गांधी परिवार नेहरू का सरनेम रखने से क्यूं डरता है? जवाब पीएम मोदी की जुबानी

गांधी परिवार नेहरू का सरनेम रखने से क्यूं डरता है? जवाब पीएम मोदी की जुबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में गांधी परिवार पर सवाल उठाया है कि आखिर वह नेहरू सरनेम इस्तेमाल क्यों नहींं करते हैं... पढ़िए पीएम मोदी के भाषण का यह अंश...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में आज जमकर कांग्रेस पर हमला बोला. अपने चुटीले अंदाज में पीएम मोदी ने सदन में कहा कि मेरे समझ में नहीं आता कि आखिर गांधी परिवार को सरनेम में नेहरू लिखने में शर्मिंदगी क्यों महसूस होती है.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को ये भी परेशानी है कि हमारी योजनाओं के नाम संस्कृत भाषा में क्यों हैं. 650 योजनाओं में गांधी नेहरू परिवार का नाम था. इनको दिक्कत होती है कि हम अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों में नेहरू जी का नाम क्यों छोड़ देते हैं. लेकिन एक बात मेरे समझ में नहीं आती कि नई पीढ़ी के लोगों को नेहरू लिखने से शर्म क्यों आती हैं. आखिरकार उन्होंने ऐसा क्या कर दिया. ये देश किसी की जागीर नहीं किसी के बाप की जागीर नहीं. गांधी परिवार के लोगों को सरनेम में नेहरू लिखन एमए शर्मिंदगी क्यों महसूस होती है.