23 अप्रैल 2023 की बड़ी खबरें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए वायु सेना तैयार
खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस दे पंजाब’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है. देश में एक बार कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केदारनाथ में बारिश और बर्फवारी के कारण श्रद्धालुओं […]
23 अप्रैल 2023 की बड़ी खबरें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए वायु सेना तैयार
खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस दे पंजाब’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा जिले से गिरफ्तार कर लिया है. उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है. देश में एक बार कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केदारनाथ में बारिश और बर्फवारी के कारण श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोका गया. सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना ने जेद्दा ने विमान तैनात किए हुए हैं. आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया, वहीं दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को हरा दिया. यहां पढ़ें 23 अप्रैल 2023 की बड़ी और प्रमुख खबरें:
LIVE NEWS & UPDATES
-
कोलकाता: कल ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 24 अप्रैल को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. पहले ये मुलाकात 25 अप्रैल को होनी थी.
-
चुनाव कभी भी हो सकते हैं, हम आज भी तैयार हैं: उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं, आज भी हम तैयार हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा. उसके बाद कभी भी कुछ भी हो सकता है.
-
दिल्ली में कोरोना के 948 नए मामले, एक्टिव केस 5578 हुए
दिल्ली में कोरोना वायरस के 948 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 25.69% है. वर्तमान में दिल्ली में 5578 केस हैं.
-
UP: कल सहारनपुर और शामली में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से रैलियां शुरू करेंगे. सीएम योगी कल सुबह 11:45 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे. सहारनपुर के बाद दोपहर 1:20 बजे शामली पहुंचकर प्रचार करेंगे.
-
पंजाब: गुरदासपुर के गांव में मिला टूटा हुआ पाकिस्तानी ड्रोन
पंजाब के गुरदासपुर के सीमावर्ती कस्बे डेरा बाबा नानक गांव में फसलों की कटाई के दौरान खेतों में एक टूटा हुआ पाकिस्तानी ड्रोन मिला है. बीएसएफ का तलाशी अभियान जारी है.
-
MP: कुनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत
मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में एक और चीता उदय की मौत हो गई है. मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है. ये दक्षिण अफ्रीका से लाया गया चीता था. 20 में से दो चीते नहीं रहे.
-
WFI के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन, फोगाट ने कहा- हम आज पूरी रात रुकेंगे
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठीं विनेश फोगाट ने कहा है कि मेरी तबियत ठीक नहीं है. महिला कांस्टेबल ने थक्का मुक्की की. खाना भी नहीं आने दे रहे हैं. हम आज पूरी रात रुके हैं. हमने जो एफआईआर दर्ज करने को बोला है, वो क्यों नहीं कर रहे हो. हम न्याय के लिए लड़ेंगे. दिल्ली पुलिस से परमिशन मांगी पर नहीं दी. बजरंग पुनिया ने कहा कि हम यहां से नही हटेंगे.
-
कल खजुराहो जाएंगे पीएम मोदी, 6 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के खजुराहो में आने से पहले 6 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कल प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो होते हुए रीवा में कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियो का कोरोना टेस्ट हुआ था. 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
-
बीजेपी की आदत 40% कमीशन की है, उनकी 40 सीटें आएंगी: राहुल गांधी
कर्नाटक के विजयपुरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब जब कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, ये (भाजपा) उस सरकार को नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि इसमें 150 सीटें आएंगी. भाजपा की 40% कमीशन की जो आदत है, उनकी 40 सीटें आने वाली है.
-
कर्नाटक का माहौल संकेत दे रहा कांग्रेस बनाएगी सरकार: अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कर्नाटक का माहौल संकेत दे रहा है कि कांग्रेस वहां सरकार बनाएगी. वर्तमान सरकार के तहत बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. वे हिंसा की स्थिति को नहीं संभाल सकते. ये सब धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
-
महाराष्ट्र: कोरोना के 545 नए मरीज, 2 की मौत, एक्टिव केस 6055 हुए
महाराष्ट्र में कोविड 19 के आज 545 नए मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव केस 6055 हैं. सबसे अधिक मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं. मुंबई में कोविड मरीजों का आंकड़ा 1336 है.
-
लखनऊ: पूर्व सपा नेता अर्चना वर्मा बीजेपी में शामिल
समाजवादी पार्टी की पूर्व नेता अर्चना वर्मा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं.
-
पवन राणा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन बने
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पवन राणा को दिल्ली प्रदेश भाजपा का प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया गया.
-
15-20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे सरकार: संजय राउत
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि 'शिंदे-फडणवीस' सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है, सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है. मैंने पहले ही कहा था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले में देरी के कारण इस सरकार की लाइफलाइन बढ़ गई. ये सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी.
-
हिमाचल प्रदेश: राजीव बिंदल को बनाया गया बीजेपी अध्यक्ष
राजीव बिंदल को हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. 2 दिन पहले ही हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा दिया था.
-
परिवर्तन लाने वाले इनोवेशन के कारण पुरानी नौकरियां खत्म हो रहीं: धर्मेंद्र प्रधान
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि व्यापक परिवर्तन लाने वाले इनोवेशन के कारण पुरानी नौकरियां खत्म हो रही हैं. नई नौकरियों के लिए कार्यबल का निरंतर कौशल बढ़ाने की जरूरत है.
-
हमें अभी तक न्याय नहीं मिला, जल्द दर्ज हो FIR, धरने पर बैठे पहलवान
भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा कि हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है. कमेटी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया. मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज हो. शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
-
असम: अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल लाया गया
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को आज सुबह पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया गया. उसे अब असम की डिब्रूगढ़ जेल लाया गया है.
-
देश में अडानी, मोदी जी के खिलाफ बोलेंगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी: CM भूपेश बघेल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बंगला खाली कराने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में अगर आप अडानी और मोदी जी के खिलाफ बोलेंगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी. उनकी(राहुल गांधी) की सदस्यता रद्द कराकर बंगला खाली कराई गई, इससे स्पष्ट है कि जो भी खिलाफ बोलेगा उनपर कार्रवाई होगी. ये कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी कई घटनाएं हुई हैं.
-
पंजाब पुलिस अमृतपाल को लेकर डिब्रूगढ़ पहुंची, जेल में किया जाएगा शिफ्ट
पंजाब पुलिस अमृतपाल को लेकर डिब्रूगढ़ पहुंच गई है. उसे यहां की जेल में रखा जाएगा. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा है कि आज अमृतपाल सिंह 35 दिन बाद गिरफ्तार किया गाय. जो लोग देश की अमन-शांति, कानून को तोड़ने की कोशिश करेंगे सिर्फ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
-
पूरी रात नही सोया, हर 15 मिनट में ली जानकारी- भगवंत मान
भगवंत मान ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन को लेकर उनके पास रात में ही खबर आ गई थी. हर आधे घंटे में ऑपरेशन की जानकारी ली. हम 18 मार्च से अमृतपाल को ढूंढ रहे थे.
-
हमने अमृतपाल पर एक्शन लिया, पुलिस ने संयम से काम लिया- सीएम भगवंत मान
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा. कुछ लोग शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने काफी संयम से काम लिया. आज अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया. हम एजेंडा पॉलिटिक्स नहीं करते.
-
पीएम मोदी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान जेवियर के तौर पर हुई है जिसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.
-
अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद फिरोजपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला
पंजाब के फिरोजपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. मोगा में आज अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई है. उसके बाद ही नाके लगाए गए हैं और फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था ठीक बनी रहे.
-
भगौड़ा आखिर कितने दिन भागेगा, कानून के हाथ लंबे होते हैं- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, भगौड़ा आखिर कितने दिन भागेगा, कानून के हाथ लंबे होते है. दहशत फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.लम्बा समय लगा पंजाब को, थोड़ा जल्दी होता तो अच्छा था.
-
एचडी कुमारस्वामी अस्पताल में भर्ती
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें बुखार की वजह से भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है.
-
रणदीप सूरजेवाला ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद रणदीप सूरजेवाला ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- वह (असम CM) कभी पवन खेड़ा, कभी श्रीनिवास बी. वी और कभी किसी और को गिरफ़्तार करना चाहते हैं.वे ऐसा इसलिए कर रहे क्योंकि कभी एक बार PM मोदी उनको शरदा मामला में गिरफ़्तार करना चाह रहे थे और इसलिए वे भाजपा में शामिल हो गए. उनकी बातों पर ज़्यादा ध्यान न दीजिए.
-
तरनतारन में मिले दो तमंचे और हैंड ग्रेनेड
पंजाब से एक और बड़ी खबर सामने आई है. तरनतारन जिले के थाना हरिके पतन से 50 फीट की दूरी पर हथगोले मिले हैं. थाना हरिके पतन से महज 50 फीट की दूरी पर दो तमंचे और हैंड ग्रेनेड मिलने से पूरे इलाके में सनसनी है. बम निरोधक दस्ता भी हरिके पतन पहुंच गया. थाना हरिके पतन से कुछ दूरी पर स्थित कमरों में दो हथगोले और एक बंदूक की टूटी बट के साथ दो खाली कारतूस भी हैं. ये बम किसके हैं और कब यहां रखे गए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
-
NSA के तहत अमृतपाल की हुई गिरफ्तारी, नाकेबंदी के बाद पकड़ा- पुलिस
पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि अमृतपाल को सुबह 6 बजे पकड़ा है. उसके ऊपर NSA के तहत कार्रवाई की गई है. नाकेबंदी कर पकड़ा गया है.
-
अमृतपाल को बठिंडा से किया गया एयरलिफ्ट, पंजाब पुलिस की टीम भी साथ
अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेजा रहा रहा है. बठिंडा से उसे एयरलिफ्ट किया गया है. इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस की टीम को एयरलिफ्ट के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करने से मना किया है.
-
देश में कोरोना के मिले 10112 नए मामले, एक्टिव केस 67806 पहुंचे
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10112 नए मामले सामने आए है. इस दौरान 9,833 लोग ठीक हुए है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 67,806 है.
-
अमृतपाल सिंह को शिफ्ट करने से पहले डिब्रूगढ़ जेल में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ लाने के पहले डिब्रूगढ़ जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच अमृतपाल सिंह के परिवार को गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है. किरणदीप कौर को एक बार फिर से पंजाब छोड़ने से पहले पंजाब पुलिस को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.
-
अमृतपाल सिंह को बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन से डिब्रूगढ़ जेल के लिए किया जाएगा एयरलिफ्ट
अमृतपाल मामले में पंजाब पुलिस जल्द से जल्द अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल भेजना चाहती है. केंद्र सरकार ने बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन से एक स्पेशल चॉपर मुहैया करवाया है. अब से कुछ घंटो में अमृतपाल को एयरलिफ्ट किया जाएगा.
-
अमृतपाल सिंह को बठिंडा लेकर पहुंची पुलिस, लोगों से कहा- शांति बनाएं रखें
पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को लेकर बठिंडा पहुंच गई है. इस बीच पुलिस लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. साथ ही साथ कहा है कि फेक न्यूज न फैलाएं.
-
महाराष्ट्रः पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर ट्रक से टकराई बस, 4 लोगों की मौत- 22 घायल
महाराष्ट्र के पुणे शहर के नरहे इलाके के पास आज तड़के करीब 3 बजे पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक ट्रक और एक निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
-
बब्बर खालसा के आतंकी ने करवाई थी सरेंडर की तैयारी
जानकारी सामने आई है कि मोगा में सरेंडर करने से पहले अमृतपाल सिंह ने गुरुद्वारे में सभा को संबोधित किया था. वो प्रवचन देकर सरेंडर करना चाहता था. बब्बर खालसा के आतंकी ने सरेंडर की तैयारी करवाई थी.
-
अमृतसर ले जाया गया अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार किए जाने के बाद अमृतसर ले जाया गया है. उसे असम के डिब्रूगढ़ जेल शिफ्ट किया जाएगा.
-
राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा आज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह एक रोड शो भी करेंगे और बसवा जयंती समारोह में शामिल होंगे.
Published On - Apr 23,2023 7:28 AM