09 AM (IST)

    हिमाचलः विलमर कंपनी के ठिकानों पर रेड

    हिमाचल प्रदेश में परवाणू (Parwanoo) में अडानी की विलमर कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. कंपनी पर टैक्स में गड़बड़ी करने का आरोप है.

  • 09 Feb 2023 10:04 AM (IST)

    नाइट शिफ्ट जाने के दौरान हुआ हादसाः पुलिस

    नोएडा हादसे पर ADCP (सेंट्रल नोएडा) विशाल पांडेय ने कहा, "थाना बादलपुर में बीती रात हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारी जो नाइट शिफ्ट के लिए जा रहे थे, उनकी नोएडा डिपो की बस से टक्कर हो गई. इसमें 3 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई और एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है." (ANI)

  • 09 Feb 2023 09:44 AM (IST)

    दिल्ली शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में Chariot Media के मालिक राजेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • 09 Feb 2023 09:20 AM (IST)

    लहरी बाई पर हमें गर्वः PM मोदी

    मध्य प्रदेश के डिंडोरी की 27 साल की आदिवासी महिला लहरी बाई को बाजरा के प्रमोशन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. उन्होंने बाजरे के बीजों की 150 से अधिक किस्मों को संरक्षित किया है. लहरी बाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "लहरी बाई पर गर्व है, जिन्होंने श्री अन्न के प्रति शानदार उत्साह दिखाया है. उनके ये प्रयास कई अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे.

  • 09 Feb 2023 09:14 AM (IST)

    त्रिपुराः आज घोषणापत्र जारी करेगी बीजेपी

    त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगरतला में माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आज त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे.

  • 09 Feb 2023 08:55 AM (IST)

    यूक्रेन को हथियारों से लैस करना जारी रखेंगेः PM सुनक

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सनक ने ट्वीट कर कहा, "वलोडिमिर जेलेंस्की (यूक्रेन के राष्ट्रपति) आज यहां यूनाइटेड किंगडम में आपका होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. हम जानते हैं कि यूक्रेन अंततः अत्याचार को हरा देगा, और हम यूक्रेनी बलों को प्रशिक्षित और हथियारों से लैस करना जारी रखेगा."

  • 09 Feb 2023 08:50 AM (IST)

    दिल्लीः प्लास्टिक की ट्रे से पीट-पीटकर मार डाला

    दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में एक शख्स की प्लास्टिक की ट्रे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मरने वाले का नाम संदीप ठाकुर है, जो कैटरिंग का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, जापानी पार्क के पास शादी का एक कार्यक्रम था और संदीप वहां पर कैटरिंग के काम के लिए गया हुआ था.

    काम खत्म होने के बाद रात करीब 1 बजे डीजे वालों के साथ उसका झगड़ा हो गया और डीजे लेकर आए दो लड़कों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

  • 09 Feb 2023 08:37 AM (IST)

    बिहारः पटना में चेन स्नेचिंग, बदमाशों ने 4 को मारी गोली

    बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके में पटेल नगर स्थित ऊर्जा स्टेडियम गेट नंबर 2 के पास देर रात बाइक सवार अपराधियों ने बोरिंग रोड में हॉस्टल चलाने वाली मीरा कुमारी से चेन लूट लिया. मीरा के साथ एक बाइक और एक स्कूटी से जा रहे उनके स्टाफ ने जब विरोध किया तो उनके तीन स्टाफ सोनू, अभिषेक और आशीष के साथ ही स्टाफ की बेटी काजल को गोली मारकर घायल कर दिया. चेन लूटने और इन 4 लोगों को गोली मारने के बाद एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां से फरार हो गए. घटना कल देर रात करीब 12:30 बजे की है.

  • 09 Feb 2023 08:33 AM (IST)

    G-20: पर्यावरण पर आज से बेंगलुरु में बैठक

    जी-20 समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की पहली बैठक नौ से 11 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता मंत्रालय में सचिव लीना नंदन करेंगी. जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए एक एकीकृत, व्यापक और सर्वसम्मत दृष्टिकोण अपनाने के लक्ष्य के साथ जी-20 देशों के कई प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ इस बैठक में शामिल होंगे. (भाषा)

  • 09 Feb 2023 08:15 AM (IST)

    पंजाब में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

    पंजाब की सीमा में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया. गुरदासपुर के BSF की आदिया पोस्ट पर बीती रात एक पाकिस्तानी ड्रोन जो भारतीय सीमा में करीब 20 सेकंड तक घुमता रहा. ड्रोन पर BSF के जवानों ने 28 राउंड फायरिंग की और 1 इल्लु बम भी चलाया गया. ड्रोन देखे जाने वाली जगह पर BSF और पंजाब पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

  • 09 Feb 2023 08:05 AM (IST)

    दिल्लीः HDFC बैंक के बेसमेंट में लगी आग

    दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट टू में स्थित एचडीएफसी बैंक में आग लग गई है. दमकल विभाग को आज गुरुवार सुबह 6:05 पर आग लगने की जानकारी मिली थी. दमकल की 9 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेज दिया गया है. दमकल के मुताबिक 7:15 पर आग पर काबू पा लिया गया है. आग एचडीएफसी बैंक के बेसमेंट में लगी थी जो एक सर्वर रूम भी है और ग्राउंड फ्लोर भी उसकी चपेट में आ गया. पूरी बिल्डिंग में बेसमेंट ग्राउंड फ्लोर और उसके ऊपर तीन फ्लोर बने हैं. आगजनी में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुआ है.

  • 09 Feb 2023 07:53 AM (IST)

    नोएडाः सड़क हादसे में 4 की मौत, 3 लोग घायल

    नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत कल बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे एक कंपनी की लेबर की स्विफ्ट छूट रही थी. उसी समय नोएडा डिपो की बस नंबर यूपी 32 एलएन 3295 दादरी से नोएडा की तरफ जा रही था. उसकी चपेट में आने से 4 लोगों (संकेश्वर कुमार, मोहरी कुमार, सतीश और गोपाल) की मौत हो गई, जबकि अनुज, धर्मवीर और संदीप नाम के 3 लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए निठारी लाया गया था, लेकिन वहां से सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर किया गया है. रोडवेज बस पुलिस के कब्जे में है. चालक की गिरफ्तारी के कोशिश की जा रही है.

  • 09 Feb 2023 07:50 AM (IST)

    सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मुरुगन आज से श्रीलंका के दौरे पर

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन आज गुरुवार से चार दिन की श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के अनुदान से निर्मित जाफना सांस्कृतिक केंद्र को श्रीलंका के लोगों को समर्पित करेंगे. इस केंद्र का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2015 में किया था. सरकारी बयान के अनुसार, मंत्री नौ से 12 फरवरी तक अपनी यात्रा के दौरान ऐसे विभिन्न स्थलों का दौरा करेंगे जो श्रीलंका में भारत सरकार की जन-केंद्रित विकास साझेदारी के पैमाने और सीमा को रेखांकित करते हैं. साथ ही वह विभिन्न समूहों/समुदायों के नेताओं और हितधारकों से बातचीत भी करेंगे. (भाषा)

  • 09 Feb 2023 07:48 AM (IST)

    तुर्की-सीरिया में भूकंप से 15 हजार से ज्यादा की मौत

    तुर्की और सीरिया में रविवार को आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक भूकंप से 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  • 09 Feb 2023 07:39 AM (IST)

    महाराष्ट्र: नाबालिग से रेप के आरोप में कांस्टेबल गिरफ्तार

    महाराष्ट्र के सांगली जिले में 17 साल की बांग्लादेशी किशोरी के साथ कथित रूप से रेप करने और तमाम बहानों से उससे सात लाख रुपये एंठने के आरोप में पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी विश्रामबाग थाने में तैनात है. अधिकारी ने बताया कि किशोरी बांग्लादेश की रहने वाली है और फिलहाल सांगली की झुग्गी-बस्ती में रहती थी. (भाषा)

  • 09 Feb 2023 07:37 AM (IST)

    मणिपुर से 3.81 करोड़ की सोने के बिस्कुट बरामद

    मणिपुर के चंदेल जिले में 3.81 करोड़ रुपये मूल्य के 40 सोने के बिस्कुट जब्त कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मंगलवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर थम्नापोकपी में एक पिक-अप वैन को रोका. उन्होंने कहा कि 6.64 किलोग्राम वजन के 40 सोने के बिस्कुट चिपकने वाली टेप से लिपटे हुए पाए गए. (भाषा)

राजस्थान एक बार फिर से हाई-प्रोफाइल शादी का गवाह बनेगा जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शानेल नागौर के किले में आज गुरुवार को कनाडा में रहने वाले अधिवक्ता अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. वहीं जी-20 समूह की भारत की अध्यक्षता के तहत पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की पहली बैठक नौ से 11 फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी. दूसरी ओर, तुर्की और सीरिया में रविवार को आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक भूकंप से 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश-दुनिया की खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें...

Published On - Feb 09,2023 7:37 AM