10 जनसभाएं-10 हजार किलोमीटर-90 घंटे, इतना व्यस्त है पीएम मोदी का शेड्यूल

10 जनसभाएं-10 हजार किलोमीटर-90 घंटे, इतना व्यस्त है पीएम मोदी का शेड्यूल

पीएम नरेंद्र मोदी का इन चार दिनों का शेड्यूल जानकर आप दंग रह जाएंगे... यहां पढ़िए 90 घंटों से भी कम समय में पीएम का शेड्यूल.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 दिनों के लिए बहुत ज्यादा व्यस्त शेड्यूल बनाया है. वह इन चार दिनों में 10 पब्लिक रैलियां करने वाले हैं और 10,800 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे. वह उन सभी राज्यों में पब्लिक रैलियां करने वाले हैं जहां पर चुनाव होने हैं. वह इस दौरान सरकार के किए गए विकास के कार्यों को गिनाएंगे. वह अगरतला से मुंबई और लखनऊ से बेंगलुरू तक जाएंगे. उनकी यह यात्राएं देश के सभी कोनों को जोड़ रही हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को दिल्ली से लखनऊ गए थे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया था. इसके बाद वह मुंबई गए थे जहां पर उन्होंने दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. इसके अलावा उन्होंने दो रोड प्रोजेक्टस भी डेडिकेट किए थे. इसके बाद उन्होंने शहर में अलजामी-तुस-सैफियाह में नए कैंपस की शुरुआत की. इसके बाद वह वापस दिल्ली लौटे थे. इसके बाद उन्होंने 2700 से ज्यादा किलोमीटर तक की यात्रा एक ही दिन में की.

इसके अगले ही दिन वह त्रिपुरा गए. यहां पर उन्होंने 2 जनसभाओं को संबोधित किया. यह दोनों जनसभाएं अंबासा और राधाकिशोरपुर में हुई थीं. इसके बाद वह वापस दिल्ली लौटे. इस दौरान उन्होंने करीब 3 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी एक ही दिन में तय की. इसके बाद 12 फरवरी को पीएम मोदी ने महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने अगले एक साल तक चलने वाले कार्यक्रमों का उद्घाटन किया.

इसके बाद रविवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौसा जाएंगे. यहां पर वह कई हाईवे प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे. पीएम यहां पर दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और इसके बाद वह सीधे बेंगलुरू रवाना हो जाएंगे. वह देर रात बेंगलुरू पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वह 1750 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे. सोमवार को सुबह-सुबह पीएम मोदी बेंगलुरू में ऐरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह फिर से त्रिपुरा की ओर रुख करेंगे और यहां पर अगरतला में एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी त्रिपुरा से फिर वापस दिल्ली की ओर रवाना होंगे और फिर से करीब 3,350 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. 90 घंटों से भी कम समय में पीएम मोदी 10,800 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर चुके होंगे और 10 जनसभाओं को संबोधित कर चुके होंगे. इतना ही नहीं इस दौरान वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स की नींव रख चुके होंगे और कुछ का उद्घाटन कर चुके होंगे.