त्रिपुरा में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत… रिजल्ट से पहले बिप्लब देब का बड़ा दावा

त्रिपुरा में BJP को मिलेगा पूर्ण बहुमत… रिजल्ट से पहले बिप्लब देब का बड़ा दावा

बिप्लब देब ने कहा कि त्रिपुरा में इस बार पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. इस बार बीजेपी 60 में से 40 सीट जीतेगी. बता दें कि त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को 84.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता बिप्लब देब ने शुक्रवार को दावा किया कि त्रिपुरा में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग पुरुषों से अधिक किया है. गोमती जिले के त्रिपुरेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए अच्छा काम किया है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि नए मतदाताओं और महिला मतदाताओं ने चुनाव में भाजपा का समर्थन किया है. इसलिए, भाजपा पूर्ण बहुमत का इंतजार कर रही है.’राज्यसभा सांसद देब ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को भाजपा सरकार के दौरान गति मिली है.

यह भी पढ़ें-बोम्मई बोल रहे सफेद झूठ, BJP के भ्रष्टाचार को छिपा रहे- सिद्धरमैया का बड़ा आरोप

BJP 60 में से 40 सीटें जीतेंगी

उन्होंने कहा, ‘लगभग 4.20 लाख महिलाएं एसएचजी से जुड़ी हैं.’ त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को 84.14 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव संपन्न होने के बाद भी राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने विश्वास जताया था कि भाजपा राज्य की 60 में से 40 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा था, त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर जनादेश देने की परंपरा रही है. भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 2018 के चुनावों में 44 सीटें जीती थीं जबकि वाम मोर्चा ने 2002 में 40 से अधिक सीटें जीती थीं.

यह भी पढ़ें-भारत ने बताया रूस के खिलाफ क्यों नहीं किया वोट, UN पर उठाए सवाल

55 सीटों पर लड़ा था चुनाव

त्रिपुरा में बीजेपी ने 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था और उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. सीट पर दोनों पार्टियों के बीच दोस्ताना मुकाबला रहा. वहीं वाम मोर्चा 47 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 28 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. इसके अलावा 58 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में थे. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी. (भाषा से इनपुट के साथ)